ETV Bharat / state

सुभाष बराला का नेता प्रतिपक्ष पर निशाना, बोले- 'भूपेंद्र हु्ड्डा ने किया कांग्रेस का बंटाधार, अब सैलजा और किरण चौधरी को बाहर निकालेगा विपक्ष' - Subhash Barala on Bhupinder Hooda - SUBHASH BARALA ON BHUPINDER HOODA

Subhash Barala on Bhupinder Hooda: बीजेपी नेता सुभाष बराला ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हुड्डा ने कांग्रेस का बंटाधार किया है. कांग्रेस की गुटबाजी किसी से छिपी नहीं है और ये कभी खत्म नहीं होगी. अब पार्टी कुमारी सैलजा और किरण चौधरी को निकालने का काम कर रही है.

Subhash Barala on Bhupinder Hooda
Subhash Barala on Bhupinder Hooda
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 17, 2024, 7:50 PM IST

Subhash Barala on Bhupinder Hooda

फतेहाबाद: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी जंग जारी है. ऐसे में नेताओं की जुबानी जंग भी तेज हो गई है. राज्यसभा सांसद व बीजेपी नेता सुभाष बराला ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस का बंटाधार कर दिया है. इसलिए बार-बार गुटबाजी को रोकने के लिए पत्र लिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुटबाजी में बंटी है. उन्होंने कहा कि अशोक तंवर ने सच्चाई से काम करने का प्रयास किया. लेकिन उन्हें फिर भी कांग्रेस छोड़नी पड़ी.

'हुड्डा ने कांग्रेस का किया बंटाधार': इस दौरान बराला ने कहा कि कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया द्वारा कांग्रेसियों को मिलजुलकर काम करने के निर्देश जारी किए गए हैं, उसको लेकर भी पत्र लिखा गया है. इस पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने बयान जारी किया है. कांग्रेस आज कई टुकड़ों में बंट गई है. बाबरिया किस-किस को चिट्ठी लिखेंगे. राहुल गांधी और सोनिया गांधी को कहना चाहते हैं कि उनकी पार्टी कई टुकड़ों में बंट चुकी है. हुड्डा ने कोई कसर छोड़ी नहीं है.

'किरण चौधरी और कुमारी सैलजा को निकालेगी कांग्रेस': वहीं, सुभाष बराला ने कहा कि कांग्रेस अब किरण चौधरी और कुमारी सैलजा का कांटा निकालने काम कर रही है. कांग्रेस में गुटबाजी कभी भी खत्म नहीं हो सकती. बराला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कई बड़े नेता जनसभाएं करेंगे और सिरसा में 20 मई को यूपी के मुख्यमंत्री योगा आदित्यनाश भी चुनावी प्रचार करने पहुंच रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अशोक तंवर भी बड़ी जीत हासिल करेंगे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 20 मई को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली, इन 3 लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए मांगेंगे वोट - Yogi Adityanath Rally in Haryana

ये भी पढ़ें:एक क्लिक में जानें हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों का हाल, 25 मई को होना है मतदान - Lok Sabha Election 2024

Subhash Barala on Bhupinder Hooda

फतेहाबाद: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी जंग जारी है. ऐसे में नेताओं की जुबानी जंग भी तेज हो गई है. राज्यसभा सांसद व बीजेपी नेता सुभाष बराला ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस का बंटाधार कर दिया है. इसलिए बार-बार गुटबाजी को रोकने के लिए पत्र लिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुटबाजी में बंटी है. उन्होंने कहा कि अशोक तंवर ने सच्चाई से काम करने का प्रयास किया. लेकिन उन्हें फिर भी कांग्रेस छोड़नी पड़ी.

'हुड्डा ने कांग्रेस का किया बंटाधार': इस दौरान बराला ने कहा कि कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया द्वारा कांग्रेसियों को मिलजुलकर काम करने के निर्देश जारी किए गए हैं, उसको लेकर भी पत्र लिखा गया है. इस पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने बयान जारी किया है. कांग्रेस आज कई टुकड़ों में बंट गई है. बाबरिया किस-किस को चिट्ठी लिखेंगे. राहुल गांधी और सोनिया गांधी को कहना चाहते हैं कि उनकी पार्टी कई टुकड़ों में बंट चुकी है. हुड्डा ने कोई कसर छोड़ी नहीं है.

'किरण चौधरी और कुमारी सैलजा को निकालेगी कांग्रेस': वहीं, सुभाष बराला ने कहा कि कांग्रेस अब किरण चौधरी और कुमारी सैलजा का कांटा निकालने काम कर रही है. कांग्रेस में गुटबाजी कभी भी खत्म नहीं हो सकती. बराला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कई बड़े नेता जनसभाएं करेंगे और सिरसा में 20 मई को यूपी के मुख्यमंत्री योगा आदित्यनाश भी चुनावी प्रचार करने पहुंच रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अशोक तंवर भी बड़ी जीत हासिल करेंगे.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 20 मई को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली, इन 3 लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए मांगेंगे वोट - Yogi Adityanath Rally in Haryana

ये भी पढ़ें:एक क्लिक में जानें हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों का हाल, 25 मई को होना है मतदान - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.