नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने मयूर विहार फेस वन के चिल्ला गांव स्कूल में बनाए गए बूथ में परिवार के साथ मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी 400 से ज्यादा सीटें हासिल करेगी. नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. अरुण सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गई है.
अब भारत तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ अग्रसर है. भारत की जीडीपी विश्व में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्पों को पूरा करने के लिए देश के लोग मतदान कर रहे हैं. लोग चाहते हैं कि मोदी जी का नेतृत्व मिले. देश का मान सम्मान, गरीबों और किसानों का कल्याण हो इसके लिए मतदान हो रहा है.
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ किया मतदान, कांग्रेस को दिया वोट
दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को लेकर अरुण सिंह ने कहा विपक्ष कहीं दिख नहीं रहा है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. वह सिर्फ नकारात्मक राजनीति कर रहा है. संविधान बदलने के आरोपों पर अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा ने न पहले संविधान बदला है और न बदलेगी. कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है. लोग अब कांग्रेस की बातों से गुमराह होने वाले नहीं हैं. अरुण सिंह ने कहा कि हम धर्म की राजनीति नहीं कर रहे हैं. हम विकास की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि 4 जून को आने वाले नतीजे में भारतीय जनता पार्टी 400 से ज्यादा सीट जीतेगी.
देवेंद्र यादव ने परिवार के साथ डाला वोट
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने समयपुर में अपने परिवार के साथ मतदान का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में सभी सात सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत हो रही है. इस दौरान उन्होंने हर किसी को लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की, और कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचें. आपको बता दें कि आज दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों के लिए मतदान चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी, वोट डालने पहुंचे वोटर्स किन मुद्दों पर चुनेंगे सरकार जानिए