ETV Bharat / state

उद्योग पलायन को लेकर BJP ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना, दिया 'कांग्रेस हटाओ-उद्योग बचाओ' का नारा - BJP Protest on Congress Guarantees

BJP MLAs Protest in Shimla: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बाहर आज बजट सत्र के 9वें भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. भाजपा ने सरकार पर प्रदेश से उद्योगों के पलायन करवाने का आरोप लगाया. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों के चलते इंडस्ट्री हिमाचल प्रदेश से जा रही है.

BJP MLAs Protest in Shimla
शिमला में भाजपा का विरोध प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 1:11 PM IST

Updated : Feb 22, 2024, 1:37 PM IST

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

शिमला: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के 9वें दिन भी विपक्ष का सरकार के खिलाफ कड़ा रुख जारी रहा. बीते दिन जहा गारंटियों को लेकर विपक्ष ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं, वीरवार को विपक्ष के विधायकों ने उद्योगों के हिमाचल से पलायन को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. विपक्ष के विधायक हाथों में पोस्टर लेकर विधानसभा पहुंचे. इस दौरान विपक्ष ने सुखविंदर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. विपक्ष के विधायकों ने सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश से उद्योगों के पलायन का आरोप लगाया. इस दौरान विपक्ष ने "कांग्रेस हटाओ - उद्योग बचाओ" का नारा दिया.

नेता प्रतिपक्ष का सीएम पर आरोप

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश से उद्योग पलायन कर रहे हैं. सरकार की नीतियों के चलते इंडस्ट्री हिमाचल प्रदेश से जा रही है. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने बीते कल सदन के अंदर उद्योगों को लेकर हुई तनातनी का जिक्र भी किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सदन में उद्योगों के विकास का श्रेय कांग्रेस के विधायक और उनके पिता को दे रहे हैं. जबकि हिमाचल प्रदेश में उद्योगों के विकास का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को जाता है.

BJP MLAs Protest in Shimla
भाजपा विधायकों का प्रदर्शन

'अपने लोगों को श्रेय देने में लगी सरकार'

जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के औद्योगिक पैकेज की बदौलत आज BBN एशिया के सबसे बड़े फार्मा हब के तौर पर विकसित हुआ है. वहीं, इसे आगे विकसित करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. मगर सुखविंदर सरकार उन्हें श्रेय देने की बजाय अपने लोगों को श्रेय देने में लगी है. जयराम ठाकुर ने कहा कि बद्दी नालागढ़ में जिस तरह से राजनीतिक हस्तक्षेप की चर्चाएं हो रही है, उसका गलत संदेश जा रहा है. मुख्यमंत्री को इस मामले में तुरंत संज्ञान देना चाहिए.

सीएम के दुबई दौरे पर उठाए सवाल

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दुबई दौरे को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री इन्वेस्टर मीट के लिए दुबई गए, लेकिन इसका कोई ब्यौरा सरकार ने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके एक निजी कार्यक्रम में जाने की भी खबरें हैं. उन्होंने कहा कि वह भी दुबई गए थे, लेकिन पूरा दौरा रिकॉर्ड का हिस्सा है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार के उद्योगों को लेकर रवैये को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

ये भी पढे़ं: विधानसभा में बल्क ड्रग और मेडिकल डिवाइस पार्क पर हंगामा, सीएम बोले, अपनी शर्तों पर काम करेगी सरकार

ये भी पढ़ें: विधानसभा के बाहर BJP का प्रदर्शन, पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, पूछा 'सुक्खू भाई...10 गारंटियां कीथी पाई'

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

शिमला: हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के 9वें दिन भी विपक्ष का सरकार के खिलाफ कड़ा रुख जारी रहा. बीते दिन जहा गारंटियों को लेकर विपक्ष ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं, वीरवार को विपक्ष के विधायकों ने उद्योगों के हिमाचल से पलायन को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. विपक्ष के विधायक हाथों में पोस्टर लेकर विधानसभा पहुंचे. इस दौरान विपक्ष ने सुखविंदर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. विपक्ष के विधायकों ने सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश से उद्योगों के पलायन का आरोप लगाया. इस दौरान विपक्ष ने "कांग्रेस हटाओ - उद्योग बचाओ" का नारा दिया.

नेता प्रतिपक्ष का सीएम पर आरोप

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश से उद्योग पलायन कर रहे हैं. सरकार की नीतियों के चलते इंडस्ट्री हिमाचल प्रदेश से जा रही है. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने बीते कल सदन के अंदर उद्योगों को लेकर हुई तनातनी का जिक्र भी किया. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सदन में उद्योगों के विकास का श्रेय कांग्रेस के विधायक और उनके पिता को दे रहे हैं. जबकि हिमाचल प्रदेश में उद्योगों के विकास का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को जाता है.

BJP MLAs Protest in Shimla
भाजपा विधायकों का प्रदर्शन

'अपने लोगों को श्रेय देने में लगी सरकार'

जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के औद्योगिक पैकेज की बदौलत आज BBN एशिया के सबसे बड़े फार्मा हब के तौर पर विकसित हुआ है. वहीं, इसे आगे विकसित करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. मगर सुखविंदर सरकार उन्हें श्रेय देने की बजाय अपने लोगों को श्रेय देने में लगी है. जयराम ठाकुर ने कहा कि बद्दी नालागढ़ में जिस तरह से राजनीतिक हस्तक्षेप की चर्चाएं हो रही है, उसका गलत संदेश जा रहा है. मुख्यमंत्री को इस मामले में तुरंत संज्ञान देना चाहिए.

सीएम के दुबई दौरे पर उठाए सवाल

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दुबई दौरे को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री इन्वेस्टर मीट के लिए दुबई गए, लेकिन इसका कोई ब्यौरा सरकार ने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके एक निजी कार्यक्रम में जाने की भी खबरें हैं. उन्होंने कहा कि वह भी दुबई गए थे, लेकिन पूरा दौरा रिकॉर्ड का हिस्सा है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार के उद्योगों को लेकर रवैये को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

ये भी पढे़ं: विधानसभा में बल्क ड्रग और मेडिकल डिवाइस पार्क पर हंगामा, सीएम बोले, अपनी शर्तों पर काम करेगी सरकार

ये भी पढ़ें: विधानसभा के बाहर BJP का प्रदर्शन, पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, पूछा 'सुक्खू भाई...10 गारंटियां कीथी पाई'

Last Updated : Feb 22, 2024, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.