मेरठ: संगठन सरकार से बड़ा है. यह विषय कई दिनों से छाया हुआ है. मेरठ के गंगानगर में भाजपा नेता के द्वारा पुलिस पर रौब दिखाना और उसके बाद पुलिस के द्वारा उसके विरुद्ध कार्रवाई करने पर महकमें के वरिष्ठ अधिकारियो को अब इस मामले में भाजपा नेताओं के आक्रोश और दवाब का असर दिखाई दे रहा है.
यही वजह है, कि अभद्रता मामले में जहां एक दिन पहले वहां के सब इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा को पुलिस लाइन में भेज दिया गया. अब 24 घंटे के अंदर ही गंगानगर थानाध्यक्ष पर भी गाज गिरी है. थाना प्रभारी कुलदीप सिंह को थाने से हटा दिया गया है.
बता दें, कि सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला तो अगले दिन से ही छुट्टी पर हैं. सीओ नवीना ने तब पूरे घटनाक्रम के बाद कहा भी था, कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है. भाजपा नेता नेमू पंडित ने अभद्रता की और सरकारी कार्य में बाधा डाली है, हालांकि इस पूरे प्रकरण में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हुए हैं.
गौरतलब है, कि चार दिन पूर्व गंगानगर में एक घटनाक्रम हुआ था. जिसके बाद एक बीजेपी नेता ने वहां पुलिस को दबंगई दिखाई थी. जिसके बाद कैंट विधायक ने भी उस वक्त कॉल की थी. लेकिन, पुलिस ने तब यह कहा था, कि वह अपना काम कर रहे हैं. भाजपा नेता पर तब वहां अभद्रता करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसे आरोप लगे थे. हालांकी, भाजपा नेता ने किसी तरह की अभद्रता करने से इनकार किया था.
ये था पूरा मामला: बीते शनिवार की रात गंगानगर थाना पुलिस नाले के पास ईनर रिंग रोड पर चेंकिग कर रही थी. तभी रात 11 बजे बाइक सवार भाजयुमो नेता अभय पांडे को सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने रोक लिया था. बाइक के नंबर मिटे हुए थे, उस पर 6 हजार का चालान कर दिया था. इस बीच अभय पांडे ने भाजयुमो के मंत्री नेमू पंडित को वहां बुला लिया था. बीजेपी के नेता नेमू ने चालान का विरोध किया था. सीओ सदर देहात ने नेतागिरी ना करने की बात कही थी. इस बीच नेमू पंडित ने कैंट विधायक अमित अग्रवाल से बात की थी. पुलिस पर आरोप है, कि सीओ ने यह कहा था, कि जब तक विधायक यहां पहुंचेंगे तू हवालात में होगा. उसके बाद करीब एक घंटे तक उसे गाड़ी में बैठाकर रखा गया था. भाजपा नेता ने और भी आरोप लगाए थे. बाद में बीजेपी के महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कुछ कार्यकर्ता एसएसपी से मिले थे. जिसके बाद गुरुवार को इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को भी गंगा नगर थाने से हटा दिया गया. फिलहाल, इस पूरे मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है, कि पूरे प्रकरण की जांच जारी है.
यह भी पढ़े-लखनऊ में पुलिस और बीजेपी नेता की झड़प; 10 सिपाहियों पर पीटने का आरोप, ये थी वजह - Lucknow News