ETV Bharat / state

भाजपा विधायक का अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप, जवाब मिला- साबित करें - भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट

भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट में जिला परिषद की बैठक हुई. इस दौरान भाजपा विधायक ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.

भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट में जिला परिषद की बैठक
भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट में जिला परिषद की बैठक
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 21, 2024, 8:55 AM IST

भीलवाड़ा. कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजन हुई. बैठक की शुरुआत वैदिक मंत्रोचार के साथ हुई. इस दौरान सदन लेट शुरू होने पर भाजपा विधायक ने नाराजगी जाहिर की. वहीं, जिले के दो भाजपा विधायकों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर भी मिलीभगत और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. बैठक में बिजली निगम अधिकारी की कार्यशैली पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई.

मांडलगढ़ क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने बिजली विभाग के अधिकारी पर ठेकेदारों को ऑब्लाइज करने का आरोप लगाया, वहीं जहाजपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने बिजली निगम अधिकारी पर सरकारी स्कूल के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को नहीं हटवाने की शिकायत की. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारी पर चोरी का आरोप लगाया. इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा कि 'आरोप निराधार हैं, अगर मैं चोर हूं तो आप साबित करें.' इस दौरान सदन मे मौजुद मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया.

तांबे के लोटे से पानी पिलाया गया
तांबे के लोटे से पानी पिलाया गया

पढ़ें. लोकसभा चुनाव जीतने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र, यह सलाह भी दी

उदयलाल भड़ाना ने नहीं बांधा साफा : बैठक में स्वागत के दौरान भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना ने साफा नहीं बांधा और कहा कि जब तक मेरे विधानसभा क्षेत्र माण्डल कस्बे में स्थित देवनारायण मंदिर के ताले नहीं खुल जाते हैं, तब तक साफा नहीं बांधने की कसम खा रखी है. अगर मुझे आप सब विधायक और जनप्रतिनिधि साफा बंधवाना चाहते हो तो आप सभी भगवान श्री देवनारायण मंदिर के ताले खोलने के लिए प्रयास करें. कलेक्टर के पास यह मामला है. जिला परिषद की बोर्ड बैठक में आज राज्य सरकार के आदेशों की पालना की गई. सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को तांबे के लोटे से पानी पिलाया गया और साथ ही नाश्ते में चना, मूंगफली व बिस्किट दिए गए.

भीलवाड़ा. कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजन हुई. बैठक की शुरुआत वैदिक मंत्रोचार के साथ हुई. इस दौरान सदन लेट शुरू होने पर भाजपा विधायक ने नाराजगी जाहिर की. वहीं, जिले के दो भाजपा विधायकों ने प्रशासनिक अधिकारियों पर भी मिलीभगत और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. बैठक में बिजली निगम अधिकारी की कार्यशैली पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई.

मांडलगढ़ क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने बिजली विभाग के अधिकारी पर ठेकेदारों को ऑब्लाइज करने का आरोप लगाया, वहीं जहाजपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा ने बिजली निगम अधिकारी पर सरकारी स्कूल के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को नहीं हटवाने की शिकायत की. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारी पर चोरी का आरोप लगाया. इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा कि 'आरोप निराधार हैं, अगर मैं चोर हूं तो आप साबित करें.' इस दौरान सदन मे मौजुद मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनलाल खटनावलिया ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया.

तांबे के लोटे से पानी पिलाया गया
तांबे के लोटे से पानी पिलाया गया

पढ़ें. लोकसभा चुनाव जीतने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र, यह सलाह भी दी

उदयलाल भड़ाना ने नहीं बांधा साफा : बैठक में स्वागत के दौरान भाजपा विधायक उदयलाल भड़ाना ने साफा नहीं बांधा और कहा कि जब तक मेरे विधानसभा क्षेत्र माण्डल कस्बे में स्थित देवनारायण मंदिर के ताले नहीं खुल जाते हैं, तब तक साफा नहीं बांधने की कसम खा रखी है. अगर मुझे आप सब विधायक और जनप्रतिनिधि साफा बंधवाना चाहते हो तो आप सभी भगवान श्री देवनारायण मंदिर के ताले खोलने के लिए प्रयास करें. कलेक्टर के पास यह मामला है. जिला परिषद की बोर्ड बैठक में आज राज्य सरकार के आदेशों की पालना की गई. सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को तांबे के लोटे से पानी पिलाया गया और साथ ही नाश्ते में चना, मूंगफली व बिस्किट दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.