जयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राजस्थान दौरे के साथ चुनावी शंखनाद कर दिया है. क्लस्टर कार्यक्रम के तहत जयपुर में प्रबुद्धजन सम्मेलन के दौरान अमित शाह कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि मोदी ने 370 हटाने का काम किया है, आज बच्चा भी लाल चौक पर तिरंगा फहरा सकता है. इसके साथ ही शाह ने मोदी की गारंटी का जिक्र करते हुए कहा कि रिकॉर्ड बनाना आसान है, लेकिन रिकॉर्ड को बनाए रखना उतना ही मुश्किल है. इसलिए मिशन 25 के लक्ष्य को पूरा करना है. शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी हमला बोला.
देश को 10 साल में 5वें नंबर पर लेकर आए : केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम में देरी से आने के लिए सबसे पहले माफी मांगी. उन्होंने कहा कि "मैं सब प्रबुद्ध जनों के माध्यम से राजस्थान की जनता को धन्यवाद देने आया हूं, क्योंकि हमने 2014 में अपनी झोली फैलाई आपने 25 सीट दी. फिर 2019 में झोली फैलाई हमें सभी 25 सीट दी. फिर 2023 में सरकार बनाई. अब एक फिर आर्शीवाद मांगना है." शाह ने कहा कि "10 साल में देश को आगे बढ़ाने का काम किया है. कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था, वो पीएम मोदी ने किया. जब एक सरकार 50 साल रहती है तब फैसले ले पाती है, लेकिन मोदी ने 10 साल में किया." शाह ने कहा कि "कई लोग कहते हैं कि मोदी वादे करते हैं, मैं कहता हूं वो जो कहते हैं, वो करते हैं. जो करते हैं, वो कहते हैं. वाजपेयी थे तो देश 11 नंबर पर था, उसके 10 साल में 11 नंबर पर ही रहा, लेकिन मोदी देश को 10 साल में 5वें नंबर पर लेकर आए हैं.
10 साल पहले कोई भी बम धमाका कर जाता था : अमित शाह ने कहा कि देश में 2 खेमे बने हैं. एक मोदी के साथ तो दूसरी तरफ घमंडिया गठबंधन के साथ. इंडी अलायंस का लक्ष्य क्या है ?, कुछ पता नहीं, लेकिन मोदी का लक्ष्य है कि भारत माता का कैसे सम्मान बढ़े. इंडी गठबंधन का लक्ष्य राहुल को प्रधानमंत्री बनाना है. शाह ने कहा कि लालू ने बेटे को, ममता ने भतीजे को, मुलायम ने अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाया. जो लोग अपने बेटे-बेटी के लिए राजनीति करते हैं, वो देश की भलाई कर सकते है क्या ?. शाह ने कहा कि ये केवल अपने परिवार का भला करने के लिए हैं ओर मोदी राष्ट्र का भला करने के लिए हैं.
अमित शाह ने कहा कि 10 साल तक आलिया, मालिया, जमालिया पाकिस्तान से भारत में घुस जाते थे. बम धमाका करके चले जाते थे, लेकिन मोदी के समय में कोई हिमाकत नहीं कर सकता. किसी ने थोड़ी हिमाकत की तो हमने अंदर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की. शाह ने कहा कि पहले केवल दो देश थे इज़राइल और अमेरिका, जो घर मे घुस के जवाब देते थे, लेकिन अब भारत भी अंदर घुसकर जवाब देने वाला देश है.
370 हटाई , अब 370 देने की बारी : शाह ने कहा कि "धारा 370 को लेकर कांग्रेस वाले कहते थे कि ये केवल आपका चुनावी नारा है, ऐसा कभी नहीं हो सकता, तब मैंनें कहा था एक दिन तो कोई ऐसा आएगा, जो इस काम को करेगा. आज देखो मोदी ने उसे पूरा किया. जनता ने बहुमत दिया तो 370 हटाई. आज लाल चौक पर तिरंगा लहरा रहा है, जिसके लिए मोदी को 90 के दशक में मुश्किल हुई, आज छोटा बच्चा भी लाल चौक पर झंडा लहरा सकता है." शाह ने कहा कि मोदी ने 370 हटाई है, अब मोदी को 370 देकर आर्शीवाद दीजिए.
देश के 4 नासूर को मोदी ने हटाया : अमित शाह ने कहा कि देश मे चार नासूर थे, जिन्हें मोदी ने हटाया. पहला जातिवाद, दूसरा तुस्टीकरण, तीसरा करप्शन और चौथा परिवारवाद. शाह ने कहा कि मोदी दिन-रात देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, लेकिन हर कदम पर कंग्रेस ने विरोध किया. हमने राजपथ का नाम कर्तव्यपथ किया, उन्होंने विरोध किया. सोमनाथ मंदिर को सोने का बनाने का काम किया, उन्होंने विरोध किया. पवित्र सेनगोल का भी विरोध किया. जब हम राममंदिर बनाने गए तो उसका भी विरोध किया. शाह ने कहा कि 550 साल से राम का अपमान हो रहा था. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की 550 साल की लड़ाई का अंत मोदी ने किया. भारत देश 1947 मे आज़ाद हुआ, लेकिन देश में प्राण फूंकने का काम मोदी ने राम मंदिर से किया. शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने ट्रिपल तलाक को समाप्त किया. उत्तराखंड पहला राज्य है जो UCC लाया. आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस से अब शांति कायम हुई है.
राहुल ने रात के अंधेरे में लगवाया टीका : अमित शाह ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना में दूसरे देश सोचते थे कि भारत का क्या होगा, लेकिन मोदी के मैनेजमेंट से 130 करोड़ के लोगों को कोई दिक्कत नही आई. जब भारत ने कोरोना वैक्सीन बनाई तो उन्होंने कहा कि मोदी वैक्सीन है, राहुल बाबा ने कहा टीका मत लगावाना, फिर बाद में रात में जाकर खुद भी लगवा आए. शाह ने कहा कि भारत एकमात्र देश है, जिसमें सरकार के साथ जनता लड़ी. लोगों ने मोदी के कहने पर थाली बजाई और इस लड़ाई को अपना माना. शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी का कोई परिवार नहीं है, 130 करोड़ लोग ही उनका परिवार है. एक ओर वो एक साल में 3 महीने विदेश में छुट्टी मनाने वाला नेतृत्व है, तो दूसरी ओर 23 साल से बिना छुट्टी काम करने वाले मोदी हैं. इसके साथ अमित शाह ने कहा कि रिकॉर्ड बनाना आसान है, लेकिन उसे बनाए रखना उतना मुश्किल है, इसलिए राजस्थान से 25 के 25 सीटों के रिकॉर्ड को बनाए रखना है.
गहलोत पर किया करारा प्रहार : अमित शाह ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा. शाह ने कहा कि "गहलोत में हिम्मत है तो बताएं, हमने 9 साल में 6 लाख करोड़ से ज्यादा रुपए दिए. कोटा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दिया, राजस्थान के हर जिले में मेडिकल कॉलेज दिया." शाह ने कहा कि "क्या कुछ नहीं दिया हमने. मैं अशोक गहलोत से सवाल पूछना चाहता हूं कि वह बताएं कि आखिर केंद्र की मोदी सरकार ने इन 9 सालों में उन्होंने जो मांगा वह नहीं दिया क्या ?." इसके बाद अमित शाह ने कहा कि देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है, यह काम तभी हो सकता है, जब एक बार फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनाया जाए.