रांची: सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे, चंपई सोरेन के नये मुख्यमंत्री बनने और हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा हिरासत में लिये जाने पर भाजपा विधायक दल के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा है कि इससे झारखंड की जनता को थोड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने हेमंत सोरेन को अहंकारी बताते हुए कहा कि आज अहंकारी व्यक्ति का अहंकार टूट गया है.
अमर बाउरी ने कहा कि भारतीय इतिहास और मानव इतिहास में ऐसे कई उदाहरण हैं, जब रावण का अहंकार नहीं रहा तो हम और आप जैसे इंसानों का क्या होगा. भ्रष्टाचार के कारण यह राज्य, इस राज्य की जनता, इस राज्य के अमर शहीद धरती आबा बिरसा मुंडा, सिदो कान्हो, चांद भैरव और ऐसे न जाने कितने लाखों लोग कलंकित हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस मिट्टी को कलंकित करने वाले को आज इस्तीफा देना पड़ा है. इससे झारखंड के लोगों को थोड़ी राहत मिली है.
चंपई सोरेन को झारखंड का नए मुख्यमंत्री बनने पर अमर बाउरी ने कहा कि जो नाम सामने आया है, पहले उन्हें शपथ लेने दीजिए. राज्यपाल के समक्ष जो दावा किया गया है, वह मुझे अभी समाचार के माध्यम से प्राप्त हुआ है. लेकिन एक बात तो तय है कि इसमें सब एक से बढ़कर एक हैं. उन्होंने महागठबंधन को ठगबंधन बताते हुए कहा कि इस ठगबंधन में बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां शुभान अल्लाह वाली स्थिति है.
अमर बाउरी ने कहा कि चंपई सोरेन के रहते भी भ्रष्टाचार रुक जायेगा, इसकी कल्पना करना बेमानी होगी. लेकिन मजबूरन ही सही आज कानून का शासन और संविधान की ताकत सामने आई है. यह भारत है, पाकिस्तान नहीं, जहां संविधान की ताकत चलती है. आज कानून ने अपनी ताकत दिखा दी है, एक अहंकारी व्यक्ति का अहंकार खत्म हुआ है.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन बनेंगे नए सीएम, गुरुवार को शपथ ग्रहण संभव
यह भी पढ़ें: जानें कौन हैं चंपई सोरेन, जो होंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री
यह भी पढ़ें: ईडी की हिरासत में हेमंत सोरेन, ले गई अपने साथ, जाने क्या है किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के नियम