ETV Bharat / state

अपनी ही सरकार पर भड़के BJP विधायक, दावा- लोनी में 10 हजार से ज्यादा बांग्लादेशी - BJP MLA Meet rape victim family - BJP MLA MEET RAPE VICTIM FAMILY

BJP MLA Meet rape victim family: बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर रेप पीड़िता के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में लगातार गाजियाबाद में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. महिलाओं के साथ बर्बरता हो रही है, लेकिन इस पर लगाम लगा पाने में प्रशासन फेल है.

रेप पीड़िता के परिजनों से मिले BJP विधायक
रेप पीड़िता के परिजनों से मिले BJP विधायक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2024, 7:15 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 8:02 PM IST

नई दिल्ली: गाजियाबाद में थाना लिंक रोड इलाके में नाबालिग के साथ हुई रेप की घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. इस मामले को लेकर सियासत भी गरम है. शुक्रवार सुबह लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर रेप पीड़िता के घर पहुंचे. पीड़िता के परिजनों से मिलने के बाद उन्होंने गाजियाबाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया. उनका कहाना है कि बीते दिनों लगातार महिलाओं के साथ रेप की घटनाएं सामने आ रही है. इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही.

नंदकिशोर गुर्जर ने अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार में विधायकों की सुनी नहीं जा रही है. हमारी बात पहुंचने से पहले ही बड़े-बड़े अधिकारी सरकार में बैठे लोगों को बरगला देते हैं, लेकिन पिछले डेढ़ साल में लगातार गाजियाबाद में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. लूट हत्या और रेप जैसी संगीन घटनाएं हो रही है, इन सभी घटनाओं में एक ही तरह का ट्रेंड दिखाई दे रहा है. हम बारूद के ढेर पर बैठे हैं. लेकिन पुलिस अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद : गैंगरेप की अफवाह फैलाकर उपद्रव मचाने वालों पर पुलिस सख्त, वीडियो के जरिए की जा रही पहचान Case

विधायक ने पुलिस पर लगाए यह गंभर आरोपः विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दावा करते हुए कहा,"एक अधिकारी से मेरी बात हुई है उसने कहा सबको लूट कर देना पड़ता है. वह ऊपर तक जाता है. अधिकारी समाजवादी पार्टी के एजेंट बन गए हैं. समाजवादी पार्टी के एजेंट के रूप में पुलिस काम कर रही है. वह चाहते हैं कि यहां सरकार बदल जाए. पुलिस सरकार की नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी की है." नंद किशोर गुर्जर ने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 10 लाख रोहिंग्या और बांग्लादेशी बसा दिए. लोनी में दस हजार से ज्यादा बांग्लादेशी, 5 हजार मैं कल गिनवा दूंगा.

गाजियाबाद में नाबालिग से रेपः बता दें, गाजियाबाद में एक युवक ने एक 14 साल की नाबालिग के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना को बाद से स्थानीय लोगों में गुस्सा देखने को मिला. गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने इसके बाद तोड़ फोड़ भी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज किया.

यह भी पढ़ें- रेप के आरोपी ने जेल से छूटने पर पीड़िता को पीटा, BJP विधायक बोले- आरोपी के मकान पर चलवाएं बुलडोजर, नहीं तो...

नई दिल्ली: गाजियाबाद में थाना लिंक रोड इलाके में नाबालिग के साथ हुई रेप की घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. इस मामले को लेकर सियासत भी गरम है. शुक्रवार सुबह लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर रेप पीड़िता के घर पहुंचे. पीड़िता के परिजनों से मिलने के बाद उन्होंने गाजियाबाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया. उनका कहाना है कि बीते दिनों लगातार महिलाओं के साथ रेप की घटनाएं सामने आ रही है. इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही.

नंदकिशोर गुर्जर ने अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार में विधायकों की सुनी नहीं जा रही है. हमारी बात पहुंचने से पहले ही बड़े-बड़े अधिकारी सरकार में बैठे लोगों को बरगला देते हैं, लेकिन पिछले डेढ़ साल में लगातार गाजियाबाद में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. लूट हत्या और रेप जैसी संगीन घटनाएं हो रही है, इन सभी घटनाओं में एक ही तरह का ट्रेंड दिखाई दे रहा है. हम बारूद के ढेर पर बैठे हैं. लेकिन पुलिस अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद : गैंगरेप की अफवाह फैलाकर उपद्रव मचाने वालों पर पुलिस सख्त, वीडियो के जरिए की जा रही पहचान Case

विधायक ने पुलिस पर लगाए यह गंभर आरोपः विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दावा करते हुए कहा,"एक अधिकारी से मेरी बात हुई है उसने कहा सबको लूट कर देना पड़ता है. वह ऊपर तक जाता है. अधिकारी समाजवादी पार्टी के एजेंट बन गए हैं. समाजवादी पार्टी के एजेंट के रूप में पुलिस काम कर रही है. वह चाहते हैं कि यहां सरकार बदल जाए. पुलिस सरकार की नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी की है." नंद किशोर गुर्जर ने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 10 लाख रोहिंग्या और बांग्लादेशी बसा दिए. लोनी में दस हजार से ज्यादा बांग्लादेशी, 5 हजार मैं कल गिनवा दूंगा.

गाजियाबाद में नाबालिग से रेपः बता दें, गाजियाबाद में एक युवक ने एक 14 साल की नाबालिग के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना को बाद से स्थानीय लोगों में गुस्सा देखने को मिला. गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने इसके बाद तोड़ फोड़ भी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज किया.

यह भी पढ़ें- रेप के आरोपी ने जेल से छूटने पर पीड़िता को पीटा, BJP विधायक बोले- आरोपी के मकान पर चलवाएं बुलडोजर, नहीं तो...

Last Updated : Aug 30, 2024, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.