ETV Bharat / state

बल्क ड्रग पार्क निर्माण में देरी को लेकर विपक्ष का सदन से वॉकआउट, CM सुक्खू पर लगाए झूठ बोलने के आरोप

Bjp MLA's walkout from Himachal Assembly: आज बजट सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने सुक्खू सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सदन में हंगामा किया. विपक्ष ने बल्क ड्रग पार्क निर्माण में हो रही देरी को लेकर सुक्खू सरकार को घेरा और सदन से वॉकआउट किया.

Etv Bharat
विपक्ष का सदन से वॉकआउट
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 5:10 PM IST

Updated : Feb 21, 2024, 7:21 PM IST

विपक्ष का सदन से वॉकआउट

शिमला: आज बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. वहीं, सदन के भीतर भी विपक्ष ने अपने तल्ख तेवर दिखाते हुए प्रश्नकाल के दौरान बल्क ड्रग पार्क के निर्माण में हो रही देरी को लेकर सरकार पर हमला बोला. भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने सदन में बल्क ड्रग पार्क के निर्माण को लेकर प्रश्न पूछा था, जिसका संतोषजनक जवाब न मिलने पर विपक्ष ने सदन में हंगामा किया और सदन से वॉकआउट कर दिया.

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "बल्क ड्रग पार्क के निर्माण कार्य को सरकार जानबूझकर लटकाने का काम कर रही है. जबकि पूर्व सरकार की कड़ी मेहनत के बाद प्रदेश को बल्क ड्रग पार्क की सौगात मिली है. प्रॉजेक्ट के निर्माण से प्रदेश की इकोनॉमिक स्थिति में बदलाव होगा और बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा, लेकिन सरकार प्रोजेक्ट के काम को रोकने का प्रयास न कर रही है, जो सहनीय नहीं है."

हालांकि प्रश्न के जवाब में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, "प्रोजेक्ट में पारदर्शिता से काम हो रहा है और भारत सरकार की गाइडलाइन से काम चल रहा है. मुख्यमंत्री ने भी कहा कि प्रोजेक्ट को बंद करने की सरकार की कोई मंशा नहीं है, लेकिन प्रोजेक्ट के काम में समय लगेगा. प्रोजेक्ट को हिमाचल की शर्तों के अनुरूप आगे ले जाया जाएगा. जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन में नारेबाजी की सदन से वॉकआउट कर दिया".

वहीं, जयराम ठाकुर ने कहा, "नौकरियों को लेकर सीएम सुक्खू ने बीते कल सदन में झूठ बोला था, जिसको लेकर आज सदन में कांग्रेस का मेनिफेस्टो रखा गया, जिसमें साफ लिखा गया था कि सरकार बनने पर कांग्रेस पहली ही कैबिनेट मीटिंग में एक लाख सरकारी नौकरी देगी और पांच साल में पांच लाख रोजगार दिए जायेंगे, लेकिन अब मुख्यमंत्री सदन में झूठ बोल रहे हैं कि कांग्रेस ने ऐसा कहीं नहीं बोला है. मेनिफेस्टो अलग है और दस गारंटी अलग है. कांग्रेस ने झूठी गारंटी देकर सत्ता हासिल की और अब झूठ के सहारे सरकार चला रहे हैं, लेकिन जनता अब गुमराह होने वाली नहीं है, विपक्ष जनता की आवाज को बुलंद कर रहा है."

ये भी पढ़ें: फिर दिखी राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा की जुगलबंदी, एक की पोस्ट पर दूसरे का कमेंट, निशाने पर फिर सुक्खू सरकार

विपक्ष का सदन से वॉकआउट

शिमला: आज बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. वहीं, सदन के भीतर भी विपक्ष ने अपने तल्ख तेवर दिखाते हुए प्रश्नकाल के दौरान बल्क ड्रग पार्क के निर्माण में हो रही देरी को लेकर सरकार पर हमला बोला. भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने सदन में बल्क ड्रग पार्क के निर्माण को लेकर प्रश्न पूछा था, जिसका संतोषजनक जवाब न मिलने पर विपक्ष ने सदन में हंगामा किया और सदन से वॉकआउट कर दिया.

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "बल्क ड्रग पार्क के निर्माण कार्य को सरकार जानबूझकर लटकाने का काम कर रही है. जबकि पूर्व सरकार की कड़ी मेहनत के बाद प्रदेश को बल्क ड्रग पार्क की सौगात मिली है. प्रॉजेक्ट के निर्माण से प्रदेश की इकोनॉमिक स्थिति में बदलाव होगा और बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा, लेकिन सरकार प्रोजेक्ट के काम को रोकने का प्रयास न कर रही है, जो सहनीय नहीं है."

हालांकि प्रश्न के जवाब में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, "प्रोजेक्ट में पारदर्शिता से काम हो रहा है और भारत सरकार की गाइडलाइन से काम चल रहा है. मुख्यमंत्री ने भी कहा कि प्रोजेक्ट को बंद करने की सरकार की कोई मंशा नहीं है, लेकिन प्रोजेक्ट के काम में समय लगेगा. प्रोजेक्ट को हिमाचल की शर्तों के अनुरूप आगे ले जाया जाएगा. जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन में नारेबाजी की सदन से वॉकआउट कर दिया".

वहीं, जयराम ठाकुर ने कहा, "नौकरियों को लेकर सीएम सुक्खू ने बीते कल सदन में झूठ बोला था, जिसको लेकर आज सदन में कांग्रेस का मेनिफेस्टो रखा गया, जिसमें साफ लिखा गया था कि सरकार बनने पर कांग्रेस पहली ही कैबिनेट मीटिंग में एक लाख सरकारी नौकरी देगी और पांच साल में पांच लाख रोजगार दिए जायेंगे, लेकिन अब मुख्यमंत्री सदन में झूठ बोल रहे हैं कि कांग्रेस ने ऐसा कहीं नहीं बोला है. मेनिफेस्टो अलग है और दस गारंटी अलग है. कांग्रेस ने झूठी गारंटी देकर सत्ता हासिल की और अब झूठ के सहारे सरकार चला रहे हैं, लेकिन जनता अब गुमराह होने वाली नहीं है, विपक्ष जनता की आवाज को बुलंद कर रहा है."

ये भी पढ़ें: फिर दिखी राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा की जुगलबंदी, एक की पोस्ट पर दूसरे का कमेंट, निशाने पर फिर सुक्खू सरकार

Last Updated : Feb 21, 2024, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.