लखीमपुर खीरी: फूलबेहड़ इलाके के प्रतिष्ठित डॉक्टर और भाजपा नेता डॉ. अरुण कुमार शुक्ला ने खुदकुशी कर ली. घटना गुरुवार सुबह उनके गांव तेंदुआ की है. घटना के वक्त घर में डॉक्टर शुक्ला और उनकी पत्नी ही थीं. आनन-फानन में आसपास के लोग डॉक्टर शुक्ला को लेकर अस्पताल पहुंचे पर तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही. अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
फूलबेहड़ इलाके के तेंदुआ गांव के रहने वाले डॉक्टर अरुण शुक्ला (45) प्रतिष्ठित डॉक्टर हैं, जो श्रीनगर में अपने प्राइवेट क्लिनिक में मरीज देखते थे. गुरुवार सुबह उनके बच्चे तैयार होकर स्कूल चले गए. घर पर भाजपा नेता डॉक्टर अरुण और उनकी पत्नी ही थीं. अचानक उनके घर से तेज आवाज आई तो आसपास के लोग पहुंचे. देखा तो डॉक्टर शुक्ला जमीन पर लहूलुहान पड़े हैं. इसके बाद लोग उन्हें लेकर मोतीपुर स्थित जिला अस्पताल पहुंचे. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टर ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसे लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. एक पहलू घरेलू विवाद का भी बताया जा रहा है. श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अच्छे चिकित्सकों में डॉक्टर अरुण शुक्ला की गिनती होती थी. दूसरी तरफ सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और छानबीन की. इस मामले में परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है. फिलहाल यही बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने खुदकुशी की है.