बक्सर: राजद सांसद सुधाकर सिंह ने भाजपा के निवर्तमान लोकसभा प्रत्याशी सह भाजपा के प्रदेश सचिव मिथिलेश तिवारी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि एक स्कूल के अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने 50 लाख की गबन की थी. अब बक्सर में 12 करोड़ का जमीन खरीद लिया है. भाजपा नेता मिथिलेश तिवारी ने सुधाकर सिंह पर जोरदार प्रहार करते हुए राजद सांसद को झूठा बताते हुए उन्हें लीगल नोटिस भेजकर माफी नहीं तो कोर्ट में देना होगा जवाब.
सुधाकर सिंह को लीगल नोटिस: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मिथिलेश तिवारी ने कहा कि राजद सांसद सुधाकर सिंह बार-बार कहते है कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हमने कृषि मंत्री की कुर्सी को लात मार दी. पूरा बिहार जानता है कि नीतीश कुमार ने मंत्रीमंडल से इस्तीफा देने के लिए बाध्य कर दिया. क्योंकि सभी लोग जानते थे कि, किसानों से जुड़ा यह अति महत्वपूर्ण विभाग है और 450 लाख के चावल का इन्होंने गबन किया है.
"सुधाकर सिंह ने 450 लाख की चावल का गबन किया. वह दूसरे को चोर कह रहा है. कोई भी व्यक्ति यह साबित कर दे कि बक्सर में एक रुपये का भी जमीन हमने खरीदी है तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा." - मिथिलेश तिवारी, प्रदेश सचिव, बीजेपी
राजनीति से संन्यास ले लूंगा: भाजपा नेता मिथिलेश तिवारी ने सुधाकर सिंह का चुनावी हलफनामा सार्वजनिक कर बताया कि जिसने 450 लाख की चावल का गबन किया. वह दूसरे को चोर कह रहा है. कोई भी व्यक्ति यह साबित कर दे कि बक्सर में एक रुपये का भी जमीन हमने खरीदी है तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा.
मकान बेचकर बक्सर में बनाऊंगा आशियाना: वहीं उन्होंने कहा कि सेवा निर्वित होने के बाद मेरे पिता जी ने पटना में एक घर बनाया था. जब मैं चुनाव लड़ने आया तो बाहरी कहकर मुद्दा बनाया गया. अब पटना के घर को बेचकर बक्सर में एक अपना आशियाना बनाऊंगा और मैं स्थानीय हो जाऊंगा और अब वह बाहरी हो जाएंगे. 2029 के चुनाव से पहले बक्सर का विकास बनारस के तर्ज पर करके ही सांस लूंगा.
ये भी पढ़ें