ETV Bharat / state

बिहार में 1 करोड़ से अधिक नये सदस्य बनाएगी BJP, एक सितंबर से शुरू होगा अभियान - Bihar BJP meeting

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 21, 2024, 5:45 PM IST

BJP Membership : भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. भाजपा बिहार में एक करोड़ से अधिक नए सदस्य बनाएगी. बुधवार को सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है. बैठक में जिला स्तर के पदाधिकारी को भी आमंत्रित किया गया था. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में सदस्यता अभियान बैठक
पटना में सदस्यता अभियान बैठक (ETV Bharat)
पटना में सदस्यता अभियान बैठक (ETV Bharat)

पटना: भारतीय जनता पार्टी बिहार में एक करोड़ से अधिक नए सदस्य बनाएगी. 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला हैं. एनडीए ने 2025 में 200 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं की संख्या को बढ़ाना चाहती है. बीजेपी का सदस्यता अभियान अगले महीने की 1 तारीख से शुरू होगा. इस अभियान में पार्टी का लक्ष्य 1 करोड़ से अधिक सदस्य बनाना है.

बैठक में जुटे भाजपा के तमाम बड़े नेता: बिहार में भारतीय जनता पार्टी नए सिरे से सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को फिर से सदस्यता लेनी होगी इसके लिए हर जिले में टीम गठित की जा चुकी है. राजधानी पटना के रविंद्र भवन में सम्मेलन का आयोजन किया गया और औपचारिक तौर पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

बीजेपी सदस्यता अभियान बैठक में शामिल बीजेपी कार्यकर्ता
बीजेपी सदस्यता अभियान बैठक में शामिल बीजेपी कार्यकर्ता (ETV Bharat)

"कोरोना संकट के वजह से सदस्यता अभियान में ब्रेक लगी थी, लेकिन अब उसे तीव्र करने का समय आ गया है. तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी सदस्यता अभियान में लग जाए. भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है." - दिलीप जायसवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

चार सदस्य टीम सदस्यता अभियान का करेगी मॉनिटरिंग: जिलों की चार सदस्य टोली का गठन किया गया है. फिलहाल पार्टी के 80 लाख सदस्य हैं. बिहार में एक करोड़ नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. 1 सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू होगा. भाजपा के तमाम बड़े नेता बैठक में मौजूद रहे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री विजय सिंहा समेत बिहार सरकार के तमाम मंत्री और पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए.

बीजेपी सदस्यता अभियान बैठक में शामिल बीजेपी नेता
बीजेपी सदस्यता अभियान बैठक में शामिल बीजेपी नेता (ETV Bharat)

"सदस्यता अभियान संघटनात्मक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान हमारे जितने सक्रिय सदस्य थे उससे अधिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लगभग दो गुना सदस्यों की संख्या बिहार में करनी है." -प्रभाकर मिश्रा, भाजपा प्रवक्ता

ये भी पढ़ें

तरारी उपचुनाव में फतह के लिए BJP ने बाहुबली पर लगाया दांव, सुनील पांडेय के बेटे को मिल सकता है टिकट - Sunil Pandey

आरक्षण पर विपक्ष के हमले से निपटने के लिए बिहार BJP का एक्शन प्लान तैयार, OBC मोर्चा की बैठक में बनी रणनीति - Bihar BJP

'जब मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं होगा तो सरकार नहीं होगी भ्रष्टाचारी'- किशनगंज में बोले, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष - Dilip Jaiswal

दिलीप जायसवाल बने बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, इस फैसले से BJP को कितना फायदा, जानें - Bihar BJP New President

पटना में सदस्यता अभियान बैठक (ETV Bharat)

पटना: भारतीय जनता पार्टी बिहार में एक करोड़ से अधिक नए सदस्य बनाएगी. 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला हैं. एनडीए ने 2025 में 200 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं की संख्या को बढ़ाना चाहती है. बीजेपी का सदस्यता अभियान अगले महीने की 1 तारीख से शुरू होगा. इस अभियान में पार्टी का लक्ष्य 1 करोड़ से अधिक सदस्य बनाना है.

बैठक में जुटे भाजपा के तमाम बड़े नेता: बिहार में भारतीय जनता पार्टी नए सिरे से सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को फिर से सदस्यता लेनी होगी इसके लिए हर जिले में टीम गठित की जा चुकी है. राजधानी पटना के रविंद्र भवन में सम्मेलन का आयोजन किया गया और औपचारिक तौर पर सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

बीजेपी सदस्यता अभियान बैठक में शामिल बीजेपी कार्यकर्ता
बीजेपी सदस्यता अभियान बैठक में शामिल बीजेपी कार्यकर्ता (ETV Bharat)

"कोरोना संकट के वजह से सदस्यता अभियान में ब्रेक लगी थी, लेकिन अब उसे तीव्र करने का समय आ गया है. तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी सदस्यता अभियान में लग जाए. भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है." - दिलीप जायसवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

चार सदस्य टीम सदस्यता अभियान का करेगी मॉनिटरिंग: जिलों की चार सदस्य टोली का गठन किया गया है. फिलहाल पार्टी के 80 लाख सदस्य हैं. बिहार में एक करोड़ नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. 1 सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू होगा. भाजपा के तमाम बड़े नेता बैठक में मौजूद रहे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री विजय सिंहा समेत बिहार सरकार के तमाम मंत्री और पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए.

बीजेपी सदस्यता अभियान बैठक में शामिल बीजेपी नेता
बीजेपी सदस्यता अभियान बैठक में शामिल बीजेपी नेता (ETV Bharat)

"सदस्यता अभियान संघटनात्मक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान हमारे जितने सक्रिय सदस्य थे उससे अधिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लगभग दो गुना सदस्यों की संख्या बिहार में करनी है." -प्रभाकर मिश्रा, भाजपा प्रवक्ता

ये भी पढ़ें

तरारी उपचुनाव में फतह के लिए BJP ने बाहुबली पर लगाया दांव, सुनील पांडेय के बेटे को मिल सकता है टिकट - Sunil Pandey

आरक्षण पर विपक्ष के हमले से निपटने के लिए बिहार BJP का एक्शन प्लान तैयार, OBC मोर्चा की बैठक में बनी रणनीति - Bihar BJP

'जब मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं होगा तो सरकार नहीं होगी भ्रष्टाचारी'- किशनगंज में बोले, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष - Dilip Jaiswal

दिलीप जायसवाल बने बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, इस फैसले से BJP को कितना फायदा, जानें - Bihar BJP New President

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.