धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गई है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रदेश के तीन बड़े अधिकारियों के ऊपर बड़ा आरोप लगाया था. इन आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष सह भाजपा प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी ने कहा कि वह तीनों अधिकारी उनके ही है. इसलिए वह इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. वह अभी से ही चुनाव हार गए हैं इसलिए रोना रो रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि कोई भी गठबंधन इस बार झारखंड में चलने वाला नहीं है. जेएमएम, कांग्रेस, राजद और माले तमाम विरोधी पार्टियों को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा.
अमर बाउरी सोमवार को धनबाद पहुंचे, जहां समाहरणालय में बीजेपी से निरसा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता, बाघमारा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो और झरिया प्रत्याशी रागिनी सिंह के नामांकन में शामिल हुए. नामांकन के बाद वह मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य के आरोपों पर जवाब दिया है.
जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आरोप लगाया था कि एक आईएएस दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जिले में घूम-घूमकर वहां के अधिकारियों को भय दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि गिरिडीह में पुलिस जांच के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्तावक मंडल मुर्मू की वाहन को रोका था. बाद में पुलिस ने वाहन और उसमें सवार लोगों को छोड़ दिया. सुप्रियो ने आरोप लगाया था कि जिस पर निष्पक्ष चुनाव कराने का जिम्मा है, वहीं चुनाव प्रभावित करने में लगे हैं. यह एक चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: कांग्रेस, झामुमो और राजद का टिकट बेचने का पुराना इतिहास: अमर बाउरी
पहले केवल बंटी थे, अब बंटी और बबली मिलकर झारखंड की जनता को दे रहे धोखाः अमर बाउरी
हरियाणा में जलेबी बना रही थी कांग्रेस, जनता ने लगा दिया ग्रहणः अमर बाउरी