ETV Bharat / state

अमित शाह का राहुल गांधी पर निशाना, बोले- नाच न आवे आंगन टेढ़ा, 4 जून को EVM पर फोड़ेंगे हार का ठीकरा - Maharajganj Amit Shah Sabha

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महराजगंज में राहुल गांधी पर जमकर शब्द बाण चलाए. साथ ही मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. कहा कि पांच चरण में मोदी 310 पार कर चुके हैं. राहुल बाबा 40 और अखिलेश तो 4 भी नहीं पार कर पाएंगे.

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 4:54 PM IST

Updated : May 29, 2024, 9:14 PM IST

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

महराजगंज: भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महराजगंज में राहुल गांधी पर जमकर शब्द बाण चलाए. साथ ही मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. कहा कि पांच चरण में मोदी 310 पार कर चुके हैं. राहुल बाबा 40 और अखिलेश तो 4 भी नहीं पार कर पाएंगे. कहा- राहुल बाबा, जब नाच न आवे तो आंगन को टेढ़ा नहीं कहना चाइए.

महाराजगंज लोकसभा के प्रत्याशी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के लिए बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. सबसे पहले सोनाडी देवी मंदिर, लेहड़ा माता, गुरु गोरखनाथ मंदिर, कटहरा शिव मंदिर को प्रणाम कर अपनी बात की शुरुआत की. कहा कि पांच चरण में मोदी जी 310 पार हों चुके हैं. पूछा- बताओ अयोध्या में मंदिर बनना चाहिए था या नहीं? कहा, यही समाजवादी पार्टी है, जिसने कारसेवकों पर गोली चलाई थी, सरयू का पानी लाला हो गया था. एक तरह गोली चलाने वाले हैं और दूसरी ओर मंदिर बनाने वाले मोदी. यह गठानंधन वाले झूठ बोलने वाले हैं. सहारा का घोटाला अखिलेश की सरकार में हुआ और मोदी जी ने 3.50 करोड़ लोगों को रिफंड दिलाया. सभी का वापस कराया जाएगा.

कहा-यह राहुल बाबा हमें डराते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है. हम पाकिस्तान के एटम बम से नहीं डरते हैं और मैं कहता हूं की पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है. हम उसे लेकर रहेंगे. कहा, आज चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि है. उनको भारत रत्न देने का कार्य पीएम मोदी ने किया है. किसानों का सम्मान किया, यहां की चार चीनी मिलों को पूर्व की सरकारों में बेच दिया. कहा- पंकज बाबू को आप सांसद बना दो उन चीनी मिलों को हम चालू कराने का कार्य करेंगे.

कहा कि गन्ना चीनी में तब्दील हो उसका काम मोदी करेंगे. गन्ना किसानों का बकाया भुगतान मोदी ने कराया. इन्होने महराजगंज में विकास की इबारत लिखी है. आप पंकज जी को सांसद बनाइए इनको बड़ा आदमी बनाने का कार्य भाजपा करेगी. ऐसा सांसद ढूंढोगे तो नहीं मिलेगा.

सोनभद्र में सपा पर निशाना, बोले-सपा ने आदिवासियों का हक छीना

सोनभद्र के चोपन में गृह मंत्री अमित शाह ने रॉबर्ट्सगंज से अपना दल/एनडीए प्रत्याशी रिंकी कोल और दुद्धी उप चुनाव में विधायक प्रत्याशी श्रवण गौड़ के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. कहा कि सपा-कांग्रेस का ये गठबंधन परिवारवादियों का जमावड़ा है. गठबंधन के सभी नेता अपने बेटे-भतीजों को मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. कहा कि आपका भला वो ही कर सकता है, जिसका परिवार 130 करोड़ का भारत है. मोदी जी ने वन रैंक वन पेंशन दी. देश से आतंकवाद को समाप्त किया.

कहा कि जब मनमोहन सरकार थी तो आए दिन आलिया मालिया जमालिया बम धमाके करते रहते थे, लेकिन जब मोदी सरकार में जब पुलवामा तथा उड़ी में हमला हुआ तो दस दिन के भीतर ही एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान में आतंकवादियों का सफाई करने का काम किया.

यह भी पढ़ें :पूर्वांचल की राजनीति में होने वाला है कुछ बड़ा, नारद राय के बाद धनंजय सिंह की पत्नी ने अमित शाह से की मुलाकात - UP Lok Sabha Election 2024

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

महराजगंज: भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महराजगंज में राहुल गांधी पर जमकर शब्द बाण चलाए. साथ ही मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. कहा कि पांच चरण में मोदी 310 पार कर चुके हैं. राहुल बाबा 40 और अखिलेश तो 4 भी नहीं पार कर पाएंगे. कहा- राहुल बाबा, जब नाच न आवे तो आंगन को टेढ़ा नहीं कहना चाइए.

महाराजगंज लोकसभा के प्रत्याशी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के लिए बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. सबसे पहले सोनाडी देवी मंदिर, लेहड़ा माता, गुरु गोरखनाथ मंदिर, कटहरा शिव मंदिर को प्रणाम कर अपनी बात की शुरुआत की. कहा कि पांच चरण में मोदी जी 310 पार हों चुके हैं. पूछा- बताओ अयोध्या में मंदिर बनना चाहिए था या नहीं? कहा, यही समाजवादी पार्टी है, जिसने कारसेवकों पर गोली चलाई थी, सरयू का पानी लाला हो गया था. एक तरह गोली चलाने वाले हैं और दूसरी ओर मंदिर बनाने वाले मोदी. यह गठानंधन वाले झूठ बोलने वाले हैं. सहारा का घोटाला अखिलेश की सरकार में हुआ और मोदी जी ने 3.50 करोड़ लोगों को रिफंड दिलाया. सभी का वापस कराया जाएगा.

कहा-यह राहुल बाबा हमें डराते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है. हम पाकिस्तान के एटम बम से नहीं डरते हैं और मैं कहता हूं की पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है. हम उसे लेकर रहेंगे. कहा, आज चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि है. उनको भारत रत्न देने का कार्य पीएम मोदी ने किया है. किसानों का सम्मान किया, यहां की चार चीनी मिलों को पूर्व की सरकारों में बेच दिया. कहा- पंकज बाबू को आप सांसद बना दो उन चीनी मिलों को हम चालू कराने का कार्य करेंगे.

कहा कि गन्ना चीनी में तब्दील हो उसका काम मोदी करेंगे. गन्ना किसानों का बकाया भुगतान मोदी ने कराया. इन्होने महराजगंज में विकास की इबारत लिखी है. आप पंकज जी को सांसद बनाइए इनको बड़ा आदमी बनाने का कार्य भाजपा करेगी. ऐसा सांसद ढूंढोगे तो नहीं मिलेगा.

सोनभद्र में सपा पर निशाना, बोले-सपा ने आदिवासियों का हक छीना

सोनभद्र के चोपन में गृह मंत्री अमित शाह ने रॉबर्ट्सगंज से अपना दल/एनडीए प्रत्याशी रिंकी कोल और दुद्धी उप चुनाव में विधायक प्रत्याशी श्रवण गौड़ के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. कहा कि सपा-कांग्रेस का ये गठबंधन परिवारवादियों का जमावड़ा है. गठबंधन के सभी नेता अपने बेटे-भतीजों को मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं. कहा कि आपका भला वो ही कर सकता है, जिसका परिवार 130 करोड़ का भारत है. मोदी जी ने वन रैंक वन पेंशन दी. देश से आतंकवाद को समाप्त किया.

कहा कि जब मनमोहन सरकार थी तो आए दिन आलिया मालिया जमालिया बम धमाके करते रहते थे, लेकिन जब मोदी सरकार में जब पुलवामा तथा उड़ी में हमला हुआ तो दस दिन के भीतर ही एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान में आतंकवादियों का सफाई करने का काम किया.

यह भी पढ़ें :पूर्वांचल की राजनीति में होने वाला है कुछ बड़ा, नारद राय के बाद धनंजय सिंह की पत्नी ने अमित शाह से की मुलाकात - UP Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 29, 2024, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.