ETV Bharat / state

भगवान रामलला पर 15 गीत लिखने वाले BJP MLA नहीं जाएंगे अयोध्या, जानिए उन्होंने क्या कहा? - Ayodhya Ram Lalla Pran Pratishtha

Ayodhya Ram Lalla Pran Pratishtha: 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्सवी माहौल है. भाजपा विधायक विनय बिहारी ने भगवान रामलला पर 15 गीत लिखें हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वे प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या नहीं जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर.

भाजपा विधायक विनय बिहारी
भाजपा विधायक विनय बिहारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 20, 2024, 9:22 PM IST

भाजपा विधायक विनय बिहारी से बातचीत

पटनाः 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होना है. अयोध्या के साथ-साथ पूरे देश में इस दिन को खास बनाने की तैयारी चल रही है. अलग-अलग तरीके से 22 जनवरी के दिन को खास बनाने तैयारी चल रही है. बॉलीवुड सिंगर से लेकर भोजपुरी के तमाम गायक रामलला पर गीत गा रहे हैं. बिहार बीजेपी के विधायक और प्रसिद्ध भोजपुरी गीतकार विनय बिहारी भी काफी उत्साहित हैं

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहितः विनय बिहारी विधायक के साथ साथ गीतकार भी हैं. इन्होंने सैकड़ों भजन भोजपुरी में लिखे हैं. 15 गीत अयोध्या और रामलल्ला पर लिखे हैं. 22 हजार से ज्यादा गीत लिख चुके हैं. भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि मैं एक पवित्र हिन्दू हूं.

15 गाने में लिख चुके हैं विनय बिहारीः विधायक विनय बिहारी कहते हैं कि रामलल्ला, अयोध्या, राम के शुभ आगमन पर 12 गायकों के लिए 15 गीत लिख चुके हैं. जब उनसे पूछा गया कि आप भाजपा में है, ये मुहीम भी भाजपा की है, आपको तो सहूलियत होती होगी. इस पर विनय बिहारी कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि मैं पहली बार कोई गाना लिख रहा हूं. मैं पहले गीतकार हूं उसके बाद भाजपा का विधायक हूं.

"गीत मेरे खून में है. 22000 गाने लिख चुका हूं. आज भाजपा में आने के बाद गीतकार नहीं बना हूं. सबसे पहले मैं गीतकार और पवित्र हिन्दू हूं. पवित्र हिन्दू का मतलब कि मैं भगवान में आस्था रखने वाला हूं. लोग दो तरह के होते हैं. आशावादी और निराशावादी. मैं आशावादी हिन्दू हूं. 15 गाने रामलला पर लिखा हूं." -विनय बिहारी, भाजपा विधायक सह गीतकार

दूसरे धर्म का भी सम्मानः विधायक ने कहा कि वे दूसरे धर्म का भी सम्मान करते हैं लेकिन अपने धर्म के प्रति भावनाओं से भरे रहते हैं. उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि हमारे समय श्रीराम मंदिर का निर्माण हुआ है. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे राम मंदिर के ऊपर गाना लिखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. आज गायक पवन सिंह का गाना रिलीज हो रहा है.

पवन सिंह के लिए लिखे गानाः ईटीवी से बात करते हुए उन्होंने एक गाना भी गुनगुनाया, जिसे उन्होंने खुद लिखा है. 'रघुनंदन के लीलारे चंदन, करेला धरती पावन. चली चली अवध में भोला मंदिर के करे उद्घाटन.' उन्होंने बताया कि यह गाना मैं पवन सिंह के लिए लिखा है. खुशी कक्कड़ के लिए गाना लिखा है.

'हनुमान जी का सेवक हूं': अयोध्या जाने के सवाल पर कहा कि "मैं अयोध्या नहीं जा रहा हूं. सत्र चलने वाला है. क्षेत्र में भी बहुत काम है. मंदिर बन गया, भगवान आ गए हैं, हम भी जरूर जाएंगे. मैं भगवान राम के बहुत करीब अपने आप को मानता हूं. मैं बहुत आस्था रखता हूं. भगवान श्रीराम के सेवक हनुमान जी हैं और मैं हनुमान जी का सेवक हूं."

यह भी पढ़ेंः तुलसी के 50 हजार दानों से बने भगवान श्री राम, 22 को पटना में विराजेंगे

भाजपा विधायक विनय बिहारी से बातचीत

पटनाः 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होना है. अयोध्या के साथ-साथ पूरे देश में इस दिन को खास बनाने की तैयारी चल रही है. अलग-अलग तरीके से 22 जनवरी के दिन को खास बनाने तैयारी चल रही है. बॉलीवुड सिंगर से लेकर भोजपुरी के तमाम गायक रामलला पर गीत गा रहे हैं. बिहार बीजेपी के विधायक और प्रसिद्ध भोजपुरी गीतकार विनय बिहारी भी काफी उत्साहित हैं

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहितः विनय बिहारी विधायक के साथ साथ गीतकार भी हैं. इन्होंने सैकड़ों भजन भोजपुरी में लिखे हैं. 15 गीत अयोध्या और रामलल्ला पर लिखे हैं. 22 हजार से ज्यादा गीत लिख चुके हैं. भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि मैं एक पवित्र हिन्दू हूं.

15 गाने में लिख चुके हैं विनय बिहारीः विधायक विनय बिहारी कहते हैं कि रामलल्ला, अयोध्या, राम के शुभ आगमन पर 12 गायकों के लिए 15 गीत लिख चुके हैं. जब उनसे पूछा गया कि आप भाजपा में है, ये मुहीम भी भाजपा की है, आपको तो सहूलियत होती होगी. इस पर विनय बिहारी कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि मैं पहली बार कोई गाना लिख रहा हूं. मैं पहले गीतकार हूं उसके बाद भाजपा का विधायक हूं.

"गीत मेरे खून में है. 22000 गाने लिख चुका हूं. आज भाजपा में आने के बाद गीतकार नहीं बना हूं. सबसे पहले मैं गीतकार और पवित्र हिन्दू हूं. पवित्र हिन्दू का मतलब कि मैं भगवान में आस्था रखने वाला हूं. लोग दो तरह के होते हैं. आशावादी और निराशावादी. मैं आशावादी हिन्दू हूं. 15 गाने रामलला पर लिखा हूं." -विनय बिहारी, भाजपा विधायक सह गीतकार

दूसरे धर्म का भी सम्मानः विधायक ने कहा कि वे दूसरे धर्म का भी सम्मान करते हैं लेकिन अपने धर्म के प्रति भावनाओं से भरे रहते हैं. उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि हमारे समय श्रीराम मंदिर का निर्माण हुआ है. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे राम मंदिर के ऊपर गाना लिखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. आज गायक पवन सिंह का गाना रिलीज हो रहा है.

पवन सिंह के लिए लिखे गानाः ईटीवी से बात करते हुए उन्होंने एक गाना भी गुनगुनाया, जिसे उन्होंने खुद लिखा है. 'रघुनंदन के लीलारे चंदन, करेला धरती पावन. चली चली अवध में भोला मंदिर के करे उद्घाटन.' उन्होंने बताया कि यह गाना मैं पवन सिंह के लिए लिखा है. खुशी कक्कड़ के लिए गाना लिखा है.

'हनुमान जी का सेवक हूं': अयोध्या जाने के सवाल पर कहा कि "मैं अयोध्या नहीं जा रहा हूं. सत्र चलने वाला है. क्षेत्र में भी बहुत काम है. मंदिर बन गया, भगवान आ गए हैं, हम भी जरूर जाएंगे. मैं भगवान राम के बहुत करीब अपने आप को मानता हूं. मैं बहुत आस्था रखता हूं. भगवान श्रीराम के सेवक हनुमान जी हैं और मैं हनुमान जी का सेवक हूं."

यह भी पढ़ेंः तुलसी के 50 हजार दानों से बने भगवान श्री राम, 22 को पटना में विराजेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.