जांजगीर चांपा/ कोंडागांव: नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के मूंड फुरैया वाले बयान पर प्रदेश भर के बीजेपी नेताओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर प्रदेश में बीजेपी नेताओं ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच जांजगीर चांपा के बीजेपी कार्यालय में बुधवार को बीजेपी के संभागीय प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के बयान की निंदा की. वहीं, कोंडागांव में भी इसका विरोध देखने को मिला.कोंडागांव में भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदेश की जनता सीखाएगी सबक: बीजेपी के संभागीय प्रभारी अनुराग सिंह देव कहा कि, "कांग्रेस हार के डर से बौखला गई गई है. इसलिए देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ ही ये अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं. कभी चाय बेचने वाला कह कर खिल्ली उड़ाने की कोशिश करते हैं. कभी मौत का सौदागर कहते हैं, लेकिन देश की जनता कांग्रेस को लगातार जवाब देते आई है. चरण दास महंत ने जिस भूपेश बघेल के पक्ष में माहौल बनाने के लिए नरेन्द्र मोदी पर टिप्पणी कि उसे भी प्रदेश की जनता सबक सिखाएगी और छत्तीसगढ़ के 11 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल कर इसका जवाब देगी."इसके साथ ही अनुराग सिंह देव ने निर्वाचन आयोग से चरण दास महंत के बयान पर रोक लगाने की मांग की है. इस बीच कई बीजेपी कार्यकर्ता महंत पर एफआईआर दर्ज कराने की बात कह रहे हैं.
बीजेपी ने बोला हल्ला: वहीं, जांजगीर चांपा बीजेपी जिला महामंत्री अमर सुल्तानिया ने कहा कि, " नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ किए गए अनर्गल टिप्पणी की हम निंदा करते हैं. छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता के विपरीत चरण दास महंत ने बयान दिया है, जिससे छत्तीसगढ़ के 70 लाख महतारी, प्रदेश के किसान और युवा आक्रोशित हैं. चरण दास महंत के बयान के विरोध मे बीजेपी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं. ये कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए कमर कस लिए हैं.
कांग्रेस भवन का किया घेराव: वहीं, कोंडागांव में भी भाजपाईयों ने आज अटल सदन से रैली निकालकर महंत के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन का घेराव किया. प्रदर्शन के दौरान कोंडागांव भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष जैनेन्द्र ठाकुर ने कहा कि, "चरणदास महंत ने राजनांदगाव के चुनावी मंच में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डंडा मारने वाली, सर फोड़ देने वाली, दिन-रात परेशान करके चीन भेज देने वाली जो बात कही है. यह निंदनीय है. इसी के विरोध में हम सभी भाजपाई आज कांग्रेस भवन का घेराव करने पहुंचे हैं."
चरणदास महंत ने राजनांदगाव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डंडा मारने वाली बात कही है, जो निंदनीय है. आज कोंडागांव शहर मण्डल, भाजपा युवा मोर्चा, भाजपा महिला मोर्चा द्वारा कांग्रेस भवन का घेराव किया गया है. हम सभी मोदी के परिवार हैं, अगर डंडा मारना ही है तो पहले हमें मारें. -जसकेतू उसेंडी, उपाध्यक्ष, कोंडागांव नगरपालिका
बता दें कि पूरे छत्तीसगढ़ में जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ता चरणदास महंत के बयान का विरोध कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी दावा कर रही है कि महंत के बयान का जनता वोट देकर जवाब देगी.