ETV Bharat / state

बीजेपी ने AAP विधायकों के खिलाफ जारी की 'चार्जशीट', सिसोदिया को ‘भगोड़ा विधायक’ बताया - BJP ELECTION STRATEGY IN DELHI

-विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की 10 विधानसभाओं की चार्जशीट जारी की. -भाजपा ने जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर का किया दावा

दिल्ली की 10 विधानसभाओं की चार्जशीट जारी
दिल्ली की 10 विधानसभाओं की चार्जशीट जारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 10, 2024, 10:23 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा आरोप पत्र समिति के संयोजक विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को दिल्ली की 10 विधानसभाओं की चार्जशीट जारी की. जिन विधानसभाओं की चार्जशीट जारी की गई है उनमें मादीपुर, बुराड़ी, मॉडल टाउन, मुंडका, कालकाजी, गोकुलपुर, मालवीय नगर, आरके पुरम, नरेला और मोती नगर विधानसभा शामिल हैं. इस मौके पर विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के कुशासन के खिलाफ चार्जशीट की नई टैगलाइन ‘दिल्ली सरकार हुई कंगाल, आप विधायक मालामाल, शीश महल में केजरीवाल’ को भी जारी किया.

विजेंद्र गुप्ता ने चार्जशीट जारी करते हुए बताया कि भाजपा की ओर से दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में पार्टी द्वारा विशेष सर्वे किया गया, क्षेत्रीय लोगों से बातचीत की गई, क्षेत्र की समस्याओं का अध्ययन किया गया. सभी 70 विधानसभाओं की चार्जशीट बनाई जा रही है, जिन्हें बारी-बारी से जनता के सामने जारी किया जाएगा. तैयार की गई 70 विधानसभाओं की चार्जशीटों में से 10 विधानसभाओं की चार्जशीट आज जारी की गई है.

विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि आप जनता के सवालों का सामना नहीं कर पा रही है. भ्रष्टाचार के आरोपों में चारों ओर से घिर चुकी ‘आम आदमी पार्टी’ के नेता घबरा चुके हैं. बौखलाहट के चलते अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए उनकी टिकट काटकर दूसरे नेताओं को टिकट दे रहे हैं. गुप्ता ने कहा कि 62 सीटों वाली आम आदमी पार्टी ने अब तक 31 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. गुप्ता ने आरोप लगाया कि मौजूदा विधायकों ने अपने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया, क्षेत्र की जनता से भागते रहे, इसलिए पार्टी की नजर में ये सभी नाकारा साबित हो चुके हैं.

दिल्ली की 10 विधानसभाओं की चार्जशीट जारी (ETV BHARAT)

बीजेपी ने सिसोदिया को ‘भगोड़ा विधायक’ बताया:

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के बाकी विधायकों की बात तो छोड़िए, बल्कि आप की ‘झूठी शिक्षा क्रांति’ के तथाकथित जनक और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तक को अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए सीट तक बदलनी पड़ गई. सिसोदिया को ‘भगोड़ा विधायक’ की संज्ञा देते हुए गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र पटपड़गंज में कोई काम नहीं किया. जनता के सवालों से बचने के लिए उन्होंने जंगपुरा से चुनाव लड़ने का फैसला किया.

गुप्ता ने कहा कि यदि सिसोदिया ने सच में कुछ काम किया होता तो आज यह नौबत नहीं आती. उन्होंने कहा कि आप पार्टी अपने जिस नेता को ‘शिक्षा क्रांति का जनक’ कहती रही, उन्हीं के राज में दिल्ली के स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षा में 3 लाख बच्चों को फेल कर दिया गया, 29 प्रतिभा विद्यालय बंद कर दिए गए और स्कूलों की संख्या घटा दी गई.

गुप्ता ने सिसोदिया पर तंज कसते हुए कहा कि शिक्षा पर ध्यान देने की बजाय सिसोदिया ने ‘शराब नीति’ को क्रियान्वित करने की तरफ अपना ध्यान लगाया और करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया. उन्होंने बताया कि प्रदेश भाजपा की ओर से तैयार की गई इन चार्जशीट को हर विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ और प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाया जाएगा, ताकि वह ‘आप’ विधायकों की असफलता और कारगुजारियों से वाकिफ हो सकें.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा आरोप पत्र समिति के संयोजक विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को दिल्ली की 10 विधानसभाओं की चार्जशीट जारी की. जिन विधानसभाओं की चार्जशीट जारी की गई है उनमें मादीपुर, बुराड़ी, मॉडल टाउन, मुंडका, कालकाजी, गोकुलपुर, मालवीय नगर, आरके पुरम, नरेला और मोती नगर विधानसभा शामिल हैं. इस मौके पर विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के कुशासन के खिलाफ चार्जशीट की नई टैगलाइन ‘दिल्ली सरकार हुई कंगाल, आप विधायक मालामाल, शीश महल में केजरीवाल’ को भी जारी किया.

विजेंद्र गुप्ता ने चार्जशीट जारी करते हुए बताया कि भाजपा की ओर से दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में पार्टी द्वारा विशेष सर्वे किया गया, क्षेत्रीय लोगों से बातचीत की गई, क्षेत्र की समस्याओं का अध्ययन किया गया. सभी 70 विधानसभाओं की चार्जशीट बनाई जा रही है, जिन्हें बारी-बारी से जनता के सामने जारी किया जाएगा. तैयार की गई 70 विधानसभाओं की चार्जशीटों में से 10 विधानसभाओं की चार्जशीट आज जारी की गई है.

विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि आप जनता के सवालों का सामना नहीं कर पा रही है. भ्रष्टाचार के आरोपों में चारों ओर से घिर चुकी ‘आम आदमी पार्टी’ के नेता घबरा चुके हैं. बौखलाहट के चलते अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए उनकी टिकट काटकर दूसरे नेताओं को टिकट दे रहे हैं. गुप्ता ने कहा कि 62 सीटों वाली आम आदमी पार्टी ने अब तक 31 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. गुप्ता ने आरोप लगाया कि मौजूदा विधायकों ने अपने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया, क्षेत्र की जनता से भागते रहे, इसलिए पार्टी की नजर में ये सभी नाकारा साबित हो चुके हैं.

दिल्ली की 10 विधानसभाओं की चार्जशीट जारी (ETV BHARAT)

बीजेपी ने सिसोदिया को ‘भगोड़ा विधायक’ बताया:

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के बाकी विधायकों की बात तो छोड़िए, बल्कि आप की ‘झूठी शिक्षा क्रांति’ के तथाकथित जनक और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तक को अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए सीट तक बदलनी पड़ गई. सिसोदिया को ‘भगोड़ा विधायक’ की संज्ञा देते हुए गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र पटपड़गंज में कोई काम नहीं किया. जनता के सवालों से बचने के लिए उन्होंने जंगपुरा से चुनाव लड़ने का फैसला किया.

गुप्ता ने कहा कि यदि सिसोदिया ने सच में कुछ काम किया होता तो आज यह नौबत नहीं आती. उन्होंने कहा कि आप पार्टी अपने जिस नेता को ‘शिक्षा क्रांति का जनक’ कहती रही, उन्हीं के राज में दिल्ली के स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षा में 3 लाख बच्चों को फेल कर दिया गया, 29 प्रतिभा विद्यालय बंद कर दिए गए और स्कूलों की संख्या घटा दी गई.

गुप्ता ने सिसोदिया पर तंज कसते हुए कहा कि शिक्षा पर ध्यान देने की बजाय सिसोदिया ने ‘शराब नीति’ को क्रियान्वित करने की तरफ अपना ध्यान लगाया और करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया. उन्होंने बताया कि प्रदेश भाजपा की ओर से तैयार की गई इन चार्जशीट को हर विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ और प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाया जाएगा, ताकि वह ‘आप’ विधायकों की असफलता और कारगुजारियों से वाकिफ हो सकें.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.