ETV Bharat / state

विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर भाजपा का आरोप, कहा- कांग्रेस और झामुमो के इशारे पर अधिकारी नहीं कर रहे हैं सहयोग! - विकसित भारत संकल्प यात्रा

Bharat Sankalp Yatra. केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. इस संबंध में पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा नेता नीरा यादव ने केंद्र सरकार के इस अभियान की उपेक्षा करने का आरोप झारखंड के सत्तारूढ़ दल पर लगाया है. वहीं नीरा यादव के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.

Vikasit Bharat Sankalp Yatra
BJP Made Allegation On Ruling Party
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 22, 2024, 1:19 PM IST

झारखंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा पर बयान देतीं भाजपा नेत्री नीरा यादव और कांग्रेस प्रवक्ता निरंजन पासवान.

रांची: 15 नवंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है. इसमें देशभर के हर गांव में यात्रा कर लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. इस योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में योजनाओं के लाभार्थी अपने जीवन में आए बदलाव की जानकारी समाज को देते हैं. अब केंद्र सरकार के इस अभियान पर भी राजनीति शुरू हो गई है. राज्य की पूर्व शिक्षामंत्री और भाजपा नेता नीरा यादव ने राज्य सरकार के अधिकारियों और झामुमो-कांग्रेस पर विकसित भारत संकल्प यात्रा की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. नीरा यादव ने विकास के मुद्दे पर राजनीति नहीं करने का आग्रह झामुमो और कांग्रेस के नेताओं से किया है. वहीं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता निरंजन पासवान ने कहा कि पूर्व शिक्षामंत्री आरोप लगाने की जगह केंद्र से राज्य का बकाया दिलवा दें तो राज्य विकास की राह पर तेज गति से आगे बढ़ेगा.

केंद्र की योजनाओं की जानकारी गांव- गांव तक पहुंचाना है लक्ष्यः राज्य की पूर्व शिक्षा मंत्री सह भाजपा नेता नीरा यादव ने कहा कि केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने यह योजना चला रखी है, लेकिन राज्य सरकार और सत्ता में शामिल दल इसमें सहयोग नहीं कर रहे हैं. कोडरमा में कई जगहों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में विकास के काम में राजनीति नहीं होनी चाहिए.

राज्य में चल रही है आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, नीरा यादव राजनीतिक बयान न दें- निरंजनः पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा नेता नीरा यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता निरंजन पासवान ने कहा कि भाजपा के नेता खुद विकसित भारत यात्रा संकल्प यात्रा को लेकर राजनीति कर रहे हैं. जब राज्य में पहले से ही महागठबंधन की सरकार ने आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से जनता के दरवाजे तक जा रही है, तब इस कार्यक्रम की राज्य में जरूरत क्या है. कांग्रेसी नेता ने कहा कि अच्छा होता कि नीरा यादव केंद्र की सरकार से बात कर राज्य का बकाया दिलवा देतीं तो राज्यवासियों की भलाई का काम राज्य की सरकार और अधिक तेजी से करती.

झारखंड में विकसित भारत संकल्प यात्रा पर बयान देतीं भाजपा नेत्री नीरा यादव और कांग्रेस प्रवक्ता निरंजन पासवान.

रांची: 15 नवंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है. इसमें देशभर के हर गांव में यात्रा कर लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. इस योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में योजनाओं के लाभार्थी अपने जीवन में आए बदलाव की जानकारी समाज को देते हैं. अब केंद्र सरकार के इस अभियान पर भी राजनीति शुरू हो गई है. राज्य की पूर्व शिक्षामंत्री और भाजपा नेता नीरा यादव ने राज्य सरकार के अधिकारियों और झामुमो-कांग्रेस पर विकसित भारत संकल्प यात्रा की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है. नीरा यादव ने विकास के मुद्दे पर राजनीति नहीं करने का आग्रह झामुमो और कांग्रेस के नेताओं से किया है. वहीं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता निरंजन पासवान ने कहा कि पूर्व शिक्षामंत्री आरोप लगाने की जगह केंद्र से राज्य का बकाया दिलवा दें तो राज्य विकास की राह पर तेज गति से आगे बढ़ेगा.

केंद्र की योजनाओं की जानकारी गांव- गांव तक पहुंचाना है लक्ष्यः राज्य की पूर्व शिक्षा मंत्री सह भाजपा नेता नीरा यादव ने कहा कि केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने यह योजना चला रखी है, लेकिन राज्य सरकार और सत्ता में शामिल दल इसमें सहयोग नहीं कर रहे हैं. कोडरमा में कई जगहों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में विकास के काम में राजनीति नहीं होनी चाहिए.

राज्य में चल रही है आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, नीरा यादव राजनीतिक बयान न दें- निरंजनः पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा नेता नीरा यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता निरंजन पासवान ने कहा कि भाजपा के नेता खुद विकसित भारत यात्रा संकल्प यात्रा को लेकर राजनीति कर रहे हैं. जब राज्य में पहले से ही महागठबंधन की सरकार ने आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से जनता के दरवाजे तक जा रही है, तब इस कार्यक्रम की राज्य में जरूरत क्या है. कांग्रेसी नेता ने कहा कि अच्छा होता कि नीरा यादव केंद्र की सरकार से बात कर राज्य का बकाया दिलवा देतीं तो राज्यवासियों की भलाई का काम राज्य की सरकार और अधिक तेजी से करती.

ये भी पढ़ें-

झामुमो के सीआरपीएफ वाले बयान पर भाजपा ने किया पलटवार, कहा-राज्य को अराजकता में झोंकना चाहते हैं हेमंत सोरेन!

दुमका में झामुमो की बैठक में शामिल हुए विधायक स्टीफन मरांडी, कहा-केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया तो आंदोलन करेंगे जेएमएम कार्यकर्ता

झारखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की रची गई साजिश, सीएम से ईडी की पूछताछ के दौरान माहौल बिगाड़ना चाहती थी केंद्र: JMM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.