ETV Bharat / state

भाजपा नेता हत्याकांड के खिलाफ महागठबंधन ने दी चेतावनी, जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर सड़क पर उतरने की बात कही - Suresh Yadav Murder Case

BJP Leader Suresh Yadav Murder: भाजपा नेता सुरेश यादव का हत्या मामला अब राजनीतिक रूप लेता जा रहा है. महागठबंधन के नेताओं ने सर्किट हाउस में बैठक कर हत्याकांड में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ ही स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की मांग की है. साथ ही महागठबंधन नेताओं ने सड़क पर उतरने की चेतावनी भी दी है.

BJP Leader Suresh Yadav Murder Case
भाजपा नेता हत्याकांड के खिलाफ महागठबंधन ने दी चेतावनी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 27, 2024, 10:03 PM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े हुए भाजपा नेता सुरेश यादव हत्या मामला बढ़ता ही जा रहा है. महागठबंधन के नेताओं ने सर्किट हाउस में बुधवार को बैठक के दौरान जल्द गिरफ्तारी की मांग रखी. साथ ही अपराधी पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की मांग की है. इस बैठक में राजद जिलाध्यक्ष व कल्याणपुर विधायक मनोज यादव, पूर्व मंत्री व नरकटिया विधायक डॉ.शमीम अहमद एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष गप्पू राय समेत महागठबंधन के अन्य नेता शामिल रहे.

नीतीश सरकार पर साधा निशाना: वहीं, बैठक के बाद नेताओं ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सुरेश यादव हत्याकांड को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा. साथ ही जल्द कार्रवाई नहीं होने पर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने तक की बात कही.

BJP Leader Suresh Yadav Murder Case
भाजपा नेता हत्याकांड के खिलाफ महागठबंधन ने दी चेतावनी (ETV Bharat)

स्पीडी ट्रायल चलाकर मिले सजा: वहीं, पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक पूर्व मंत्री डॉ. शमीम अहमद ने बताया कि बिहार में अपराधियों का आतंक बढ़ा हुआ है. यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. बिहार में लगता ही नहीं कि सरकार है. यहां अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. महागठबंधन के नेताओं ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि एक सप्ताह के अंदर इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके उपर स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी सजा दिलाई जाए.

सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे: वहीं, राजद जिलाध्यक्ष व विधायक मनोज यादव ने कहा कि कौन इस हत्याकांड के जड़ में है और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं. इन सारे लोगों को एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार करके पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो महागठबंधन सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी. चांदमारी जैसे व्यस्तम चौक पर ऐसे सज्जन व्यक्ति की हत्या हो गई. सभी लोग अचंभित हैं. पुलिस के विफलता के कारण यह हत्या हुई है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि चौक पर पुलिस रहती तो अपराधी पकड़े जाते और कारण का भी पता चल जाता.

हथियार का लाइसेंस देने की मांग: वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गप्पू राय ने कहा कि वर्ष 2012 में आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है. वह अभी तक नहीं पाया. अगर उनके पास हथियार रहता तो शायद उनकी हत्या नहीं हो पाती. इसलिए किसी भी घटना से यह सीख लेनी चाहिए कि कोई भी जनप्रतिनिधि अगर हथियार के लाइसेंस के लिए अप्लाई करता है तो जिला प्रशासन अविलंब उनको हथियार का लाइसेंस दे. जिला में जहां भी सरकारी स्तर पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है उसे चालू करायें.

बाइक सवार ने मारी थी गोली: बता दें कि जिला के नगर थाना क्षेत्र में बाइक अपराधियों ने बुधवार को भाजपा नेता सुरेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक भाजपा नेता जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 23 के निर्वाचित सदस्य और बंजरिया प्रखंड के सिसवा पूर्वी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष व केन मार्केटिंग यूनियन के सचिव थे. गोली लगने के बाद स्थानीय लोग सुरेश यादव को निजी नर्सिंग होम ले गए. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मौके से दो खोखा बरामद: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घटनास्थल से गोली का दो खोखा बरामद किया है. साथ हीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक और एक मोबाइल जब्त किया है. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. सुरेश यादव के शव को लेकर नगर थाना के पास तोड़फोड़ करते हुए सड़क जाम कर दिया था.

"बिहार में लगता ही नहीं कि सरकार है. यहां अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. महागठबंधन के नेताओं ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि एक सप्ताह के अंदर इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके उपर स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी सजा दिलाई जाए." - डॉ. शमीम अहमद. विधायक व पूर्व मंत्री

"पुलिस अगर एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार करके कार्रवाई नहीं करती है तो महागठबंधन सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी." - मनोज यादव, विधायक व राजद जिलाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- मोतिहारी में भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा - Murder in Motihari

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े हुए भाजपा नेता सुरेश यादव हत्या मामला बढ़ता ही जा रहा है. महागठबंधन के नेताओं ने सर्किट हाउस में बुधवार को बैठक के दौरान जल्द गिरफ्तारी की मांग रखी. साथ ही अपराधी पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की मांग की है. इस बैठक में राजद जिलाध्यक्ष व कल्याणपुर विधायक मनोज यादव, पूर्व मंत्री व नरकटिया विधायक डॉ.शमीम अहमद एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष गप्पू राय समेत महागठबंधन के अन्य नेता शामिल रहे.

नीतीश सरकार पर साधा निशाना: वहीं, बैठक के बाद नेताओं ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सुरेश यादव हत्याकांड को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा. साथ ही जल्द कार्रवाई नहीं होने पर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने तक की बात कही.

BJP Leader Suresh Yadav Murder Case
भाजपा नेता हत्याकांड के खिलाफ महागठबंधन ने दी चेतावनी (ETV Bharat)

स्पीडी ट्रायल चलाकर मिले सजा: वहीं, पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक पूर्व मंत्री डॉ. शमीम अहमद ने बताया कि बिहार में अपराधियों का आतंक बढ़ा हुआ है. यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. बिहार में लगता ही नहीं कि सरकार है. यहां अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. महागठबंधन के नेताओं ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि एक सप्ताह के अंदर इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके उपर स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी सजा दिलाई जाए.

सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे: वहीं, राजद जिलाध्यक्ष व विधायक मनोज यादव ने कहा कि कौन इस हत्याकांड के जड़ में है और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं. इन सारे लोगों को एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार करके पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो महागठबंधन सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी. चांदमारी जैसे व्यस्तम चौक पर ऐसे सज्जन व्यक्ति की हत्या हो गई. सभी लोग अचंभित हैं. पुलिस के विफलता के कारण यह हत्या हुई है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि चौक पर पुलिस रहती तो अपराधी पकड़े जाते और कारण का भी पता चल जाता.

हथियार का लाइसेंस देने की मांग: वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गप्पू राय ने कहा कि वर्ष 2012 में आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है. वह अभी तक नहीं पाया. अगर उनके पास हथियार रहता तो शायद उनकी हत्या नहीं हो पाती. इसलिए किसी भी घटना से यह सीख लेनी चाहिए कि कोई भी जनप्रतिनिधि अगर हथियार के लाइसेंस के लिए अप्लाई करता है तो जिला प्रशासन अविलंब उनको हथियार का लाइसेंस दे. जिला में जहां भी सरकारी स्तर पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है उसे चालू करायें.

बाइक सवार ने मारी थी गोली: बता दें कि जिला के नगर थाना क्षेत्र में बाइक अपराधियों ने बुधवार को भाजपा नेता सुरेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक भाजपा नेता जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 23 के निर्वाचित सदस्य और बंजरिया प्रखंड के सिसवा पूर्वी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष व केन मार्केटिंग यूनियन के सचिव थे. गोली लगने के बाद स्थानीय लोग सुरेश यादव को निजी नर्सिंग होम ले गए. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मौके से दो खोखा बरामद: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घटनास्थल से गोली का दो खोखा बरामद किया है. साथ हीं पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक और एक मोबाइल जब्त किया है. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. सुरेश यादव के शव को लेकर नगर थाना के पास तोड़फोड़ करते हुए सड़क जाम कर दिया था.

"बिहार में लगता ही नहीं कि सरकार है. यहां अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. महागठबंधन के नेताओं ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि एक सप्ताह के अंदर इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके उपर स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी सजा दिलाई जाए." - डॉ. शमीम अहमद. विधायक व पूर्व मंत्री

"पुलिस अगर एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार करके कार्रवाई नहीं करती है तो महागठबंधन सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी." - मनोज यादव, विधायक व राजद जिलाध्यक्ष

इसे भी पढ़े- मोतिहारी में भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा - Murder in Motihari

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.