फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद जिले से निकल रहे इटावा पीलीभीत हाईवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है. बारिश होने की वजह से कई जगह हाईवे की सड़क धंस गई है और गड्ढे हो गए हैं. जिससे हाईवे से गुजरने वाले छोटे बड़े वाहन चालकों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिससे घटिया निर्माण के आरोप लग रहे हैं. भाजपा सांसद ने ही हाईवे के फुटपाथ निर्माण में घटिया सीमेंटेड ईंट आदि लगाने का आरोप लगाया है. जिसके संबंध में सांसद ने केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री को पत्र लिखकर निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
सांसद मुकेश राजपूत ने पत्र में कहा है कि फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र से गुजरने वाले एकमात्र राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या NH 730C का निर्माण कार्य हो रहा है. जिसमें अधिकारियों व ठेकेदारों की मिलीभगत से मानकविहीन निर्माण होने से सरकार की बदनामी हो रही है. सड़क के किनारे बन रहे नाले अभी से टूटने लगे हैं. सड़क निर्माण की गुणवत्ता मानकविहीन है. सड़क निर्माण के ड्रेन पाइप ऊंचे होने के कारण बारिश का पानी नाले में न जाकर सड़क पर भर रहा है. जिसके चलते सड़क किनारे बन रहा नाल जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है.
सांसद मुकेश राजपूत ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रहीं थी. जिसके संबंध में सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदारों व जिले के आलाधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन कार्य में सुधार नहीं हुआ और जो अधिकारी हैं, वह कहीं न कहीं ठेकेदारों के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं. घटिया निर्माण कार्य को बढ़ावा दे रहे हैं. जिसके संबंध में केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री को पत्र लिखकर निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सांसद ने कहा कि बेवर से लेकर पीलीभीत तक हो रहे हाईवे का निर्माण बेहद घटिया तरीके से किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : बदायूं में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, 4 घायल
यह भी पढ़ें : बदायूं : मुरादाबाद-फर्रूखाबाद राजमार्ग पर बस खाई में पलटने से 2 की मौत, 30 घायल