अलीगढ़: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) की अधिसूचना जारी होने की खुशी में मंगलवार को जयगंज मंडल भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तस्वीर पर अपने खून से तिलक कर खुशी का इजहार किया. साथ ही उन्होंने मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि ये कानून मुस्लिम भाइयों को नागरिकता देने वाला कानून पास हुआ है, नागरिकता लेने के लिए नहीं. रूबी आसिफ खान है पिछले वर्ष अपने घर में गणेश की प्रतिमा और दुर्गे मां की प्रतिमा स्थापित करने के बाद सुर्खियों में आ गई थीं. इसके बाद कुछ मौलानाओं ने उनके खिलाफ फतवे भी जारी कर दिए थे.
CAA पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के ऐसे अल्पसंख्यकों को जिन्होंने भारत में शरण ले रखी है, उनको भारत की नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो गया. इस कानून में किसी की नागरिकता छिनने का प्रावधान नहीं है, चाहे वह किसी भी धर्म का हो. भाजपा नेता रूबी आसिफ खान का कहना है कि देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू होने की खुशी में उन्होंने मंगलवार को अपने खून से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ का तिलक कर पूजन किया. उन्होंने कहा कि इस कानून से मुसलमान भाई बिल्कुल भी न डरें, न घबराए इस कानून को लेकर और गलत अफवाह पर बिल्कुल ध्यान न दें.
विपक्षी पार्टियों बहुत ऐसी हैं, जो मुसलमान को भड़काने का काम करेंगी, लेकिन उनके बरगलाने में बिल्कुल भी न आएं. सभी मुस्लिम भाइयों से यही अपील है कि यह नागरिकता देने के लिए कानून पास हुआ है, नागरिकता लेने के लिए नहीं. बिल्कुल निश्चिंत रहे. सभी मिलजुल कर इसी तरह खुश रहकर त्योहार मनाए. आज पहला रमजान शुरू हुआ है. इसके बाद होली का त्यौहार है. इसके बाद ईद है. मिलजुल कर सभी त्योहार मनाए. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो कानून पास किया है. उसका भरपूर समर्थन करें. ऐसी खुशी में उन्होंने अपने खून से तिलक किया है.