ETV Bharat / state

बहराइच में भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपने गनर से ही बताया जान का खतरा, मुकदमा दर्ज - BJP MLA faces threat to his life

बहराइच में भेड़िये से बचाव के लिए लोगों को गांव-गांव घूमकर जागरूक कर रहे विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपने पूर्व गनर से जान का खतरा बताया है. इसका मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.

भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह
भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 1:57 PM IST

बहराइच : बहराइच के महसी इलाके में एक तरफ भेड़िये का आतंक बना है, वहीं यहां के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपने पूर्व गनर से जान का खतरा बताया है. विधायक ने इसकी शिकायत पुलिस से की है, जिसके बाद हरदी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

महसी क्षेत्र में इन दिनों भेड़ियों का आतंक बना हुआ है. लोग भयभीत हैं. रात-दिन दहशत में बीत रहे हैं. यहां के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह लगातार गांवों का दौरा करते रहते हैं. इसके साथ ही लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं. इस बीच विधायक ने अपने पूर्व गनर आनंद राय से अपनी जान का खतरा बताते हुए इसकी शिकायत हरदी थाने में की है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने तहरीर में बताया कि सिपाही आनंद राय और होमगार्ड अबुल खान उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं और कभी भी उनकी गोली मारकर हत्या की जा सकती है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

तहरीर में विधायक ने कहा है कि पूर्व गनर के रूप में नियुक्त आनंद राय ने 25 अगस्त को हरदी थाना परिसर में उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था और गोली मारने की धमकी दी थी. वहां पर मौजूद होमगार्ड अबुल खान भी उसकी हां में हां मिला रहा था. कहा कि यदि थाने में ही विधायक की हत्या की साजिश रची जाएगी तो जनता कहां सुरक्षित रहेगी. उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विधायक सिपाही पर केस दर्ज करवाने को लेकर मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें : यूपी का मोस्ट वांटेड भेड़िया: योगी सरकार की 60 टीमें, 5 जिलों के अफसर-पुलिस, फिर भी एक के बाद एक शिकार कर रहा आदमखोर - Wolf terror in UP

बहराइच : बहराइच के महसी इलाके में एक तरफ भेड़िये का आतंक बना है, वहीं यहां के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपने पूर्व गनर से जान का खतरा बताया है. विधायक ने इसकी शिकायत पुलिस से की है, जिसके बाद हरदी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

महसी क्षेत्र में इन दिनों भेड़ियों का आतंक बना हुआ है. लोग भयभीत हैं. रात-दिन दहशत में बीत रहे हैं. यहां के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह लगातार गांवों का दौरा करते रहते हैं. इसके साथ ही लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं. इस बीच विधायक ने अपने पूर्व गनर आनंद राय से अपनी जान का खतरा बताते हुए इसकी शिकायत हरदी थाने में की है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने तहरीर में बताया कि सिपाही आनंद राय और होमगार्ड अबुल खान उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं और कभी भी उनकी गोली मारकर हत्या की जा सकती है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

तहरीर में विधायक ने कहा है कि पूर्व गनर के रूप में नियुक्त आनंद राय ने 25 अगस्त को हरदी थाना परिसर में उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था और गोली मारने की धमकी दी थी. वहां पर मौजूद होमगार्ड अबुल खान भी उसकी हां में हां मिला रहा था. कहा कि यदि थाने में ही विधायक की हत्या की साजिश रची जाएगी तो जनता कहां सुरक्षित रहेगी. उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विधायक सिपाही पर केस दर्ज करवाने को लेकर मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें : यूपी का मोस्ट वांटेड भेड़िया: योगी सरकार की 60 टीमें, 5 जिलों के अफसर-पुलिस, फिर भी एक के बाद एक शिकार कर रहा आदमखोर - Wolf terror in UP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.