ETV Bharat / state

इंद्रेश कुमार बोले-अहंकार के कारण 'राम' ने भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं दिया, बीजेपी विधायक ने कहा-पार्टी करेगी विचार - BJP MLA on Indresh kumar statement

आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार के भाजपा के लोकसभा चुनाव में अकेले बहुमत नहीं ला पाने को लेकर दिए गए बयान के बाद भाजपा विधायक गोपाल शर्मा का कहना है कि उन्होंने जो विषय उठाया है, उस पर पार्टी विचार करेगी.

Indresh Kumar and Gopal Sharma
इंद्रेश कुमार और गोपाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 14, 2024, 3:42 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 4:42 PM IST

इंद्रेश कुमार के बयान पर गोपाल शर्मा का जवाब. (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में आपसी खींचतान के बीच अब आरएसएस के इंद्रेश कुमार का बयान आया है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी (भाजपा) ने राम की भक्ति की, लेकिन अहंकार आ गया था. इसलिए पूर्ण बहुमत नहीं मिला. इस पर भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि इंद्रेश कुमार ने जो विषय उठाया है. उस पर पार्टी विचार करेगी.

दरअसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने जयपुर में एक कार्यक्रम में कहा, जिन्होंने राम की भक्ति की लेकिन धीरे-धीरे अहंकार आ गया. उस पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी घोषित कर दिया. लेकिन पूरी जो शक्ति मिलनी चाहिए. उसे भगवान ने अहंकार के कारण रोक दिया. जिन्होंने राम का विरोध किया. उनमें से किसी को भी शक्ति नहीं दी. सब मिलकर भी नंबर एक पर नहीं, नंबर दो पर खड़े मिले. इसलिए प्रभु का न्याय विचित्र है. यह बड़ा आनंददायक है.

पढ़ें: RSS से मनमुटाव! भाजपा के अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया में संघ की क्या भूमिका रहेगी? - RSS influence in BJP

भगवान भेदभाव नहीं करते हैं: इंद्रेश कुमार ने आगे कहा, जिस पार्टी में अहंकार आया, उसे 241 पर रोक दिया लेकिन सबसे बड़ी पार्टी बना दी. जिनके अंदर राम के प्रति आस्था नहीं थी. उनको सबको मिलकर 234 पर रोक दिया. जो राम की भक्ति करे, तो निरहंकार भाव से करे. जो राम का विरोध करे. उसका अकल्याण अपने आप प्रभु ने ही कर दिया. उन्होंने अयोध्या सीट का भी जिक्र किया और कहा कि लल्लू सिंह ने जनता पर जुल्म किए. उन्हें भगवान ने कहा कि पांच साल विश्राम कर लो, अगली बार देख लेंगे. इसलिए राम भेदभाव नहीं करते हैं.

पढ़ें: मणिपुर हिंसा पर मोहन भागवत की मोदी सरकार को चेतावनी! क्या हैं उनके बयान के मायने? - Mohan Bhagwat on Manipur Violence

भाजपा विधायक बोले- यह अहंकार, तो विनम्रता क्या?: इंद्रेश कुमार के बयान पर भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को देश में सबसे ज्यादा सीट मिली हैं. विपक्ष को जितनी सीट मिली हैं, उससे ज्यादा अकेली भाजपा को मिली हैं. अगर यह अहंकार का प्रतीक है, तो विनम्रता का प्रतीक और क्या होगा. लेकिन इंद्रेश कुमार ने अगर कोई विषय उठाया है, तो पार्टी में एक सामान्य कार्यकर्ता के नाते यह विश्वास रखता हूं कि उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा.

पढ़ें: 'रिजर्वेशन का समर्थन करता है RSS', वायरल वीडियो पर बोले मोहन भागवत, राहुल गांधी ने किया पलटवार - Mohan Bhagwat On Reservation

वाराणसी में विपक्ष से लेकर विदेशी ताकत रोकने में जुटी: गोपाल शर्मा ने कहा कि पार्टी इस बात की गहराई में जाएगी कि क्या कारण ऐसा हुआ कि एक जगह पार्टी 10 लाख से ज्यादा वोटों से जीतती है. एक जगह सामने कोई खड़ा होने वाला नहीं मिल रहा है. वाराणसी में कितनी ही अंतरराष्ट्रीय शक्तियों से लेकर विपक्षी दलों के लोग इस पर तुले हुए थे कि कैसे नरेंद्र मोदी चुनाव नहीं जीते. इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी को सब जगह बढ़त मिली. ऐसी स्थिति में अगर कोई विषय आया है, तो विचार करने में क्या दिक्कत है.

इंद्रेश कुमार के बयान पर गोपाल शर्मा का जवाब. (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में आपसी खींचतान के बीच अब आरएसएस के इंद्रेश कुमार का बयान आया है. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी (भाजपा) ने राम की भक्ति की, लेकिन अहंकार आ गया था. इसलिए पूर्ण बहुमत नहीं मिला. इस पर भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि इंद्रेश कुमार ने जो विषय उठाया है. उस पर पार्टी विचार करेगी.

दरअसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने जयपुर में एक कार्यक्रम में कहा, जिन्होंने राम की भक्ति की लेकिन धीरे-धीरे अहंकार आ गया. उस पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी घोषित कर दिया. लेकिन पूरी जो शक्ति मिलनी चाहिए. उसे भगवान ने अहंकार के कारण रोक दिया. जिन्होंने राम का विरोध किया. उनमें से किसी को भी शक्ति नहीं दी. सब मिलकर भी नंबर एक पर नहीं, नंबर दो पर खड़े मिले. इसलिए प्रभु का न्याय विचित्र है. यह बड़ा आनंददायक है.

पढ़ें: RSS से मनमुटाव! भाजपा के अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया में संघ की क्या भूमिका रहेगी? - RSS influence in BJP

भगवान भेदभाव नहीं करते हैं: इंद्रेश कुमार ने आगे कहा, जिस पार्टी में अहंकार आया, उसे 241 पर रोक दिया लेकिन सबसे बड़ी पार्टी बना दी. जिनके अंदर राम के प्रति आस्था नहीं थी. उनको सबको मिलकर 234 पर रोक दिया. जो राम की भक्ति करे, तो निरहंकार भाव से करे. जो राम का विरोध करे. उसका अकल्याण अपने आप प्रभु ने ही कर दिया. उन्होंने अयोध्या सीट का भी जिक्र किया और कहा कि लल्लू सिंह ने जनता पर जुल्म किए. उन्हें भगवान ने कहा कि पांच साल विश्राम कर लो, अगली बार देख लेंगे. इसलिए राम भेदभाव नहीं करते हैं.

पढ़ें: मणिपुर हिंसा पर मोहन भागवत की मोदी सरकार को चेतावनी! क्या हैं उनके बयान के मायने? - Mohan Bhagwat on Manipur Violence

भाजपा विधायक बोले- यह अहंकार, तो विनम्रता क्या?: इंद्रेश कुमार के बयान पर भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को देश में सबसे ज्यादा सीट मिली हैं. विपक्ष को जितनी सीट मिली हैं, उससे ज्यादा अकेली भाजपा को मिली हैं. अगर यह अहंकार का प्रतीक है, तो विनम्रता का प्रतीक और क्या होगा. लेकिन इंद्रेश कुमार ने अगर कोई विषय उठाया है, तो पार्टी में एक सामान्य कार्यकर्ता के नाते यह विश्वास रखता हूं कि उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा.

पढ़ें: 'रिजर्वेशन का समर्थन करता है RSS', वायरल वीडियो पर बोले मोहन भागवत, राहुल गांधी ने किया पलटवार - Mohan Bhagwat On Reservation

वाराणसी में विपक्ष से लेकर विदेशी ताकत रोकने में जुटी: गोपाल शर्मा ने कहा कि पार्टी इस बात की गहराई में जाएगी कि क्या कारण ऐसा हुआ कि एक जगह पार्टी 10 लाख से ज्यादा वोटों से जीतती है. एक जगह सामने कोई खड़ा होने वाला नहीं मिल रहा है. वाराणसी में कितनी ही अंतरराष्ट्रीय शक्तियों से लेकर विपक्षी दलों के लोग इस पर तुले हुए थे कि कैसे नरेंद्र मोदी चुनाव नहीं जीते. इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी को सब जगह बढ़त मिली. ऐसी स्थिति में अगर कोई विषय आया है, तो विचार करने में क्या दिक्कत है.

Last Updated : Jun 14, 2024, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.