गया: बिहार में जैसे-जैसे नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट का समय नजदीक आ रहा है, प्रदेश की सियासत में जोड़-तोड़ की राजनीति भी तेज हो गई है. इधर राजधानी पटना में मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर भोज का आयोजन किया गया है. तो दूसरी तरफ बीजेपी अपने विधायकों को लेकर बोधगया पहुंची है, जहां दो दिवसीय कार्यशाला के आयोजन के बहाने सभी विधायकों का जुटान हुआ है.
'अपना घर बचा लें तेजस्वी' - बीजेपी : इस बीच, बोधगया पहुंचे बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने बिहार में खेला के सवाल पर कहा, जो (तेजस्वी) 'खेला होने' की बात कह रहे हैं, वह अपना घर बचा लें. उनका इशारा आरजेडी में टूट की संभावना की ओर था. वहीं बीजेपी विधायकों को फ्लोर से पहले एकजुट होने की बात पर जीवेश मिश्रा ने कहा कि ''बीजेपी का यह तय कार्यक्रम है. एनडीए सरकार फ्लोर टेस्ट में पूरी तरह से सफल होगी, इसमें कोई दो राय नहीं है. तोड़फोड़ का दावा करने वाली आरजेडी अपना घर बचा लें.''
सभी विधायकों का हो रहा रजिस्ट्रेशन : बोधगया में विशेष प्रशिक्षण शिविर में आने वाले सभी विधायकों का और एमएलसी का रजिस्ट्रेशन हो रहा है. इसकी लिस्ट तैयार की गई है और काउंटर बनाए गए हैं. इन काउंटर पर पहुंचने वाले बीजेपी विधायक अपना दस्तखत करेंगे और फिर होटल में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल करेंगे. फिलहाल बीजेपी नेताओं का कहना है कि 'यहां हमारे सभी 78 विधायक पहुंचेंगे.'
फ्लोर टेस्ट में होगा खेला! : बिहार की राजनीति में इन दिनों सियासी घमासान मचा हुआ है. फ्लोर टेस्ट को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के तेवर एक जैसे हैं. इस बीच बीजेपी ने फ्लोर टेस्ट में एनडीए को जीत दिलाने के लिए बड़ी रणनीति तैयार की है. सूत्रों की माने तो फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले बीजेपी के कुछ विधायकों का रवैया ठीक नहीं हैं, जिसे देखते हुए बीजेपी की केंद्रीय कमेटी ने विशेष प्रशिक्षण शिविर के बहाने सभी को एकजुट करने की बड़ी रणनीति तैयार की है
बोधगया में BJP विधायकों की 'ट्रेनिंग' : विशेष प्रशिक्षण शिविर के बहाने बिहार के बोधगया में बीजेपी के सभी 78 विधायकों, एमएलसी और पदाधिकारियों को बुलाया गया है. शनिवार से विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा, जो रविवार को भी चलेगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअल तरीके से इस मीटिंग को प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर सकते हैं.
इन विधायकों पर 'खास' नजर : बताया जा रहा है कि शनिवार से बोधगया के महाबोधी रिसॉर्ट में शुरू होने वाले बीजेपी के विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के बाद यहां से सभी विधायक पटना रवाना होंगे और फिर 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे. हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि दो दिवसीय इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी के कितने विधायक शामिल होते हैं और कितने अनुपस्थित रहते हैं.
बिहार में खेला पर क्या बोले शाहनवाज हुसैन? : इस बीच, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि "सरकार 12 तारीख को बहुमत साबित कर देगी इसमें कोई शक की गुंजाइश नहीं है. आरजेडी और कांग्रेस को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है इसलिए वो तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं और बयानबाज़ी कर रहे हैं कि खेला होगा."
ये भी पढ़ेंः
फ्लोर टेस्ट से पहले गया में BJP विधायकों की कार्यशाला, अमित शाह कर सकते हैं संबोधित
12 फरवरी को 'खेला' करेंगे तेजस्वी? सभी विधायकों को पटना बुलाया, RJD की बैठक में लालू भी रहेंगे मौजूद
JDU के भोज में नहीं पहुंचे कई विधायक, क्या सचमुच होने वाला है खेला?