ETV Bharat / state

जल मंत्री आतिशी का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल सिर्फ एक छलावा- बासुंरी स्वराज - DELHI WATER CRISIS Bansuri Swaraj

दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने जल मंत्री आतिशी पर हमला करते हुए कहा आतिशी का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल केवल एक छलावा है.

BJP सांसद बासुंरी स्वराज ने आतिशी के अनशन को बताया 'छलावा'
BJP सांसद बासुंरी स्वराज ने आतिशी के अनशन को बताया 'छलावा' (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 21, 2024, 10:32 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौरा जारी है. अब दिल्ली से बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद बासुंरी स्वराज ने जल मंत्री आतिशी को कटघड़े में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को लेकर आतिशी सत्याग्रह पर बैठी हैं. उनका सत्याग्रह एक छलावा है और वो अपनी निष्क्रियता को छुपाने का प्रयास कर रही हैं.

बांसुरी स्वराज ने कहा कि आतिशी एक पूरी तरह असफल जल मंत्री हैं, इस वर्ष फरवरी से ही यह स्पष्ट था कि दिल्ली एक लम्बी गर्मी झेलेगी पर उन्होंने कोई तैयारी नहीं की. उन्होंने कहा कि जिस वक्त गर्मी की जरूरतों के लिए दिल्ली को तैयार करना था उस वक्त वह मुख्यमंत्री केजरीवाल की संभावित गिरफ्तारी पर ब्यानबाज़ी करने में संलग्न थी. बांसुरी स्वराज ने कहा की आज दिल्ली वालों की ओर से 6 सिंपल सवाल जल मंत्री से पूछ रही हूँ. आशा करती हूँ की वह जनता के सवालों का जवाब देंगी.

बांसुरी स्वराज का आतिशी से सवाल:

  1. दिल्ली जल बोर्ड ने इस वर्ष मार्च में समर एक्शन प्लान क्यों नहीं बनाया? मौसम विभाग की तपती गर्मी के बारे में जानकारी के बाद भी पूरी तैयारी क्यों नहीं की?
  2. AAP लगातार हरियाणा से या फिर हिमाचल प्रदेश से अतिरिक्त जल मांगती हैं. वो हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश के बीच पड़ने वाले पंजाब राज्य से जल क्यों नहीं मांगती, जबकि वहां AAP की अपनी सरकार है?
  3. दिल्ली के 3 करोड़ लोग जल समस्या से जूझ रहे हैं पर ना जाने वो कौन सा आंकड़ा है जिसके आधार पर AAP आज भी कहती हैं की दिल्ली के 28 लाख लोग ही जल समस्या से त्रस्त हैं? आतिशी आखिर क्यों 3 करोड़ जल संकट प्रभावित लोगों की संख्या को 28 लाख बताकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही हैं?
  4. दिल्ली में जल संकट का एक बड़ा कारण है वजीराबाद बैराज संयंत्र, सोनिया विहार एवं ओखला जल संयंत्रों में पानी स्टोरेज क्षमता की कमी, वजीराबाद में तो स्टोरेज जल तालाब में 95%तक गाद भरी है. मंत्री बतायें की पिछले दस सालों में इन जल संयंत्रों के स्टोरेज सिस्टम की सफाई एवं उसको बढ़ाने पर क्या काम किया?
  5. आपकी पार्टी के अनेक कार्यकर्ता आज जल टैंकर्स दिल्ली में चलवा रहे हैं. आतिशी बतायें दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने गत सप्ताह विधायक भावना गौड़ के सहयोगियों के अवैध टैंकर्स की पोल खोली थी उन पर जल विभाग ने आज तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?
  6. दिल्ली में वाटर लीकेज एवं चोरी 52% तक शुद्ध जल बर्बाद करते हैं. आतिशी एक सिंगल मामला बतायें जहाँ उन्होंने खुद से वाटर लीकेज एवं चोरी रोकने के लिए योजनाबद्ध काम किया?

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौरा जारी है. अब दिल्ली से बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद बासुंरी स्वराज ने जल मंत्री आतिशी को कटघड़े में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को लेकर आतिशी सत्याग्रह पर बैठी हैं. उनका सत्याग्रह एक छलावा है और वो अपनी निष्क्रियता को छुपाने का प्रयास कर रही हैं.

बांसुरी स्वराज ने कहा कि आतिशी एक पूरी तरह असफल जल मंत्री हैं, इस वर्ष फरवरी से ही यह स्पष्ट था कि दिल्ली एक लम्बी गर्मी झेलेगी पर उन्होंने कोई तैयारी नहीं की. उन्होंने कहा कि जिस वक्त गर्मी की जरूरतों के लिए दिल्ली को तैयार करना था उस वक्त वह मुख्यमंत्री केजरीवाल की संभावित गिरफ्तारी पर ब्यानबाज़ी करने में संलग्न थी. बांसुरी स्वराज ने कहा की आज दिल्ली वालों की ओर से 6 सिंपल सवाल जल मंत्री से पूछ रही हूँ. आशा करती हूँ की वह जनता के सवालों का जवाब देंगी.

बांसुरी स्वराज का आतिशी से सवाल:

  1. दिल्ली जल बोर्ड ने इस वर्ष मार्च में समर एक्शन प्लान क्यों नहीं बनाया? मौसम विभाग की तपती गर्मी के बारे में जानकारी के बाद भी पूरी तैयारी क्यों नहीं की?
  2. AAP लगातार हरियाणा से या फिर हिमाचल प्रदेश से अतिरिक्त जल मांगती हैं. वो हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश के बीच पड़ने वाले पंजाब राज्य से जल क्यों नहीं मांगती, जबकि वहां AAP की अपनी सरकार है?
  3. दिल्ली के 3 करोड़ लोग जल समस्या से जूझ रहे हैं पर ना जाने वो कौन सा आंकड़ा है जिसके आधार पर AAP आज भी कहती हैं की दिल्ली के 28 लाख लोग ही जल समस्या से त्रस्त हैं? आतिशी आखिर क्यों 3 करोड़ जल संकट प्रभावित लोगों की संख्या को 28 लाख बताकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही हैं?
  4. दिल्ली में जल संकट का एक बड़ा कारण है वजीराबाद बैराज संयंत्र, सोनिया विहार एवं ओखला जल संयंत्रों में पानी स्टोरेज क्षमता की कमी, वजीराबाद में तो स्टोरेज जल तालाब में 95%तक गाद भरी है. मंत्री बतायें की पिछले दस सालों में इन जल संयंत्रों के स्टोरेज सिस्टम की सफाई एवं उसको बढ़ाने पर क्या काम किया?
  5. आपकी पार्टी के अनेक कार्यकर्ता आज जल टैंकर्स दिल्ली में चलवा रहे हैं. आतिशी बतायें दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने गत सप्ताह विधायक भावना गौड़ के सहयोगियों के अवैध टैंकर्स की पोल खोली थी उन पर जल विभाग ने आज तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?
  6. दिल्ली में वाटर लीकेज एवं चोरी 52% तक शुद्ध जल बर्बाद करते हैं. आतिशी एक सिंगल मामला बतायें जहाँ उन्होंने खुद से वाटर लीकेज एवं चोरी रोकने के लिए योजनाबद्ध काम किया?

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.