चंडीगढ़: पानीपत ग्रामीण सीट से नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा ने चुनाव में कांग्रेस की मदद करने वाले अफसरों को खुली चेतावनी दी है. महिपाल ढांडा ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रशासन के कुछ अधिकारी तेवर बदल रहे थे. उन्होंने कहा कि पहली बार 15 साल में एक बात बोल रहा हूं, जिन अधिकारियों ने हमारे साथ चीटिंग की है. बदतमीजी की है. उनको बख्शेंगे नहीं. महिपाल ढांडा ने कहा कि ऐसे अधिकारी मेरे टिप्स पर हैं.
महिलपाल ढांडा की अधिकारियों को चेतावनी: महिपाल ढांडा ने कहा कि कुछ अधिकारियों को लग रहा था कि कांग्रेस की सरकार आने वाली है. इसलिए वो कांग्रेस में पानी भरने चले गए थे. ऐसे पानी भरने वालों को हम छोड़ेंगे नहीं. बीजेपी के महिपाल ढांडा ने पानीपत ग्रामीण सीट से 50212 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सचिन कुंडू को हराया. महिपाल ढांडा को 101079 वोट मिले है. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार सचिन कुंडू को 50867 वोट मिले हैं.
हरियाणा चुनाव के नतीजे: हरियाणा में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत से तीसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचा है. बीजेपी ने 48, कांग्रेस ने 37, इनेलो ने 2 और निर्दलीय उम्मीदवार ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है. इस चुनाव में जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी खाता भी नहीं खोल पाई. खबर सामने आ रही है कि 15 अक्टूबर से पहले बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. बता दें हरियाणा में बहुमत का आंकड़ा 46 है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में कैसा रहा दलबदलुओं का प्रदर्शन?