पटना: बिहार के पटना में बीजेपी नेता की हत्या कर दी गयी. बाइक सवार अपराधियों ने अजय शाह को गोली मारकर मौत के घात उतार दिया. घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुर की बतायी जा रही है. घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है. बीजेपी नेता की हत्या से इलाके में हड़कंप मचा है.
मंगलवार रात 10 बजे की घटनाः घटना मंगलवार की रात 10 बजे की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि नेता का घर के पास ही मिल्क पार्लर है. घटना के दौरान वे मिल्क पार्लर में ही बैठे हुए थे. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आए और गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ले रहे हैं.
दिनांक 13.08.24 को #आलमगंज थानान्तर्गत बजरंगपुरी में बाईक सवार 02 अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर देने की सूचना प्राप्त हुई।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) August 13, 2024
इस संबंध में @EastSP_Patna द्वारा दी गई बाइट pic.twitter.com/3hlvsEkMNa
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिसः पटना सिटी एसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पटना सिटी एएसपी पहुंचे हैं. आसपास मौजूद सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि दो अज्ञात अपराधी बाइक से आए थे और गोली मारी है.
FSL की टीम कर रही जांचः पटना पूर्वी एसपी भरत सोनी बताया कि घटना की जांच के लिए FSL टीम बुलायी गयी है. घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि परिजनों से भी घटना की जानकारी ली जा रही है. हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दिनांक 13.08.24 को #आलमगंज थानान्तर्गत बजरंगपुरी में बाईक सवार 02 अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर देने की सूचना प्राप्त हुई।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) August 13, 2024
.
इस संबंध में @SdpoPatnaCity द्वारा दी गई बाइट pic.twitter.com/7BBo0soZjX
आरोपी की पहचान में जुटी पुलिसः पटना सिटी एसडीपीओ शरत आरएस ने बताया घटना रात 10 बजे की बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर दो अज्ञात बदमाश सवार थे. दुकान के सामने ही बाइक लगाकर गोली फायर कर दी है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः लाल रंग का सूटकेस खुला तो उड़ गए पुलिस वालों के भी होश, 50 लाख कैश के साथ शख्स गिरफ्तार - Patna Junction