दुमकाः गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने दुमका में बाबा बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इस अवसर पर सांसद की पत्नी अन्नूकांत दुबे भी उनके साथ मौजूद रहीं. बासुकीनाथ मंदिर के पंडा पुरोहितों ने उन्हें विधि विधान पूर्वक पूजा आरती कराया. पूजा कर सांसद ने चुनाव में पार्टी और अपनी जीत की कामना भगवान शिव से की.
शुक्रवार को भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने अपनी धर्मपत्नी अन्नूकांत दुबे व अपने सहयोगियों के साथ बाबा बासुकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. यहां उनके तीर्थ पुरोहित पंडित मणिकांत झा मन्नो बाबा, संजय झा, मुकेश झा, रूपेश झा लाली, मनोज मिश्रा, अशोक बाबा, उमाकांत झा, एनके पांडेय सहित 11 सदस्यीय पंडितों के दल ने फौजदारी बाबा बासुकीनाथ, माता पार्वती, मां काली, शत्रुसंहारिणी माता बगलामुखी की विधि-विधान से पूजा अर्चना व वैदिक आरती कराई. पूजा अर्चना के बाद सांसद ने प्रदेश की खुशहाली की कामना के साथ-साथ आगामी चुनाव में पार्टी और अपनी जीत की कामना भगवान से की.
मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वहां मौजूद पंडा-पुरोहितों ने उन सभी को आशीर्वाद दिया. इस कार्यक्रम के बाद सांसद निशिकांत दुबे ने बासुकीनाथ में पार्टी के स्थानीय नेता व कार्यकर्ताओं के साथ औपचारिक वार्ता की, उनकी बातें सुनीं और आवश्यक मंत्रणा किया. इस दौरान उन्होंने जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा स्तरीय बैठक करने को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की. इस मौके पर गोड्डा लोकसभा प्रभारी गणेश मिश्रा, सीताराम पाठक, भाजपा दुमका जिला अध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद, शैलेश राव, प्रवीण सिंह, संदीप पांडेय, जितेंद्र झा, उज्ज्वल झा, राजेश गुप्ता, श्रीराम सिंह, गोपाल यादव सहित स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. बता दें कि इस बार भाजपा के द्वारा दोबारा उन्हें गोड्डा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें- सीता सोरेन को भाजपा में लाने के सूत्रधार कौन, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की सीता से रही है राजनीतिक सहानुभूति