बुलंदशहर: खुर्जा में आवास विकास कॉलोनी में मंदिर गिराए जाने पर भाजपा की विधायक मीनाक्षी सिंह अफसरों पर भड़क उठीं. इस दौरान विधायक आपे से बाहर हो गईं और आवास विकास अफसरों से सबके सामने कहा कि- 'सबसे माफी मांगो, वरना यहीं जूता निकालकर इतना मारेंगे कि भूल जाओगे'. इस बारे में विधायक का कहना है कि आवास विकास के अधिकारियों ने गलत किया है, जिसके कारण उन्होंने ऐसा कहा. वहीं मंदिर तोड़ने के मामले में एसडीएम ने मूर्तियों को स्थापित स्थान पर ही रखे जाने का निर्देश दिया है. साथ ही अभिलेखों की जांच कराने की भी बात कही है. महिलाओं ने आवास विकास के अधिकारियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया।
लोगों ने कहा- जेसीबी लगाकर तोड़ा मंदिर : बुलंदशहर के खुर्जा नगर क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी के लोगों का कहना है कि आवास विकास के अधिकारियों ने मंगलवार को मंदिर को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. इसके बाद आवास विकास के अफसरों से उनकी काफी बहस हुई. सूचना मिली तो भाजपा विधायक मीनाक्षी सिंह भी मौके पर पहुंच गईं. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि मंदिर आवास विकास की संपत्ति पर नहीं बना है. यह निजी संपत्ति है, जिस पर मंदिर का निर्माण कराया गया. महिलाओं ने आवास विकास के अफसरों पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया. इसके बाद विधायक भड़क उठीं.
चबूतरे को तोड़ा: एसडीएम दुर्गेश सिंह का इस बारे में कहना है कि सूचना मिलते ही थाना पुलिस और सीओ के साथ वे मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों को समझा बूझकर मामला शांत कराया गया है. आवास विकास के अधिकारियों ने कॉलोनी में बने एक चबूतरे को तोड़ दिया था. मूर्ति क्षतिग्रस्त नहीं हुई है. दोबारा काम चालू कर बनवाया जा रहा है. लोगों को शांत कर दिया गया है.
बिना सूचना की कार्रवाई: बड़ी होली मोहल्ला निवासी उमेश शर्मा का कहना है कि आवास विकास के लिए उनका बाग अधिग्रहीत हुआ था. इसमें उन्हें 35 प्रतिशत जगह मिली थी.15 वर्ष पूरे होने के बाद भी अभी तक आवास विकास ने उनकी जमीन नापकर नहीं दी. उनकी भूमि से 20 मीटर जगह छोड़ी गई थी, जहां मंदिर बनाया हुआ था. इसके निकट ही कुछ दिन पूर्व शिव परिवार को स्थापित किया गया. आरोप है कि आवास विकास के अधिकारी मंगलवार को बिना पूर्व सूचना और नोटिस बुलडोजर लेकर पहुंचे और मूर्तियों को हटवाकर प्लाट परिसर में माता मंदिर के निकट रख दिया. लोगों ने इसका विरोध किया.
भड़कीं भाजपा विधायक : खुर्जा की भाजपा विधायक मीनाक्षी सिंह ने आवास विकास के अधिकारियों पर भड़कते हुए कहा कि क्या तुम लोग बवाल कराना चाहते हो. यहां तक कह दिया कि पहले सब लोगों से माफी मांगो, वरना यहीं जूता निकालकर इतना मारेंगे कि भूल जाओगे. इसका एक वीडियो भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस संबंध में मीनाक्षी सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि आवास विकास अधिकारियों ने गलत किया, जिसके कारण उन्होंने ऐसा कहा.