ETV Bharat / state

"राहुल गांधी देश के लिए विध्वंसक और कलंक, उनका एजेंडा भारत को नष्ट कर दो" - Kangana Ranaut targets Rahul Gandhi - KANGANA RANAUT TARGETS RAHUL GANDHI

Kangana Ranaut Slams Rahul Gandhi: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद देश की सियासत गरम हो गई है. हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर जहां नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. वहीं, इसको लेकर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. पढ़िए पूरी खबर...

कंगना रनौत का राहुल गांधी पर निशाना
कंगना रनौत का राहुल गांधी पर निशाना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 11:56 AM IST

Updated : Aug 12, 2024, 1:53 PM IST

शिमला: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं, जिसको लेकर हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर राहुल गांधी के खिलाफ पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर कड़े शब्दों में प्रहार किया है. कंगना ने राहुल गांधी को देश के लिए खतरनाक और विध्वंसक आदमी बताया. साथ ही कहा कि उनका एजेंडा है कि अगर वो प्रधानमंत्री नहीं बन पाए तो देश को नष्ट कर दो.

कंगना रनौत ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "राहुल गांधी सबसे खतरनाक आदमी हैं, वे कटु, जहरीले और विध्वंसक हैं. उनका एजेंडा है कि अगर वे प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो इस देश को नष्ट कर दें. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट हमारे शेयर बाजार को लक्षित करती है, जिसका राहुल गांधी कल रात समर्थन कर रहे थे. वह एक बेकार की बात साबित हुई. वे इस देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. आप जीवन भर विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हो जाइए. देख की जनता आपको कभी अपना नेता नहीं बनाएगी. आप एक कलंक हैं".

कंगना रनौत का पोस्ट
कंगना रनौत का पोस्ट (ETV Bharat)

गौरतलब है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद राहुल गांधी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "छोटे खुदरा निवेशकों की संपत्ति की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले प्रतिभूति नियामक सेबी की ईमानदारी को इसके अध्यक्ष के खिलाफ लगे आरोपों से गंभीर रूप से ठेस पहुंची है. देश भर के ईमानदार निवेशकों के पास सरकार से ये महत्वपूर्ण सवाल हैं".

ये भी पढ़ें: शांता कुमार की सहानुभूति मनीष सिसोदिया के साथ, सोशल मीडिया पर लिख डाली मन की बात

शिमला: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए हैं, जिसको लेकर हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर राहुल गांधी के खिलाफ पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर कड़े शब्दों में प्रहार किया है. कंगना ने राहुल गांधी को देश के लिए खतरनाक और विध्वंसक आदमी बताया. साथ ही कहा कि उनका एजेंडा है कि अगर वो प्रधानमंत्री नहीं बन पाए तो देश को नष्ट कर दो.

कंगना रनौत ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "राहुल गांधी सबसे खतरनाक आदमी हैं, वे कटु, जहरीले और विध्वंसक हैं. उनका एजेंडा है कि अगर वे प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो इस देश को नष्ट कर दें. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट हमारे शेयर बाजार को लक्षित करती है, जिसका राहुल गांधी कल रात समर्थन कर रहे थे. वह एक बेकार की बात साबित हुई. वे इस देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. आप जीवन भर विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हो जाइए. देख की जनता आपको कभी अपना नेता नहीं बनाएगी. आप एक कलंक हैं".

कंगना रनौत का पोस्ट
कंगना रनौत का पोस्ट (ETV Bharat)

गौरतलब है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद राहुल गांधी मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "छोटे खुदरा निवेशकों की संपत्ति की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले प्रतिभूति नियामक सेबी की ईमानदारी को इसके अध्यक्ष के खिलाफ लगे आरोपों से गंभीर रूप से ठेस पहुंची है. देश भर के ईमानदार निवेशकों के पास सरकार से ये महत्वपूर्ण सवाल हैं".

ये भी पढ़ें: शांता कुमार की सहानुभूति मनीष सिसोदिया के साथ, सोशल मीडिया पर लिख डाली मन की बात

Last Updated : Aug 12, 2024, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.