ETV Bharat / state

VIDEO; भाजपा विधायक बोले-हां मैं दरूहा हूं, सबके सामने बैठकर पीता हूं, ये मेरे संस्कार हैं - BJP MLA YOGESH VERMA - BJP MLA YOGESH VERMA

लखीमपुर खीरी के सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. जिसमें वह कहते हुए नजर हैं कि मैं दरूहा हूं, लेकिन मैंने पूरे जीवन में किसी का खून नहीं पिया.

Etv Bharat
भाजपा विधायक का वीडियो वायरल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2024, 10:12 PM IST

लखीमपुर खीरी: भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक योगेश वर्मा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. कवि सम्मेलन में विधायक कह रहे हैं कि कि 'मैं दरूहा हूँ, मैं सबके सामने पीता हूं. अपनी मित्र मंडली में पीता हूं.. मेरा जीवन एक खुली किताब है. मैं पीता हूं, लेकिन किसी का खून नहीं पीता हूं. बता दें कि योगेश वर्मा दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी से विधायक चुने गए हैं.

बताया जा रहा है कि दो अक्टूबर को शहर के विलोबी मेमोरियल हॉल में एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन प्रणाम आयोजित किया गया. जिसमें मंच पर भाजपा विधायक योगेश वर्मा भी पहुंच गए. शाम का वक्त था तो विधायक जी भावनाओं में बह गए. मंच पर पहुंचे तो किसी ने कहा कि एक मुक्तक हो जाए.

भाजपा विधायक का वीडियो. (Video Credit; Social Media)

इसके बाद विधायक जी बोले मुक्तक तो याद नहीं पर मैं अपनी जीवन शैली के बारे में कुछ कहना चाहता हूं. माइक के सामने खड़े होकर विधायक बोले 'न मैं कभी बदला हूं, मैं जैसा भी हूं, आपके सामने हूं. पूरी पूरी खुली किताब हूं. कोई भी व्यक्ति नहीं कह सकता कि विधायक योगेश वर्मा क्या हैं क्या नहीं हैं. अगर मैं पीता हूं तो आपके सामने पीता हूं. इल्जाम मेरे ऊपर ये है कि विधायक दरुहा हैं. हां मैं दरूहा हूं, लेकिन मैंने पूरे जीवन में किसी का खून नहीं पिया. मैं पीता हूं पर अपनी मित्र मंडली में पीता हूं. सबके सामने बैठकर पीता हूं, ये मेरे संस्कार हैं. विधायक से कुछ लोग शायरी सुनने को कहते हैं तो कहते हैं शायरी तो मुझे याद नहीं लेकिन एक शेर याद है दुश्मनी करनी है तो....

इसे भी पढ़ें-देखें VIDEO; हरियाणवी सिंगर के गाने पर संभल की SDM ने जमकर किया डांस

लखीमपुर खीरी: भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक योगेश वर्मा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. कवि सम्मेलन में विधायक कह रहे हैं कि कि 'मैं दरूहा हूँ, मैं सबके सामने पीता हूं. अपनी मित्र मंडली में पीता हूं.. मेरा जीवन एक खुली किताब है. मैं पीता हूं, लेकिन किसी का खून नहीं पीता हूं. बता दें कि योगेश वर्मा दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी से विधायक चुने गए हैं.

बताया जा रहा है कि दो अक्टूबर को शहर के विलोबी मेमोरियल हॉल में एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन प्रणाम आयोजित किया गया. जिसमें मंच पर भाजपा विधायक योगेश वर्मा भी पहुंच गए. शाम का वक्त था तो विधायक जी भावनाओं में बह गए. मंच पर पहुंचे तो किसी ने कहा कि एक मुक्तक हो जाए.

भाजपा विधायक का वीडियो. (Video Credit; Social Media)

इसके बाद विधायक जी बोले मुक्तक तो याद नहीं पर मैं अपनी जीवन शैली के बारे में कुछ कहना चाहता हूं. माइक के सामने खड़े होकर विधायक बोले 'न मैं कभी बदला हूं, मैं जैसा भी हूं, आपके सामने हूं. पूरी पूरी खुली किताब हूं. कोई भी व्यक्ति नहीं कह सकता कि विधायक योगेश वर्मा क्या हैं क्या नहीं हैं. अगर मैं पीता हूं तो आपके सामने पीता हूं. इल्जाम मेरे ऊपर ये है कि विधायक दरुहा हैं. हां मैं दरूहा हूं, लेकिन मैंने पूरे जीवन में किसी का खून नहीं पिया. मैं पीता हूं पर अपनी मित्र मंडली में पीता हूं. सबके सामने बैठकर पीता हूं, ये मेरे संस्कार हैं. विधायक से कुछ लोग शायरी सुनने को कहते हैं तो कहते हैं शायरी तो मुझे याद नहीं लेकिन एक शेर याद है दुश्मनी करनी है तो....

इसे भी पढ़ें-देखें VIDEO; हरियाणवी सिंगर के गाने पर संभल की SDM ने जमकर किया डांस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.