ETV Bharat / state

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री की बैठक में छाया चुनाव में कार्यकर्ताओं की नाराजगी का मुद्दा, अब BJP बनाएगी खास रणनीति - BL Santosh in Lucknow - BL SANTOSH IN LUCKNOW

लखनऊ में शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष पहुंचे. यूपी में 10 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं. इसके लिए पार्टी नेताओं ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है.

लखनऊ में  बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष
लखनऊ में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष (फोटो क्रेडिट- भारतीय जनता पार्टी)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 6:38 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 10:44 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की भी मौजूदगी रही. इस बैठक में चर्चा का मुख्य विषय उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं की नाराजगी रहा. माना गया कि बाकी सारे मुद्दे इसके पीछे थे सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय जनता पार्टी को कार्यकर्ताओं की नाराजगी की वजह से हुआ है. कार्यकर्ताओं की नाराजगी कहीं न कहीं टिकट वितरण को लेकर भी थी.

कार्यकर्ताओं की नाराजगी और टिकट वितरण इन दो प्रमुख बिंदुओं पर राष्ट्रीय महामंत्री ने उत्तर प्रदेश के नेताओं के साथ विचार विमर्श किया. माना जा रहा है कि बीएल संतोष की बैठक के बाद आने वाले दिनों में कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर करने के लिए विशेष प्रयास भारतीय जनता पार्टी कर सकती है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) ने बैठक में मौजूद कई लोगों से सवाल जवाब भी किए.

कई नेताओं ने अपने सुझाव भी दिए जिससे भविष्य में भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में मजबूती मिल सके. विधानसभा उपचुनाव भी 10 सीटों पर होना है. लिहाजा, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) ने इसके लिए अभी से मजबूती के साथ जुड़ने के लिए कहा. बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने उम्मीद जाहिर की है कि आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेंगे और पार्टी जीत भी हासिल करेगी.

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन निराशाजनक रहा. पार्टी को जितनी सीटों की उम्मीद थी, उसकी आधी सीटें भी नहीं आ पाईं. हार के कारणों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता अभी तक समीक्षा कर रहे हैं. कई स्तर की समीक्षा में तमाम बातें सामने आई भी हैं.

कहीं प्रत्याशियों का चयन सही नहीं होना, तो कहीं पर विधायकों की नाराजगी पार्टी को भारी पड़ी. अब एक बार फिर यूपी में 10 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं. इसके लिए पार्टी नेताओं ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष लखनऊ पहुंचे हैं.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष का प्रदेश मुख्यालय में स्वागत किया है. बीएल संतोष अगले कुछ दिनों तक लखनऊ में रहकर संगठन की बैठक लेंगे. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव में हुई हार को लेकर बीएल संतोष यहां संगठन की कमियों को परखेंगे. चुनाव के दौरान अब तक हुई समीक्षा रिपोर्ट पर भी मंथन करेंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में संभावित संगठन के बदलाव को लेकर वे स्थितियों का आंकलन करेंगे.

उत्तर प्रदेश में अब तक प्रभारी नहीं घोषित किए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने देश के कई प्रदेशों के लिए प्रदेश प्रभारी घोषित किए हैं. उत्तर प्रदेश उससे अछूता है. माना जा रहा है कि बीएल संतोष की समीक्षा के बाद उत्तर प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी का प्रभारी घोषित किया जाएगा. उसके बाद संगठन के जरूरी बदलाव किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 300 करोड़ की अकूत संपत्ति का मालिक एक इंजीनियर; बिहार में 90 करोड़ का मॉल भी - Agra Engineer Corruption

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की भी मौजूदगी रही. इस बैठक में चर्चा का मुख्य विषय उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं की नाराजगी रहा. माना गया कि बाकी सारे मुद्दे इसके पीछे थे सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय जनता पार्टी को कार्यकर्ताओं की नाराजगी की वजह से हुआ है. कार्यकर्ताओं की नाराजगी कहीं न कहीं टिकट वितरण को लेकर भी थी.

कार्यकर्ताओं की नाराजगी और टिकट वितरण इन दो प्रमुख बिंदुओं पर राष्ट्रीय महामंत्री ने उत्तर प्रदेश के नेताओं के साथ विचार विमर्श किया. माना जा रहा है कि बीएल संतोष की बैठक के बाद आने वाले दिनों में कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर करने के लिए विशेष प्रयास भारतीय जनता पार्टी कर सकती है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) ने बैठक में मौजूद कई लोगों से सवाल जवाब भी किए.

कई नेताओं ने अपने सुझाव भी दिए जिससे भविष्य में भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में मजबूती मिल सके. विधानसभा उपचुनाव भी 10 सीटों पर होना है. लिहाजा, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) ने इसके लिए अभी से मजबूती के साथ जुड़ने के लिए कहा. बैठक में मौजूद सभी नेताओं ने उम्मीद जाहिर की है कि आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेंगे और पार्टी जीत भी हासिल करेगी.

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन निराशाजनक रहा. पार्टी को जितनी सीटों की उम्मीद थी, उसकी आधी सीटें भी नहीं आ पाईं. हार के कारणों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता अभी तक समीक्षा कर रहे हैं. कई स्तर की समीक्षा में तमाम बातें सामने आई भी हैं.

कहीं प्रत्याशियों का चयन सही नहीं होना, तो कहीं पर विधायकों की नाराजगी पार्टी को भारी पड़ी. अब एक बार फिर यूपी में 10 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं. इसके लिए पार्टी नेताओं ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष लखनऊ पहुंचे हैं.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष का प्रदेश मुख्यालय में स्वागत किया है. बीएल संतोष अगले कुछ दिनों तक लखनऊ में रहकर संगठन की बैठक लेंगे. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव में हुई हार को लेकर बीएल संतोष यहां संगठन की कमियों को परखेंगे. चुनाव के दौरान अब तक हुई समीक्षा रिपोर्ट पर भी मंथन करेंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में संभावित संगठन के बदलाव को लेकर वे स्थितियों का आंकलन करेंगे.

उत्तर प्रदेश में अब तक प्रभारी नहीं घोषित किए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने देश के कई प्रदेशों के लिए प्रदेश प्रभारी घोषित किए हैं. उत्तर प्रदेश उससे अछूता है. माना जा रहा है कि बीएल संतोष की समीक्षा के बाद उत्तर प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी का प्रभारी घोषित किया जाएगा. उसके बाद संगठन के जरूरी बदलाव किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 300 करोड़ की अकूत संपत्ति का मालिक एक इंजीनियर; बिहार में 90 करोड़ का मॉल भी - Agra Engineer Corruption

Last Updated : Jul 6, 2024, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.