ETV Bharat / state

जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से ज्यादा उनकी पत्नी की इनकम, जानें कितने संपत्ति के मालिक हैं बीजेपी सांसद - Janardan Singh Sigriwal Property - JANARDAN SINGH SIGRIWAL PROPERTY

Janardan Singh Sigriwal Property : महाराजगंज संसदीय सीट से एनडीए प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपना नामांकन भर दिया है. हलफनामा में उन्होंने अपनी चल अचल संपत्ति का ब्योरा दिया है. सिग्रीवाल से ज्यादा उनकी पत्नी धनवान है. जानें वर्तमान भाजपा सांसद कितने अमीर हैं.

जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से ज्यादा उनकी पत्नी की इनकम
जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से ज्यादा उनकी पत्नी की इनकम (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 4, 2024, 7:09 PM IST

छपरा: महाराजगंज से वर्तमान भाजपा सांसद और महाराजगंज संसदीय सीट से उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शनिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सिग्रीवाल ने सारण कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर के कार्यालय में पहुंचकर नॉमिनेशन फाइल किया. इस अवसर पर उनकी पत्नी और पुत्र भी साथ में थे.

सिग्रीवाल से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी: नामांकन के समय दिए गए दिए गए शपथ के अनुसार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से ज्यादा धनवान उनकी पत्नी है. वर्तमान में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के पास 2014 मॉडल की एक स्कॉर्पियो कार है जिसकी कीमत 3 लाख 50 रुपए है. वहीं सिग्रीवाल के पास दो गोल्ड रिंग जिसकी कीमत 130000 और उनकी वाइफ के पास 100 ग्राम सोने के जेवरात हैं जिसकी कीमत ₹650000 है.

हथियार का भी शौक: सिग्रीवाल के पास 25000 की चांदी के जेवरात भी हैं और उनके पास एक डबल बैरल गन राइफल भी है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए है. इसके साथ ही सिग्रीवाल पर दो विजिलेंस केस मुजफ्फरपुर में और छपरा मसरख और बनियापुर थाना क्षेत्र में कई केस दर्ज हैं.

केस भी दर्ज: सिग्रीवाल पर 420, 467, 468, 477, 409, 147, 144, 323, 353, 504, 506, 188, 290, 353, 379 और 34 की धारा भी लगी हुई है. इनमें फास्ट डॉक्यूमेंट फैब्रिकेशन चीटिंग वायलेंस का मॉडल कोड कंडक्ट का भी मामला दर्ज है.वहीं उनके पास 0.95 एकड़ जबकि उनकी पत्नी के पास 1.06 एकड़ खेती योग्य भूमि है जिसकी कीमत 30 लाख और 40 लाख़ रुपए है.

म्यूचुअल फंड में भी लगा है लाखों: दो मंजिला आवास जो जलालपुर में है उसकी कीमत 51 लाख रुपए है, जबकि पीएनबी जलालपुर में उनके पास एक लाख 67805 रुपए और पीएनबी जलालपुर में उनकी पत्नी के पास 626838 रुपए हैं. इसके साथ ही एसबीआई में 383200 और बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 90975 रुपए भी हैं. वहीं उन्होंने रुपए का बांड भी खरीदा हुआ है. इसके साथ ही एसबीआई म्यूचुअल फंड में 880921 लाख रुपए भी जमा है.

इसे भी पढ़ें- Patna Lathi Charge: BJP सांसद पर लाठीचार्ज मामले में DGP समेत 7 अफसर तलब, लोकसभा विशेषाधिकार समिति ने भेजा समन

छपरा: महाराजगंज से वर्तमान भाजपा सांसद और महाराजगंज संसदीय सीट से उम्मीदवार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शनिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सिग्रीवाल ने सारण कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर के कार्यालय में पहुंचकर नॉमिनेशन फाइल किया. इस अवसर पर उनकी पत्नी और पुत्र भी साथ में थे.

सिग्रीवाल से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी: नामांकन के समय दिए गए दिए गए शपथ के अनुसार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से ज्यादा धनवान उनकी पत्नी है. वर्तमान में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के पास 2014 मॉडल की एक स्कॉर्पियो कार है जिसकी कीमत 3 लाख 50 रुपए है. वहीं सिग्रीवाल के पास दो गोल्ड रिंग जिसकी कीमत 130000 और उनकी वाइफ के पास 100 ग्राम सोने के जेवरात हैं जिसकी कीमत ₹650000 है.

हथियार का भी शौक: सिग्रीवाल के पास 25000 की चांदी के जेवरात भी हैं और उनके पास एक डबल बैरल गन राइफल भी है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए है. इसके साथ ही सिग्रीवाल पर दो विजिलेंस केस मुजफ्फरपुर में और छपरा मसरख और बनियापुर थाना क्षेत्र में कई केस दर्ज हैं.

केस भी दर्ज: सिग्रीवाल पर 420, 467, 468, 477, 409, 147, 144, 323, 353, 504, 506, 188, 290, 353, 379 और 34 की धारा भी लगी हुई है. इनमें फास्ट डॉक्यूमेंट फैब्रिकेशन चीटिंग वायलेंस का मॉडल कोड कंडक्ट का भी मामला दर्ज है.वहीं उनके पास 0.95 एकड़ जबकि उनकी पत्नी के पास 1.06 एकड़ खेती योग्य भूमि है जिसकी कीमत 30 लाख और 40 लाख़ रुपए है.

म्यूचुअल फंड में भी लगा है लाखों: दो मंजिला आवास जो जलालपुर में है उसकी कीमत 51 लाख रुपए है, जबकि पीएनबी जलालपुर में उनके पास एक लाख 67805 रुपए और पीएनबी जलालपुर में उनकी पत्नी के पास 626838 रुपए हैं. इसके साथ ही एसबीआई में 383200 और बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 90975 रुपए भी हैं. वहीं उन्होंने रुपए का बांड भी खरीदा हुआ है. इसके साथ ही एसबीआई म्यूचुअल फंड में 880921 लाख रुपए भी जमा है.

इसे भी पढ़ें- Patna Lathi Charge: BJP सांसद पर लाठीचार्ज मामले में DGP समेत 7 अफसर तलब, लोकसभा विशेषाधिकार समिति ने भेजा समन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.