ETV Bharat / state

विधान परिषद चुनाव में एनडीए के खाते में 6 सीट, बैठक में फैसला, केंद्र से हरी झंडी का इंतजार - बिहार विधान परिषद

Bihar BJP: विधान परिषद चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक हुई. एनडीए के खाते में 6 सीट जाने वाली है. इसको लेकर केंद्र को सूची भेज दी गई है. अब हरी झंडी का इंतजार है. देखें लिस्ट.

विधान परिषद चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक
विधान परिषद चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 27, 2024, 10:29 PM IST

पटनाः बिहार विधान परिषद के 11 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. एनडीए के खाते में 6 सीट जाएगी. महागठबंधन के खाते में पांच सीट जाने की संभावना है. बिहार बीजेपी की ओर से चुनाव समिति की बैठक में सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी अपने कोटे से चार उम्मीदवारों को विधान परिषद भेज सकती है. एक सीट हम पार्टी के लिए छोड़ने का फैसला किया है. पार्टी तीन सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी.

बिहार विधान परिषद चुनावः प्रदेश कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई. 2 घंटे तक बैठक चली. राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी बैठक में मौजूद रहे. लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी जातिगत समीकरण साधना चाहती है. 40 के आसपास नाम प्रदेश चुनाव समिति ने तय कर केंद्र को भेजा है. इस पर अंतिम मुहर केंद्र को लगाना है. इसके बाद फैसला हो जाएगा.

महिला को भी देना है मौकाः चुनाव समिति की बैठक में जिन जाति के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई उसमें ब्राह्मण, राजपूत ,अल्पसंख्यक, दलित और बनिया शामिल हैं. तीन में एक उम्मीदवार महिला को भेजा जाना तय माना जा रहा है. ब्राह्मण जाति की अगर बात कर लें तो पूर्व मंत्री और पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रभारी मंगल पांडे का नाम सबसे ऊपर है. इसके अलावा संगठन महामंत्री मिथिलेश ठाकुर दावेदारों की सूची में शामिल हैं. चुनाव समिति की बैठक में संगठन का काम देखने वाले दिलीप मिश्रा के नाम पर भी चर्चा है इसके अलावा लाजवंती झा का नाम भी सूची में शामिल है.

शाहनवाज हुसैन का भी नाम शामिलः अल्पसंख्यक कोटे से भी एक नेता को विधान परिषद भेजा जाना है. सबसे ऊपर पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन का नाम है. संभव है कि फिर से नीतीश कैबिनेट में मंत्री बन सकते हैं. शाहनवाज हुसैन के अलावा दानिश इकबाल का नाम भी सूची में शामिल है. अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी तुफैल कादरी का नाम भी भेजा गया है.

उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत में आगेः राजपूत जाति के खाते में भी एक विधान परिषद की सीट जाने की संभावना है. राजपूत जाति के दावेदारों की सूची लंबी है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह का नाम भेजा गया है. राजेंद्र सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं. झारखंड के संगठन महामंत्री भी रह चुके हैं. अमृता भूषण के नाम भी दावेदारों की सूची में शामिल हैं. पार्टी प्रवक्ता अरविंद सिंह का नाम भी सूची में शामिल है. किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह का नाम भी भेजा गया है.

शिवनारायण प्रसाद की चर्चाः वैश्य समुदाय से शिवनारायण प्रसाद संजय खंडेलिया का संजय गुप्ता का नाम भेजा गया है. दलित समुदाय से भी एक नेता परिषद भेजे जा सकते हैं. संजय पासवान का नाम सूची में शामिल किया गया है. पार्टी प्रवक्ता योगेंद्र पासवान प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं. योगेंद्र पासवान अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं. संजय पासवान के पुत्र और पार्टी प्रवक्ता गुरु प्रकाश का नाम भी सूची में शामिल है. पूर्व विधायक बेबी कुमारी की भी चर्चा है.

यह भी पढ़ेंः मंत्री संतोष सुमन के लिए अच्छी खबर, सम्राट चौधरी बोले- 'HAM को विधान परिषद में देंगे 1 सीट'

पटनाः बिहार विधान परिषद के 11 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. एनडीए के खाते में 6 सीट जाएगी. महागठबंधन के खाते में पांच सीट जाने की संभावना है. बिहार बीजेपी की ओर से चुनाव समिति की बैठक में सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी अपने कोटे से चार उम्मीदवारों को विधान परिषद भेज सकती है. एक सीट हम पार्टी के लिए छोड़ने का फैसला किया है. पार्टी तीन सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी.

बिहार विधान परिषद चुनावः प्रदेश कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई. 2 घंटे तक बैठक चली. राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी बैठक में मौजूद रहे. लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी जातिगत समीकरण साधना चाहती है. 40 के आसपास नाम प्रदेश चुनाव समिति ने तय कर केंद्र को भेजा है. इस पर अंतिम मुहर केंद्र को लगाना है. इसके बाद फैसला हो जाएगा.

महिला को भी देना है मौकाः चुनाव समिति की बैठक में जिन जाति के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई उसमें ब्राह्मण, राजपूत ,अल्पसंख्यक, दलित और बनिया शामिल हैं. तीन में एक उम्मीदवार महिला को भेजा जाना तय माना जा रहा है. ब्राह्मण जाति की अगर बात कर लें तो पूर्व मंत्री और पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रभारी मंगल पांडे का नाम सबसे ऊपर है. इसके अलावा संगठन महामंत्री मिथिलेश ठाकुर दावेदारों की सूची में शामिल हैं. चुनाव समिति की बैठक में संगठन का काम देखने वाले दिलीप मिश्रा के नाम पर भी चर्चा है इसके अलावा लाजवंती झा का नाम भी सूची में शामिल है.

शाहनवाज हुसैन का भी नाम शामिलः अल्पसंख्यक कोटे से भी एक नेता को विधान परिषद भेजा जाना है. सबसे ऊपर पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन का नाम है. संभव है कि फिर से नीतीश कैबिनेट में मंत्री बन सकते हैं. शाहनवाज हुसैन के अलावा दानिश इकबाल का नाम भी सूची में शामिल है. अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी तुफैल कादरी का नाम भी भेजा गया है.

उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत में आगेः राजपूत जाति के खाते में भी एक विधान परिषद की सीट जाने की संभावना है. राजपूत जाति के दावेदारों की सूची लंबी है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह का नाम भेजा गया है. राजेंद्र सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं. झारखंड के संगठन महामंत्री भी रह चुके हैं. अमृता भूषण के नाम भी दावेदारों की सूची में शामिल हैं. पार्टी प्रवक्ता अरविंद सिंह का नाम भी सूची में शामिल है. किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह का नाम भी भेजा गया है.

शिवनारायण प्रसाद की चर्चाः वैश्य समुदाय से शिवनारायण प्रसाद संजय खंडेलिया का संजय गुप्ता का नाम भेजा गया है. दलित समुदाय से भी एक नेता परिषद भेजे जा सकते हैं. संजय पासवान का नाम सूची में शामिल किया गया है. पार्टी प्रवक्ता योगेंद्र पासवान प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं. योगेंद्र पासवान अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य भी रह चुके हैं. संजय पासवान के पुत्र और पार्टी प्रवक्ता गुरु प्रकाश का नाम भी सूची में शामिल है. पूर्व विधायक बेबी कुमारी की भी चर्चा है.

यह भी पढ़ेंः मंत्री संतोष सुमन के लिए अच्छी खबर, सम्राट चौधरी बोले- 'HAM को विधान परिषद में देंगे 1 सीट'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.