ETV Bharat / state

'कांग्रेस ने गर्त में धकेला, PM मोदी ने देश को सिरमौर बनाया' केंद्र सरकार के श्वेत पत्र पर बोले अरुण चतुर्वेदी - White Paper on Indian Economy

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर देश की अर्थव्यवस्था को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार और भाजपा सरकार की तुलना की. चतुर्वेदी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पर केंद्र सरकार ने श्वेत पत्र जारी किया. श्वेत पत्र ये बताता है कि कांग्रेस ने गर्त में धकेला, जबकि मोदी ने देश को सिरमौर बनाया.

BJP Leader Arun Chaturvedi
BJP Leader Arun Chaturvedi
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 10, 2024, 8:14 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 9:54 PM IST

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी.

जयपुर. देश की अर्थव्यवस्था पर केंद्र सरकार ने श्वेत पत्र जारी किया. इस श्वेत पत्र में देश की पिछले सालों की अर्थव्यवस्था के आंकड़े पेश किए. केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के बाद प्रदेश भाजपा के नेता इसके जरिए कांग्रेस को घेरने में जुट गए हैं. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस ने गर्त में धकेला, जबकि मोदी ने देश को सिरमौर बनाया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है. पीएम मोदी के आर्थिक प्रबंधन और आर्थिक दूरदर्शिता के साथ देश आगे बढ़ रहा है.

आजाद भारत के इतिहास में पहली बार श्वेत पत्र : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र जारी किया है. श्वेत पत्र में वर्ष 2004 से 2014 और 2014 से लेकर 2024 के कालखंड की आर्थिक तुलना की गई है. वर्ष 2014 में केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद देश में संसाधनों का उपयोग राष्ट्रहित में होने लगा. वहीं, विकसित भारत 2047 का संकल्प लेकर उस दिशा में अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्रयास जारी है.

पढ़ें. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- मदरसों को आम विद्यालय की तरह संचालित करने की प्लानिंग, पूरे देश में लागू हो यूसीसी बिल

अर्थव्यवस्था सालों साल पीछे चली गई थी : चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस पेट्रोल को लेकर सवाल करती है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि कांग्रेस के कुशासन के कारण पेट्रोल की कीमतों में दोगुनी वृद्धि हुई. इसकी वजह से आम जनता को महंगाई का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि 2004 में जो पेट्रोल 36 रुपए 81 पैसे में मिलता था, वह 2014 में 72 रुपयेए 26 पैसे में मिलने लगा. कांग्रेस के यूपीए कार्यकाल में तेल के दामों में वृद्धि 96 प्रतिशत से ज्यादा थी, जबकि पीएम मोदी के नेतृत्व में 30 प्रतिशत से भी कम रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुप्रबंधन से देश की अर्थव्यवस्था सालों साल पीछे चली गई थी, जिसे केंद्र सरकार अब आगे बढ़ा रही है.

पढ़ें. पेपर लीक मामले पर बोले सीएम भजनलाल- आवश्यकता होगी तो CBI से भी जांच करवाएंगे

बड़े घोटाले हुए : अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में संस्थागत भ्रष्टाचार बढ़ा. इसमें कोयला घोटाला, टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला, काॅमनवेल्थ घोटाला जैसे बड़े घोटाले हुए और अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई. 2014 के बाद आधारभूत ढांचे में बदलाव हुआ. आज देश आर्थिक प्रबंधन और आर्थिक दूरदर्शिता के साथ आगे बढ़ रहा है. देश ने वह समय भी देखा है, जब कांग्रेस की सरकार थी और उसी पार्टी के एक नेता अपने बिलों को संसद में सार्वजनिक रूप से फाड़ दिया करते थे. आज अंत्योदय और राष्ट्र प्रथम की भावना से देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के क्षेत्र में काम हो रहे हैं.

भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा : उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय देश में बैंको का ऋण घाटा बढ़ता गया. 2014 में जब से भाजपा सरकार केंद्र में आई स्टार्टअप, मुद्रा योजना जैसे कदम उठाए गए. देश में 2014 से पहले युवाओं और किसानों में निराशा का भाव था. मोदी सरकार आने के बाद देश विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है. आईएमएफ ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2027 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी.

जयपुर. देश की अर्थव्यवस्था पर केंद्र सरकार ने श्वेत पत्र जारी किया. इस श्वेत पत्र में देश की पिछले सालों की अर्थव्यवस्था के आंकड़े पेश किए. केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के बाद प्रदेश भाजपा के नेता इसके जरिए कांग्रेस को घेरने में जुट गए हैं. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस ने गर्त में धकेला, जबकि मोदी ने देश को सिरमौर बनाया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है. पीएम मोदी के आर्थिक प्रबंधन और आर्थिक दूरदर्शिता के साथ देश आगे बढ़ रहा है.

आजाद भारत के इतिहास में पहली बार श्वेत पत्र : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र जारी किया है. श्वेत पत्र में वर्ष 2004 से 2014 और 2014 से लेकर 2024 के कालखंड की आर्थिक तुलना की गई है. वर्ष 2014 में केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद देश में संसाधनों का उपयोग राष्ट्रहित में होने लगा. वहीं, विकसित भारत 2047 का संकल्प लेकर उस दिशा में अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्रयास जारी है.

पढ़ें. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- मदरसों को आम विद्यालय की तरह संचालित करने की प्लानिंग, पूरे देश में लागू हो यूसीसी बिल

अर्थव्यवस्था सालों साल पीछे चली गई थी : चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस पेट्रोल को लेकर सवाल करती है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि कांग्रेस के कुशासन के कारण पेट्रोल की कीमतों में दोगुनी वृद्धि हुई. इसकी वजह से आम जनता को महंगाई का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि 2004 में जो पेट्रोल 36 रुपए 81 पैसे में मिलता था, वह 2014 में 72 रुपयेए 26 पैसे में मिलने लगा. कांग्रेस के यूपीए कार्यकाल में तेल के दामों में वृद्धि 96 प्रतिशत से ज्यादा थी, जबकि पीएम मोदी के नेतृत्व में 30 प्रतिशत से भी कम रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुप्रबंधन से देश की अर्थव्यवस्था सालों साल पीछे चली गई थी, जिसे केंद्र सरकार अब आगे बढ़ा रही है.

पढ़ें. पेपर लीक मामले पर बोले सीएम भजनलाल- आवश्यकता होगी तो CBI से भी जांच करवाएंगे

बड़े घोटाले हुए : अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में संस्थागत भ्रष्टाचार बढ़ा. इसमें कोयला घोटाला, टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला, काॅमनवेल्थ घोटाला जैसे बड़े घोटाले हुए और अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई. 2014 के बाद आधारभूत ढांचे में बदलाव हुआ. आज देश आर्थिक प्रबंधन और आर्थिक दूरदर्शिता के साथ आगे बढ़ रहा है. देश ने वह समय भी देखा है, जब कांग्रेस की सरकार थी और उसी पार्टी के एक नेता अपने बिलों को संसद में सार्वजनिक रूप से फाड़ दिया करते थे. आज अंत्योदय और राष्ट्र प्रथम की भावना से देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा के क्षेत्र में काम हो रहे हैं.

भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा : उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय देश में बैंको का ऋण घाटा बढ़ता गया. 2014 में जब से भाजपा सरकार केंद्र में आई स्टार्टअप, मुद्रा योजना जैसे कदम उठाए गए. देश में 2014 से पहले युवाओं और किसानों में निराशा का भाव था. मोदी सरकार आने के बाद देश विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है. आईएमएफ ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा कि 2027 तक भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

Last Updated : Feb 10, 2024, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.