ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर में दुष्कर्म के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार - BJP leader accused of rape - BJP LEADER ACCUSED OF RAPE

अंबेडकरनगर में कटका थाना इलाके की पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी (BJP leader accused of rape) भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, दो दिन पहले एक महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है.

अंबेडकरनगर में दुष्कर्म के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार
अंबेडकरनगर में दुष्कर्म के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 9:25 AM IST



अम्बेडकरनगर : जिले में एक अध्यापिका ने भाजपा नेता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी खुद को भाजपा का मंडल उपाध्यक्ष और विधानसभा का सोशल मीडिया का सह संयोजक बताता है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. मामला करीब छह माह पुराना बताया जा रहा है.



पुलिस के मुताबिक, मामला जिले के कटका थाना क्षेत्र का है. एक महिला ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में यह आरोप लगाया था कि वह एक निजी स्कूल में संविदा पर अध्यापिका है. आरोपी भी उसी स्कूल में संविदा पर अध्यापक है. आरोप है कि बीती 20 जनवरी को दोपहर में आरोपी स्कूल के काम के बहाने उसे एक गांव में ले गया. वहां एक घर के अंदर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी. वारदात के तकरीबन छह माह बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है.


महिला का आरोप है कि आरोपी भाजपा से जुड़ा है. आरोपी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक अकाउंट को जब खंगाला गया तो उसने अपने उस पर भाजपा का मंडल उपाध्यक्ष और जलालपुर विधानसभा का सोशल मीडिया सह संयोजक लिखा है. आरोपी ने भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी व एक मंत्री के साथ फोटो भी पोस्ट किया है. इस मामले को जानने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया. वहीं, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी वाल्मीकि उपाध्याय ने बताया कि जिले में बहुत पदाधिकारी हैं. इसलिए सबके बारे में जानकारी नहीं रहती है. हो सकता है ये चुनाव के समय किसी पद पर रहा हो.



कटका थाना प्रभारी यादवेंद्र सोनकर ने बताया कि अभी दो दिन पहले तहरीर मिली थी. मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में होमगार्ड पर किशोरी से दुष्कर्म का आरोप, पकड़े जाने पर लोगों ने जमकर पीटा - Home guard accused of raping

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गया युवक, दुष्कर्म का आरोप - Young man raped a minor



अम्बेडकरनगर : जिले में एक अध्यापिका ने भाजपा नेता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी खुद को भाजपा का मंडल उपाध्यक्ष और विधानसभा का सोशल मीडिया का सह संयोजक बताता है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. मामला करीब छह माह पुराना बताया जा रहा है.



पुलिस के मुताबिक, मामला जिले के कटका थाना क्षेत्र का है. एक महिला ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में यह आरोप लगाया था कि वह एक निजी स्कूल में संविदा पर अध्यापिका है. आरोपी भी उसी स्कूल में संविदा पर अध्यापक है. आरोप है कि बीती 20 जनवरी को दोपहर में आरोपी स्कूल के काम के बहाने उसे एक गांव में ले गया. वहां एक घर के अंदर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी. वारदात के तकरीबन छह माह बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है.


महिला का आरोप है कि आरोपी भाजपा से जुड़ा है. आरोपी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक अकाउंट को जब खंगाला गया तो उसने अपने उस पर भाजपा का मंडल उपाध्यक्ष और जलालपुर विधानसभा का सोशल मीडिया सह संयोजक लिखा है. आरोपी ने भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी व एक मंत्री के साथ फोटो भी पोस्ट किया है. इस मामले को जानने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया. वहीं, भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी वाल्मीकि उपाध्याय ने बताया कि जिले में बहुत पदाधिकारी हैं. इसलिए सबके बारे में जानकारी नहीं रहती है. हो सकता है ये चुनाव के समय किसी पद पर रहा हो.



कटका थाना प्रभारी यादवेंद्र सोनकर ने बताया कि अभी दो दिन पहले तहरीर मिली थी. मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में होमगार्ड पर किशोरी से दुष्कर्म का आरोप, पकड़े जाने पर लोगों ने जमकर पीटा - Home guard accused of raping

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर में नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गया युवक, दुष्कर्म का आरोप - Young man raped a minor

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.