चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी ने देश के कई राज्यों में प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारियों की नई नियुक्ति की है. इनमें हरियाणा के प्रभारी और सह प्रभारी भी शामिल हैं. बीजेपी ने सतीश पुनिया को हरियाणा का नया सह प्रभारी बनाया है. वहीं सुरेंद्र सिंह नागर हरियाणा के नए सह प्रभारी होंगे. दोनों नेता लोकसभा चुनाव में हरियाणा के प्रभारी और सह प्रभारी की जिम्मेदारी पहले भी संभाल चुके हैं.
सतीश पूनिया राजस्थान बीजेपी के बड़े नेता हैं. वो 2018 से 2023 तक अंबर विधानसभा क्षेत्र से राजस्थान विधानसभा के सदस्य रहे. पूनिया राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं सुरेंद्र सिंह नागर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. नागर पहले लोकसभा सांसद रह चुके हैं. फिलहाल वो राज्यसभा में बीजेपी के सांंसद हैं.
हरियाणा तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले बीजेपी अपनी तैयारी पुख्ता करने में जुट गई है. इससे पहले जून में लोकसभा चुनाव के ठीक बाद धर्मेंद्र प्रधान को हरियाणा चुनाव का प्रभारी नियुक्ति किया था जबकि बिप्लब कुमार देब को सह प्रभारी नियुक्त किया गया था.
लोकसभा चुनाव में हरियाणा में बीजेपी का प्रदर्शन इस बार अच्छा नहीं रहा है. 2019 में 10 सीटें जीतने वाली बीजेपी को इस बार केवल 5 सीटों से संतोष करना पड़ा. इसे देखते हुए पार्टी हार की कमियों को दूर करके विधानसभा चुनाव में तीसरी बार सरकार बनाने की कवायद में जुटी है. माना जा रहा है कि केंद्रीय स्तर पर ये बदलाव इसी मुहिम का हिस्सा है.