ETV Bharat / state

पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के नई पार्टी बनाने के सवाल पर सांसद संघमित्रा बोलीं- तंग आ चुकी हूं, मैं BJP कार्यकर्ता

बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य (BJP MP Sanghamitra Maurya) आज एक कार्यक्रम में शामिल होने बदायूं पहुंचीं. इस दौरान मीडिया ने उनसे पिता स्वामी प्रसाद मौर्य की नई पार्टी के बारे में पूछा तो वह भड़क गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 5:30 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 6:35 PM IST

पिता की पार्टी के सवाल पर भड़कीं सांसद संघमित्रा मौर्य

बदायूं: बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने सोमवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने बदायूं पहुंची. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. वहीं, जब उनसे पिता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा नई पार्टी के गठन को लेकर सवाल पूछा तो वह बौखला गईं. उन्होंने कहा कि पिता और पुत्री के सवाल से उठकर सवाल पूछिए. यह सवाल दो ढाई साल से सुन सुनकर मैं परेशान हो चुकी हूं.

दरअसल, बदायूं में आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कई जगह कार्यक्रम थे. उससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेलवे स्टेशन, फ्लाईओवर और अंडरपास का वर्चुअली उद्घाटन किया जाना था. पुलिस ऑफिस के पास बने अंडरपास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें बीजेपी सांसद डॉक्टर संघमित्रा मौर्य भी उपस्थित थीं.

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी जी के नेतृत्व में लगभग 554 अमृत भारत रेलवे स्टेशन व 1500 से ज्यादा ओवरब्रिज, अंडरपास का शिलान्यास एवं उद्घाटन हुआ है. इसमें बदायूं में भी लगभग 11 अंडरपास और ओवरब्रिज का उद्घाटन हुआ है. अमृत भारत रेलवे स्टेशनों में जिन स्टेशनों का निर्माण होना है, उसमें बदायूं का रेलवे स्टेशन भी है.

इस अवसर पर सांसद संघमित्रा मौर्य से मीडिया ने उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा बनाई गई नई पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के बारे में पूछी तो वह नाराज हो गईं. उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि अब आपको पिता और पुत्री से उठकर अगले सवाल पर भी आना चाहिए. यह सवाल पिछले दो ढाई साल से सुन-सुनकर मैं परेशान हो चुकी हूं. उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता हैं और भारतीय जनता पार्टी के लिए ही कार्य कर रही हैं. कार्य जिस चीज का हो उसी पर सवाल होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: सांसद संघमित्रा ने सपा पर कसा तंज, कहा-बदायूं से मैदान छोड़ कर भागे भतीजे, अब चाचा की बारी

यह भी पढ़ें: अधर में भाजपा के इन नेताओं का लोकसभा चुनाव 2024 का टिकट, रिश्तो की डोर टूटेगी या राजनीति की गांठ

पिता की पार्टी के सवाल पर भड़कीं सांसद संघमित्रा मौर्य

बदायूं: बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य ने सोमवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने बदायूं पहुंची. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की. वहीं, जब उनसे पिता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा नई पार्टी के गठन को लेकर सवाल पूछा तो वह बौखला गईं. उन्होंने कहा कि पिता और पुत्री के सवाल से उठकर सवाल पूछिए. यह सवाल दो ढाई साल से सुन सुनकर मैं परेशान हो चुकी हूं.

दरअसल, बदायूं में आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कई जगह कार्यक्रम थे. उससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेलवे स्टेशन, फ्लाईओवर और अंडरपास का वर्चुअली उद्घाटन किया जाना था. पुलिस ऑफिस के पास बने अंडरपास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें बीजेपी सांसद डॉक्टर संघमित्रा मौर्य भी उपस्थित थीं.

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी जी के नेतृत्व में लगभग 554 अमृत भारत रेलवे स्टेशन व 1500 से ज्यादा ओवरब्रिज, अंडरपास का शिलान्यास एवं उद्घाटन हुआ है. इसमें बदायूं में भी लगभग 11 अंडरपास और ओवरब्रिज का उद्घाटन हुआ है. अमृत भारत रेलवे स्टेशनों में जिन स्टेशनों का निर्माण होना है, उसमें बदायूं का रेलवे स्टेशन भी है.

इस अवसर पर सांसद संघमित्रा मौर्य से मीडिया ने उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा बनाई गई नई पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के बारे में पूछी तो वह नाराज हो गईं. उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि अब आपको पिता और पुत्री से उठकर अगले सवाल पर भी आना चाहिए. यह सवाल पिछले दो ढाई साल से सुन-सुनकर मैं परेशान हो चुकी हूं. उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता हैं और भारतीय जनता पार्टी के लिए ही कार्य कर रही हैं. कार्य जिस चीज का हो उसी पर सवाल होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: सांसद संघमित्रा ने सपा पर कसा तंज, कहा-बदायूं से मैदान छोड़ कर भागे भतीजे, अब चाचा की बारी

यह भी पढ़ें: अधर में भाजपा के इन नेताओं का लोकसभा चुनाव 2024 का टिकट, रिश्तो की डोर टूटेगी या राजनीति की गांठ

Last Updated : Feb 26, 2024, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.