ETV Bharat / state

दुमका में भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने बांग्लादेशी घुसपैठ पर दिया बड़ा बयान, कहा-हेमंत सरकार कर रही वोट बैंक की राजनीति - Infiltration in Jharkhand

Bangladeshi infiltration.झारखंड में तथाकथित बांग्लादेशी घुसपैठ पर बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने दुमका में बयान दिया है. उन्होंने इसके लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार को जिम्मेदार बताते हुए इसकी पीछे की वजह भी बताई है.

BJP MLA Randhir Singh In Dumka
दुमका कोर्ट में पेशी के बाद विधायक रणधीर सिंह और अन्य. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 10, 2024, 10:34 PM IST

दुमकाः सारठ विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रणधीर सिंह ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर दुमका में एक बड़ा बयान दिया है. रणधीर सिंह ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार अपने वोट बैंक के खातिर इस बड़ी समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है.उन्होंने कहा कि जिस तरह पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने उन्हें अपना वोट बैंक बनाया है और उनके लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड बनवाया है, ठीक उसी रास्ते पर हेमंत सरकार चल रही है.

दुमका में बयान देते सारठ विधायक रणधीर सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो बांग्लादेशी घुसपैठिए निकाले जाएंगेः रणधीर सिंह

बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की घोषणा पत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालना एक मुद्दा होगा. साथ ही जब राज्य में हमारी सरकार बनेगी तो असम की भाजपा सरकार की तरह बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर उन्हें बाहर निकाला जाएगा.बताते चलें कि सारठ विधायक रणधीर सिंह एक केस में पेशी के लिए दुमका व्यवहार न्यायालय पहुंचे थे. पेशी के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने ये बातें कही.

आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जनता का मिलेगा आशीर्वाद

विधायक रणधीर सिंह ने यह दावा किया कि आने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी सफलता मिलने जा रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में हमने 14 में नौ सीटें जीती हैं. इसका मतलब है 65 प्रतिशत सीटों पर हमारा कब्जा हुआ. यही स्थिति आने वाले चुनाव में भी होगी. विधायक ने कहा कि भाजपा ने झारखंड राज्य को बनाया है, सजाया है और संवारा है. इस बार जनता हमारी ओर आशा भरी नजरों से देख रही है. इसलिए हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा.

हेमंत सरकार में हर तरफ लूट-खसोटः रणधीर सिंह

विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार में हर तरफ लूट-खसोट मची हुई है और हर जगह अवैध खनन हो रहा है.राज्य सरकार को जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है. किसानों को फसल बीमा नहीं दिया जा रहा है. अनुबंध कर्मी सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. कुल मिलाकर सभी मोर्चे पर हेमंत सरकार फेल है. इसका लाभ बीजेपी को आने वाले चुनाव में मिलेगा.

ये भी पढ़ें-

बांग्लादेशी घुसपैठ से बदल रही संथाल परगना की डेमोग्राफी, स्पेशल ब्रांच भी कर चुका है आगाह - Infiltration In Jharkhand

संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ पर हाईकोर्ट का निर्देश, चिन्हित कर वापस भेजने के लिए कार्य योजना तैयार कराए राज्य सरकार - Bangladeshi infiltration case

14 साल पुराने केस में विधायक रणधीर सिंह सहित 14 लोग बरी, देवघर डीसी कार्यालय में हंगामा-मारपीट का था आरोप

दुमकाः सारठ विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रणधीर सिंह ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर दुमका में एक बड़ा बयान दिया है. रणधीर सिंह ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार अपने वोट बैंक के खातिर इस बड़ी समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है.उन्होंने कहा कि जिस तरह पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने उन्हें अपना वोट बैंक बनाया है और उनके लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड बनवाया है, ठीक उसी रास्ते पर हेमंत सरकार चल रही है.

दुमका में बयान देते सारठ विधायक रणधीर सिंह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

राज्य में भाजपा की सरकार बनी तो बांग्लादेशी घुसपैठिए निकाले जाएंगेः रणधीर सिंह

बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की घोषणा पत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालना एक मुद्दा होगा. साथ ही जब राज्य में हमारी सरकार बनेगी तो असम की भाजपा सरकार की तरह बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर उन्हें बाहर निकाला जाएगा.बताते चलें कि सारठ विधायक रणधीर सिंह एक केस में पेशी के लिए दुमका व्यवहार न्यायालय पहुंचे थे. पेशी के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने ये बातें कही.

आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जनता का मिलेगा आशीर्वाद

विधायक रणधीर सिंह ने यह दावा किया कि आने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी सफलता मिलने जा रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में हमने 14 में नौ सीटें जीती हैं. इसका मतलब है 65 प्रतिशत सीटों पर हमारा कब्जा हुआ. यही स्थिति आने वाले चुनाव में भी होगी. विधायक ने कहा कि भाजपा ने झारखंड राज्य को बनाया है, सजाया है और संवारा है. इस बार जनता हमारी ओर आशा भरी नजरों से देख रही है. इसलिए हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा.

हेमंत सरकार में हर तरफ लूट-खसोटः रणधीर सिंह

विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार में हर तरफ लूट-खसोट मची हुई है और हर जगह अवैध खनन हो रहा है.राज्य सरकार को जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है. किसानों को फसल बीमा नहीं दिया जा रहा है. अनुबंध कर्मी सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. कुल मिलाकर सभी मोर्चे पर हेमंत सरकार फेल है. इसका लाभ बीजेपी को आने वाले चुनाव में मिलेगा.

ये भी पढ़ें-

बांग्लादेशी घुसपैठ से बदल रही संथाल परगना की डेमोग्राफी, स्पेशल ब्रांच भी कर चुका है आगाह - Infiltration In Jharkhand

संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ पर हाईकोर्ट का निर्देश, चिन्हित कर वापस भेजने के लिए कार्य योजना तैयार कराए राज्य सरकार - Bangladeshi infiltration case

14 साल पुराने केस में विधायक रणधीर सिंह सहित 14 लोग बरी, देवघर डीसी कार्यालय में हंगामा-मारपीट का था आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.