रायपुर: लोकसभा चुनाव की तारीख के जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे राजनीतिक दलों ने चुनाव के लिए अपनी मुहिम तेज कर दी है. इस बीच रविवार को रायपुर में भाजपा विधि प्रकोष्ठ सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में 200 से अधिक वकीलों ने बीजेपी में प्रवेश किया. इन सभी ने डिप्टी सीएम अरुण साव की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन किया.
200 वकीलों ने किया बीजेपी में प्रवेश: बताया जा रहा है कि लगभग 200 से अधिक वकीलों ने रविवार को रायपुर में आयोजित विधि प्रकोष्ठ सम्मेलन के दौरान पार्टी की सदस्यता ली है. इन नवनियुक्त कार्यकर्ताओं की लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका होगी. चुनाव प्रचार कार्यक्रम से लेकर मतदान तक यह सभी वकील पार्टी के लिए काम करेंगे. साथ ही ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को पार्टी की रीति नीति से अवगत कराएंगे. इससे पार्टी को लोकसभा चुनाव में लाभ मिलेगा.
लोकसभा चुनाव में निभाएंगे अहम भूमिका: दरअसल, अब तक भाजपा में कांग्रेस, बसपा, आम आदमी पार्टी सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं का बड़ी संख्या में प्रवेश की होता रहा है, लेकिन अब काफी संख्या में वकीलों ने भी भाजपा में प्रवेश किया है. इतनी भारी संख्या में वकीलों का भाजपा प्रवेश करना बीजेपी को काफी फायदा पहुंचा सकता है. बता दें कि ये सभी नवनियक्त बीजेपी कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे.
ये रहे सम्मेलन में शामिल: इस सम्मेलन के दौरान भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश उपाध्यक्ष सरला कोसरिया, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव मौजूद थे. इनके अलावा सच्चिदानंद उपासने, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जेपी चंद्रवंशी, बृजेश पांडे, विजय शंकर मिश्रा, मोहन पवार सहित कई कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शामिल हुए.