हिसार: भाजता नेता पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने अपनी राज्य सभा की सीट ने के लिए दिल्ली में डेरा डाल लिया है. राज्य सभा सदस्य बनाने के लिए अपनी कोशिशें तेज कर दी है. हरियाणा में कृष्ण लाल पंवार के विधायक बनने के बाद राज्य सभा की सीट खाली हो गई है. इसको पाने के लिए कुलदीप बिश्नोई ने भाजपा के नेताओं से मिलना शुरू कर दिया है. हाल ही में कुलदीप के बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर में भाजपा की सीट से हार हुई थी. कांग्रेस से पूर्व आईएएस अधिकारी चंद्र प्रकाश ने भव्य को हरा दिया था. यहा 56 साल पुराना चौ. भजन लाल का गढ़ कांग्रेस ने तोड़ा है.
कुलदीप बिश्नोई पूर्व सीएम चौधरी स्व. भजनलाल के छोटे बेटे हैं. वे काग्रेस में बाद हजका पार्टी बनाई थी. बाद में काग्रेस में चले गए थे. इसके बाद भाजपा में शामिल हो गए थे. कुलदीप सांसद रह चुके हैं. कुलदीप बिश्नोई आदमपुर से विधायक रह चुके हैं. कुलदीप माता जसमी देवी, कुलदीप पत्नी रेणुका बिश्नोई व कुलदीप के बेटे भव्य बिश्नोई आदमपुर से विधायक रह चुके हैं.
कुलदीप ने राजस्थान चुनावों में किया काम: पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई राजस्थान चुनावों में राजस्थान के कुछ जिलो में प्रचार प्रसार करके राजस्थान में कुछ स्थानों पर विधायक बनाने का काम किया था. बाद में राजस्थान में भाजपा ने सरकार बनाई थी. कुलदीप को आस थी कि राजस्थान में राज्य सभा सीट से सांसद बनाया जा सकता है. परंतु ऐसा नही हुआ. हरियाणा के लोकसभा चुनावो में कुलदीप बिश्नोई ने हिसार लोकसभा के भाजपा की से टिकट मांग रहे थे. परंतु रणजीत चौटाला को टिकट दी गई वे हार गए थे. भव्य बिश्नोई उपचुनाव में विधायक बने थे. उस समय भव्य को मंत्री मंडल में कोई स्थान नहीं मिला था. चार पांच महीने पहले दीपेंद्र हुड्डा की राज्य सभा सीट खाली हुई थी. कुलदीप बिश्नोई ने सीट के लिए हाथ पांव मारे थे. लेकिन इस सीट पर किरण चौधरी को राज्य सभा सदस्य बना दिया गया. भाजपा सरकार में कुलदीप अब राज्य सभा में लेने की आस बची है.
नए सिरे से लाबिंग शुरू: कुलदीप ने नए सिरे से लाबिंग शुरू कर दी है. कुलदीप की मुश्किलें इसलिए बढ़ती जा रही है क्योंकि बीजेपी में शामिल होने के बाद कुलदीप को कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली है. हलके में कमजोर हो रही पकड़ को लेकर चौ. भजनलाल परिवार की चिंताएं बढ़ रही है. इसलिए कुलदीप अपने बेटे को एडज़ेस्ट कराने की कोशिश कर रहे हैं. अब दिल्ली में कुलदीप ने भाजपा नेताओं के साथ अपनी मुलाकातों का सिलसिला तेज कर दिया है. हाल ही में कुलदीप ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है. इस दौरान उनका पूरा परिवार साथ था. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर चौ. भजनलाल के साथ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी तस्वीर साझा की है.
ये भी पढ़ें: चुनाव बाद पहली बार आमने-सामने हुए हुड्डा और कुमारी शैलजा, एक-दूसरे को किया अनदेखा
ये भी पढ़ें: कौन हैं नायब सिंह सैनी जो फिर से संभालने वाले हैं हरियाणा की कमान ? 16 अक्टूबर को लगेगी मुहर