डूंगरपुर: भाजपा के सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक अरुण चतुर्वेदी डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने सदस्यता अभियान की समीक्षा की. जिले में लक्ष्य की तुलना में बहुत कम सदस्य बने हैं, लेकिन चतुर्वेदी ने इसकी सराहना करते हुए कार्यकर्ताओं से आगे तन्मयता से जुटने का आग्रह किया.
इस मौके पर भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर पूरे देश में अच्छा माहौल है. किसान, जवान, युवा, महिलाएं सभी भाजपा से जुड़ रहे हैं. राजस्थान में अब तक लाखों लोग भाजपा की सदस्यता ले चुके हैं, हालांकि बीच में लोकसभा चुनाव और फिर हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव की वजह से सदस्यता अभियान में धीमी गति से चला है, लेकिन भाजपा का हर कार्यकर्ता इसे पूरा करने में जुटा है.
पढ़ें: जोधपुर में भाजपा के सदस्यता अभियान की हुई समीक्षा
जिले में अभियान की धीमी गति: डूंगरपुर में सदस्यता अभियान में धीमी गति को लेकर कहा कि जिले में 2 लाख का टारगेट है, जिसमें से 70 हजार सदस्य बना लिए हैं. ऑनलाइन के बाद अब ऑफ लाइन सदस्यता को लेकर भी काम चल रहा है. टीएसपी क्षेत्र में जनजाति विकास को लेकर भी भाजपा ने कई काम किए है. उन्होंने कहा कि देश और राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद सभी वर्गों के विकास को लेकर काम हुआ है. चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव होने वाले है. भाजपा के पास पाने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन खोने के लिए कुछ भी नहीं है. पार्टी उपचुनाव की सभी सीटें जीतेगी.
हरियाणा में जनता ने झूठ की दुकान को नकारा: भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की झूठ की दुकान को जनता ने नकार दिया है. हरियाणा में कांग्रेस ने कभी पहलवान के विषय को लेकर, कभी किसान तो कभी जवान के विषय को लेकर माहौल बनाने का प्रयास किया, लेकिन जनता ने उनके झूठ को नकार दिया है. कांग्रेस के नेताओं से लेकर सारे एक्जिट पोल गलत साबित हुए और लोगों ने भाजपा की सरकार को चुना.