संभल: देश भर में करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भी करवा चौथ के पर्व पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रख रही हैं. संभल जिले में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी सहित प्रशासनिक पदों पर बैठी महिला अधिकारियों ने भी करवा चौथ का व्रत रखकर अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना की.
बता दें, कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री एवं संभल जिले की चंदौसी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक गुलाब देवी ने अपने पति रामपाल की लंबी उम्र की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. 79 वर्ष की उम्र में पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए उन्होंने कहा, कि करवा चौथ का व्रत रखने मात्र से ही पति की लंबी उम्र नहीं होती. बल्कि पति-पत्नी का एक दूसरे के प्रति समर्पण भाव और परस्पर प्रेम रखना बेहद जरूरी है. उनका कहना है, कि पति-पत्नी को एक दूसरे पर अटूट विश्वास रखना चाहिए. क्योंकि पति-पत्नी का रिश्ता ही कुछ ऐसा होता है.
इसे भी पढ़े-करवा चौथ: साजन की सजनी के लिए ब्यूटी पार्लर में स्कीम की भरमार, यहां मिल रहे फ्री मेहंदी के स्पेशल पैकेज
गुलाब देवी ने कहा, कि कितनी भी विपरीत परिस्थिति क्यों ना हो पति पत्नी को एक दूसरे के साथ सुख-दुख में खड़ा रहना चाहिए. आज का दिन यही सिखाता है, कि हमें एक दूसरे के साथ प्रेम से रहना चाहिए. उधर जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया की धर्मपत्नी डॉ. उषा ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए करवा चौथ का व्रत रखा.
वही जिले की आईपीएस अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा ने भी अपने पति वैभव मिश्रा की लंबी आयु की कामना करते हुए करवा चौथ का व्रत रखा. इस अवसर पर अनुकृति शर्मा ने कहा, कि आम महिलाओं की तरह वह भी अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है. इसके अलावा संभल सदर एसडीएम डॉक्टर वंदना मिश्रा ने भी करवा चौथ पर अपने पति के लिए व्रत रखा.
यह भी पढ़े-सुहागिनों का करवा चौथ व्रत शुरू, कैसे करें विधि-विधान से पूजन और कितने बजे होंगे चंद्र दर्शन, जानिए