पटनाः कांग्रेस नेता राहुल गांधी के राजा-महाराजाओं को लेकर दिए गये बयान पर राजपूत नेताओं के साथ-साथ बीजेपी भी हमलावर है. राहुल के बयान पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राहुल को भारत का इतिहास ही नहीं पता है उन्हें तो इटली का इतिहास पता है, ब्रिटेने का इतिहास पता है.
'राहुल से ज्यादा उम्मीद करना बेमानी': मंगल पांडेय ने कहा कि "राहुल गांधी से इससे ज्यादा उम्मीद करना बेमानी है. क्योंकि उन्हें अपने देश हि्दुस्तान के इतिहास के बारे में कुछ भी पता नहीं है और न ही वो हिंदुस्तान के इतिहास को जानने और समझने की कोशिस करते हैं."
तेजस्वी पर भी बरसे मंगल पांडेयः बीजेपी नेता ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के पीएम पर दिए गये बयान को लेकर भी पलटवार किया और कहा कि "पीएम नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि तेजस्वी यादव डिप्रेशन में आ गए हैं. 2014 और 2019 में भी लालू प्रसाद यादव कहते रहे की बीजेपी नही आयेगी लेकिन जब मोदी जी की जीत हुई तो लालू ने पत्रकारों के लिए भी अपना दरवाजा बंद कर दिया था.'
राहुल का बयान बन गया बड़ा मुद्दाः बता दें कि एक चुनावी सभा के दौरान राजा-महाराजाओं के पुराने दौर की कहानियां सुनाकर राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधा था. राहुल ने कहा था कि " भारत में पहले राजा-महाराजाओं का राज रहा. वो जो भी चाहते थे कर देते थे.किसी की जमीन चाहते थे तो हड़प लेते थे. कांग्रेस पार्टी और हमारे कार्यकर्ताओं ने देश की जनता के साथ मिलकर आजादी प्राप्त की लोकतंत्र लेकर आए और संविधान दिलवाया."