ETV Bharat / state

निकाय चुनाव से पहले बीएल संतोष ने पार्टी कार्यकर्ताओं में भरा जोश, दिए जीत के टिप्स - NIKAY CHUNAV IN UTTARAKHAND

बीजेपी ने निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री संगठन ने निकाय चुनाव को लेकर नेताओं से चर्चा की.

BJP National General Secretary Organization held meeting regarding local body election
निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 7, 2024, 7:19 AM IST

Updated : Dec 7, 2024, 7:27 AM IST

देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे. उन्होंने लोकसभा व चुनाव केदारनाथ उप चुनाव में मिली शानदार जीत के लिए कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई और जीत के सिलसिले को आगे जारी रखने का मूल मंत्र दिया.

केदारनाथ उपचुनाव जीत के लिए दी बधाई: पार्टी प्रदेश मुख्यालय में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष निकाय चुनाव से संबंधित पार्टी पदाधिकारी और प्रदेश टोली बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बैठक में सहभागी सभी पदाधिकारियों से पूर्णतया गंभीरता, सामंजस्यता, लगन और मेहनत से चुनाव को लेने का आह्वान किया. कहा कि भाजपा सिर्फ जीत के लिए नहीं बल्कि जनता को सुशासन देने के लक्ष्य के साथ चुनाव लड़ती है.देश भर में आ रहे चुनाव परिणाम बताते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. उत्तराखंड में भी हमने लोकसभा, विधानसभा के चुनाव में शानदार जीत अर्जित की है.

पीएम मोदी की जमकर की तारीफ: वहीं अब हमें केदारनाथ उप चुनाव के नतीजों के बाद ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है और निगमों, नगर पालिका और नगर पंचायतों में रिकॉर्ड जीत प्राप्त करनी है. कहा कि हमने विपक्ष नहीं बल्कि, स्वयं के पुराने आंकड़ों को चुनौती मानकर सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना है. बैठक में शामिल प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि सभी के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के सामर्थ्य से हमें केदारनाथ की जीत का क्रम जारी रखना है. हमारे पास पीएम मोदी जैसा नेतृत्व देश में है, जिसकी दुनिया मुरीद है. वहीं सीएम धामी प्रदेशवासियों के प्रत्येक संकट की घड़ी में साथ दिखाई देते हैं.

नेताओं को जीत के दिए टिप्स: आम लोगों के सुख दुःख में सबसे पहले पहुंचने वालों में हैं. जीत हमारी निश्चित है, हमें सिर्फ तय रणनीति और पूर्ण सामर्थ्य से जनता के पास सरकार के कामकाज और संगठन की सक्रियता को पहुंचाना है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपने संबोधन में कहा, लोकसभा या विधानसभा चुनाव में जिस तरह बूथ मैनेजमेंट को हम अपनाते हैं, वही हमें पहले से अधिक अच्छा करना है. समय आने पर चुनाव की घोषणा भी होगी और तब उम्मीदवारों के चयन को भी अंतिम रूप दे दिया जाएगा. वहीं मतदाता सूचियों का निरीक्षण करना होगा, अक्सर देखा गया है कि किसी मतदाता का नाम सूची से कट गया है या गलत जुड़ा हुआ है या स्थानांतरित होना है, सभी समस्याओं का निराकरण हमें तय प्रक्रिया से करने में सहयोग करना है.

बैठक में ये रहे शामिल: बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री संगठन ने निकाय चुनाव को लेकर रणनीतिक तैयारी की जानकारी लेते हुए आवश्यक मार्गदर्शन किया है. उन्होंने मतदाता सूची, बूथ मैनेजमेंट, चुनाव प्रचार और चुनावी मुद्दों को लेकर जिन बातों का ध्यान रखना है, विस्तार से प्रकाश डाला. जिसके तहत पहली बैठक जिला प्रभारी सह प्रभारी और निगम चुनाव प्रभारी की हुई. जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, राजेंद्र बिष्ट, खिलेंद्र चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, ज्योति प्रसाद गैरोला, आदित्य चौहान शामिल रहे.
पढे़ं- उत्तराखंड में कभी भी बज सकता है निकाय चुनाव का बिगुल, ओबीसी आरक्षण अध्यादेश पर मंजूरी का इंतजार

देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे. उन्होंने लोकसभा व चुनाव केदारनाथ उप चुनाव में मिली शानदार जीत के लिए कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई और जीत के सिलसिले को आगे जारी रखने का मूल मंत्र दिया.

केदारनाथ उपचुनाव जीत के लिए दी बधाई: पार्टी प्रदेश मुख्यालय में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष निकाय चुनाव से संबंधित पार्टी पदाधिकारी और प्रदेश टोली बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बैठक में सहभागी सभी पदाधिकारियों से पूर्णतया गंभीरता, सामंजस्यता, लगन और मेहनत से चुनाव को लेने का आह्वान किया. कहा कि भाजपा सिर्फ जीत के लिए नहीं बल्कि जनता को सुशासन देने के लक्ष्य के साथ चुनाव लड़ती है.देश भर में आ रहे चुनाव परिणाम बताते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. उत्तराखंड में भी हमने लोकसभा, विधानसभा के चुनाव में शानदार जीत अर्जित की है.

पीएम मोदी की जमकर की तारीफ: वहीं अब हमें केदारनाथ उप चुनाव के नतीजों के बाद ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है और निगमों, नगर पालिका और नगर पंचायतों में रिकॉर्ड जीत प्राप्त करनी है. कहा कि हमने विपक्ष नहीं बल्कि, स्वयं के पुराने आंकड़ों को चुनौती मानकर सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना है. बैठक में शामिल प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि सभी के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के सामर्थ्य से हमें केदारनाथ की जीत का क्रम जारी रखना है. हमारे पास पीएम मोदी जैसा नेतृत्व देश में है, जिसकी दुनिया मुरीद है. वहीं सीएम धामी प्रदेशवासियों के प्रत्येक संकट की घड़ी में साथ दिखाई देते हैं.

नेताओं को जीत के दिए टिप्स: आम लोगों के सुख दुःख में सबसे पहले पहुंचने वालों में हैं. जीत हमारी निश्चित है, हमें सिर्फ तय रणनीति और पूर्ण सामर्थ्य से जनता के पास सरकार के कामकाज और संगठन की सक्रियता को पहुंचाना है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपने संबोधन में कहा, लोकसभा या विधानसभा चुनाव में जिस तरह बूथ मैनेजमेंट को हम अपनाते हैं, वही हमें पहले से अधिक अच्छा करना है. समय आने पर चुनाव की घोषणा भी होगी और तब उम्मीदवारों के चयन को भी अंतिम रूप दे दिया जाएगा. वहीं मतदाता सूचियों का निरीक्षण करना होगा, अक्सर देखा गया है कि किसी मतदाता का नाम सूची से कट गया है या गलत जुड़ा हुआ है या स्थानांतरित होना है, सभी समस्याओं का निराकरण हमें तय प्रक्रिया से करने में सहयोग करना है.

बैठक में ये रहे शामिल: बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री संगठन ने निकाय चुनाव को लेकर रणनीतिक तैयारी की जानकारी लेते हुए आवश्यक मार्गदर्शन किया है. उन्होंने मतदाता सूची, बूथ मैनेजमेंट, चुनाव प्रचार और चुनावी मुद्दों को लेकर जिन बातों का ध्यान रखना है, विस्तार से प्रकाश डाला. जिसके तहत पहली बैठक जिला प्रभारी सह प्रभारी और निगम चुनाव प्रभारी की हुई. जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, राजेंद्र बिष्ट, खिलेंद्र चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, ज्योति प्रसाद गैरोला, आदित्य चौहान शामिल रहे.
पढे़ं- उत्तराखंड में कभी भी बज सकता है निकाय चुनाव का बिगुल, ओबीसी आरक्षण अध्यादेश पर मंजूरी का इंतजार

Last Updated : Dec 7, 2024, 7:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.