मसूरी: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान से पहले तमाम राजनीति पार्टियों के प्रत्याशी और नेता चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं. इसी क्रम में सोमवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक मसूरी पहुंचे. यहां उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस और इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) गठबंधन पर भी जमकर निशना साधा.
निशंक ने कहा कि विपक्षी चाहे कितना भी एक हो जाएं, लेकिन उससे कुछ होने वाला नहीं है. इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए निशंक ने कहा कि विपक्षी दलों की हालत भानुमति के कुनबे जैसे ही, कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा भानुमति ने कुनबा जोड़ा जैसी हो गई है. लेकिन भानुमति का कुनबा ज्यादा दिनों तक ठहरता नहीं है. कुनबा बनने से पहले ही बिखर जाता है और यही हाल विपक्ष का है. विपक्ष सीबीआई या ईडी से क्यों डर रहा है? अगर वह पाक साफ हैं तो वह जांच एजेंसियों का सामना करें.
हरिद्वार लोकसभा सीट को लेकर निशंक ने कहा कि वहां पर किसी भी प्रकार को कोई मुकाबला नहीं है. हरिद्वार में बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत भारी मतों से जीतने जा रहे हैं. निशंक ने बताया कि जब वो साल 2014 में पहली बार हरिद्वार से सांसद का चुनाव लड़े, तो करीब एक लाख 80 हजार वोटों से जीते थे. वहीं दूसरी बार साल 2019 में जीत का ये अंतर तीन लाख के करीब पहुंच गया था. इस बार उन्हें उम्मीद है कि बीजेपी हरिद्वार में 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीतेगी. निशंक ने कहा हरिद्वार ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें बीजेपी भारी मतों से जीतेगी और नरेंद्र मोदी के 400 पार के नारे साथ वो ही तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.
वहीं निशंक ने विपक्ष को लेकर जो टिप्पणी की है, उस पर कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि देश की प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किये थे, तब सभी भारतियों ने अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया था, लेकिन उस वक्त ये लोग अपने को भारतीय कहलाने में शर्मिंदगी महसूस कर रहे थे.
गरिमा का कहना है कि रमेश पोखरियाल निशंक को तो वैसे भी बीजेपी ने हरिद्वार लोकसभा सीट से टिकट न देकर दरकिनार कर दिया है. इसलिए निशंक सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए जगह-जगह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.
गरिमा का कहना है कि केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद रहने के बावजूद निशंक से आज जनता उनका रिपोर्ट कार्ड मांग रही है कि उत्तराखंड के लिए उन्होंने क्या किया.
पढ़ें--
- मंगलवार को रुद्रपुर में है पीएम मोदी की पहली चुनावी रैली, घर से ट्रैफिक डायवर्जन का ये रोड मैप देखकर निकलें