पाकुड़/रांची: दुर्गा पूजा के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध के बाद भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने झारखंड की हेमंत सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि वे हर हाल में डीजे बजाएंगे, दुनिया का कोई ताकत नहीं रोक सकता. उन्होंने हेमंत सोरेन को इसे लेकर खुली चुनौती दी है.
भानु प्रताप शाही ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है. जिसमें वे लोगों को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि "मुख्यमंत्री हेमंत जी दुर्गा पूजा में DJ तो बजेगा और खूब बजेगा यह मेरा खुला ऐलान है."
मुख्यमंत्री हेमंत जी दुर्गा पूजा में DJ तो बजेगा और खूब बजेगा यह मेरा खुला ऐलान है ..@BJP4Jharkhand @yourBabulal @ChouhanShivraj @himantabiswa @bjpkarmveer pic.twitter.com/0pwt5Ehu5o
— Bhanu Pratap Shahi (@ShahiPratap) September 30, 2024
वहीं इस वीडियो में लोगों को संबोधिक करते हुए भानु प्रताप शाही कहते नजर आ रहे हैं कि, मुहर्रम के दौरान डीजे बजाने पर जब रोक नहीं लगा तो दुर्गा पूजा के दौरान डीजे पर रोक क्यों? उन्होंने फिर हेमंत सोरेन को चुनौती देते हुए कहा कि "ओ हेमंत सोरेन, कान खोल कर सुन लो, हम हिंदू परिवार की ओर से घोषणा करते हैं, इस बार नवरात्र और दुर्गा पूजा में डीजे बजेगा और दुनिया का कोई ताकत इसे नहीं रोक सकता है."
शांति समिति की हो रही बैठक
गौरतलब है कि पूरे राज्य में दुर्गा पूजा के दौरान डीजे बजाने पर रोक लगा दी गई है. जिसके बाद दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए हर जिले में जिला शांति समिति की बैठक हो रही है, जिसमें प्रशासन की ओर से अधिकारियों और लोगों को तमाम दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पाकुड़ में समाहरणालय के सभागार में डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई.
बैठक में एसपी प्रभात कुमार के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, सभी थानों के थाना प्रभारी व दुर्गा पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में डीसी ने दुर्गा पूजा के अवसर पर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी तथा पूजा समितियों व पदाधिकारियों को इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
दिए गए जरूरी निर्देश
बैठक में हाईकोर्ट द्वारा डीजे बजाने पर लगाए गए प्रतिबंध का हर हाल में अनुपालन करने का निर्देश दिया गया. दुर्गा पूजा के अवसर पर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, विसर्जन जुलूस को लेकर भी कई आवश्यक निर्देश दिए गए. निर्णय लिया गया कि पूजा समितियों के प्रतिनिधियों को अग्निकांड की घटनाओं से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा.
पूजा समिति के वॉलंटियरों की पहचान के लिए पहचान पत्र निर्गत करने, पुरुष व महिला श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश व निकास द्वार की व्यवस्था करने तथा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी निर्देश दिया गया. एसपी प्रभात कुमार ने पदाधिकारियों को पूजा के अवसर पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों तथा किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया. डीसी व एसपी ने जिले के लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की.
एसपी ने कहा कि हाईकोर्ट ने डीजे पर प्रतिबंध लगाया है, इसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा. किसी भी कार्यक्रम या अनुष्ठान में डीजे नहीं बजाना चाहिए. यदि कोई डीजे बजाते पकड़ा गया तो संबंधित थाना प्रभारी व समिति पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
दुर्गा पूजा को लेकर अलर्ट जारी, सीसीटीवी से होगी निगरानी, डीजे पर रहेगा प्रतिबंध - Durga Puja 2024