ETV Bharat / state

बलरामपुर में भाजपा सदस्यता अभियान की हुई शुरूआत, जिले में डेढ़ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य - BJP membership campaign

बलरामपुर में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरूआत हो चुकी है. यहां डेढ़ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला है. जिले में सैंकड़ों लोगों ने आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरोन लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला.

BJP membership campaign
भाजपा सदस्यता अभियान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 4, 2024, 11:04 PM IST

भाजपा सदस्यता अभियान की हुई शुरूआत (ETV Bharat)

बलरामपुर: भाजपा का देशभर में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. बलरामपुर में बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल सहित सैकड़ों लोग पार्टी में शामिल हुए. बलरामपुर जिला मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता अभियान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रीय विधायकों ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

भाजपा के सदस्यता अभियान का हुई शुरूआत: इस बारे में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा, "दो सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से सदस्यता ग्रहण कर इस सदस्यता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की. छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव को प्रदेश अध्यक्ष किरन सिंह देव ने सदस्यता दिलाई. पार्टी के निर्देश पर चार सितंबर को जिला मुख्यालय में सदस्यता अभियान शुरू हुआ है. इसी के तहत आज बैठक कार्यक्रम में उपस्थित देखकर समझा जा सकता है कि कार्यकर्ताओं में कितना उत्साह है. बलरामपुर जिले को लगभग डेढ़ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला है. इस टारगेट को हम पूरा करेंगे."

"बलरामपुर में बीजेपी सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आरंभ किया गया. हम सभी अब नए सिरे से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. हमारे जिले को डेढ़ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला है, लेकिन कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह सदस्यता डेढ़ लाख से अधिक जाएगी." -शकुंतला सिंह पोर्ते, विधायक प्रतापपुर

बलरामपुर को डेढ़ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य: भाजपा प्रदेश नेतृत्व की ओर से बलरामपुर रामानुजगंज जिले में डेढ़ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिला स्तर पर संगठन की ओर से इस टारगेट को पूरा करने और डेढ़ लाख सदस्य बनाने की तैयारियां में संगठन जुट गई है.

बीजेपी सदस्यता अभियान से पूरे छत्तीसगढ़ में और बढ़ेगा जनाधार, राजधानी से ब्लॉक तक फोकस: किरण सिंहदेव - Bharatiya Janata Party
बीजेपी सदस्यता अभियान में जुटे दिग्गज, पूरे प्रदेश में चल रहा वृहद अभियान - BJP membership campaign
नंदकुमार साय की बीजेपी में घर वापसी, रायपुर में ली भाजपा सदस्यता - Nand Kumar Sai Rejoins BJP

भाजपा सदस्यता अभियान की हुई शुरूआत (ETV Bharat)

बलरामपुर: भाजपा का देशभर में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. बलरामपुर में बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय में सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा, प्रतापपुर विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल सहित सैकड़ों लोग पार्टी में शामिल हुए. बलरामपुर जिला मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता अभियान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रीय विधायकों ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

भाजपा के सदस्यता अभियान का हुई शुरूआत: इस बारे में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा, "दो सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से सदस्यता ग्रहण कर इस सदस्यता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की. छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव को प्रदेश अध्यक्ष किरन सिंह देव ने सदस्यता दिलाई. पार्टी के निर्देश पर चार सितंबर को जिला मुख्यालय में सदस्यता अभियान शुरू हुआ है. इसी के तहत आज बैठक कार्यक्रम में उपस्थित देखकर समझा जा सकता है कि कार्यकर्ताओं में कितना उत्साह है. बलरामपुर जिले को लगभग डेढ़ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला है. इस टारगेट को हम पूरा करेंगे."

"बलरामपुर में बीजेपी सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आरंभ किया गया. हम सभी अब नए सिरे से भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. हमारे जिले को डेढ़ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य मिला है, लेकिन कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह सदस्यता डेढ़ लाख से अधिक जाएगी." -शकुंतला सिंह पोर्ते, विधायक प्रतापपुर

बलरामपुर को डेढ़ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य: भाजपा प्रदेश नेतृत्व की ओर से बलरामपुर रामानुजगंज जिले में डेढ़ लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिला स्तर पर संगठन की ओर से इस टारगेट को पूरा करने और डेढ़ लाख सदस्य बनाने की तैयारियां में संगठन जुट गई है.

बीजेपी सदस्यता अभियान से पूरे छत्तीसगढ़ में और बढ़ेगा जनाधार, राजधानी से ब्लॉक तक फोकस: किरण सिंहदेव - Bharatiya Janata Party
बीजेपी सदस्यता अभियान में जुटे दिग्गज, पूरे प्रदेश में चल रहा वृहद अभियान - BJP membership campaign
नंदकुमार साय की बीजेपी में घर वापसी, रायपुर में ली भाजपा सदस्यता - Nand Kumar Sai Rejoins BJP
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.