ETV Bharat / state

बीजेपी के प्रदर्शन पर संजय सिंह का जोरदार पलटवार, कहा- बीजेपी की गुंडागर्दी से नहीं आएगा दिल्ली में पानी - Sanjay Singh on Water Crisis - SANJAY SINGH ON WATER CRISIS

Sanjay Singh on Water Crisis: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि दिल्ली में पानी का संकट बीजेपी का प्रायोजित है. उन्होंने आरोप लगाया है कि दिल्ली में पानी का संकट कैसे बढ़े इसके लिए बीजेपी काम कर रही है.

बीजेपी के मटका फोड़ प्रदर्शन पर संजय सिंह का जोरदार पलटवार,
बीजेपी के मटका फोड़ प्रदर्शन पर संजय सिंह का जोरदार पलटवार, (sSOURCE: ANI)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 17, 2024, 2:23 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी में पानी पर जमकर राजनीति हो रही है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के तमाम सांसद और नेता सड़कों पर मटका फोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी का कहना है कि ये पानी का संकट बीजेपी का बनाया हुआ है. 'दिल्ली में पानी का संकट भाजपा, एलजी और हरिणाया द्वारा प्रायोजित है यदि हरियाणा से हमें दिल्ली के हिस्से का पूरा पानी मिले तो पानी की समस्या को कम किया जा सकता है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार पार्टी कार्यालय में ये बातें कहीं.

उन्होंने बताया कि कल बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. तोड़फोड़ की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. डर के कारण कर्मचारी नहीं आ रहे हैं. इसके बारे में प्रधानमंत्री या गृह मंत्री कोई कुछ नहीं बोलेगा. भाजपा के लोग दिल्ली में पानी का संकट बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं, जिससे वह राजनीति कर सकें.

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में पानी का संकट बना रहे इसके लिए बीजेपी पूरी कोशिश कर रही है. दिल्ली में हरियाणा से पानी आता है. निश्चित मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है, हरियाणा सरकार से अनुरोध करने के बावजूद भी पानी नहीं दिया जा रहा.

संजय सिंह ने कहा कि हम हरिणाया नहीं दिल्ली के हिस्से का पानी मांग रहे हैं. एलजी भी चाहते हैं कि दिल्ली में किसी तरह से पानी का संकट बना रहे. इसी बीच में बीजेपी की ओर से हल्ला, हंगामा, गुंडागर्दी ऑफिस में तोड़फोड़, पानी की सप्लाई रोकना, पानी की पाइप तोड़ने का काम किया जा रहा है. जबकि ऐसे संकट के समय में समस्या का समाधान कराने के लिए बीजेपी के सातों सांसदों को आवाज उठानी चाहिए. हरियाणा सरकार से दिल्ली के हक का पानी मांगना चाहिए. सांसदों को जल शक्ति मंत्री से मुलाकात करनी चाहिए. हमारे विधायक प्रतिनिधि मंडल के साथ जल शक्ति मंत्री से मिलने गए तो मुलाकात नहीं हो पाती है. हमारी बात हरियाणा के मुख्यमंत्री नहीं सुनते, जल शक्ति मंत्री नहीं सुनते सिर्फ पानी का संकट बढ़ाने के लिए.

ऑफिस में तोड़फोड़ की डर से कर्मचारी काम करने को तैयार नही-संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि कल पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में जल बोर्ड के आफिस में हंगामा किया गया. तोड़फोड़ की गई.डर के कारण कर्मचारी काम करने को तैयार नहीं हो रहे हैं. भाजपा के गुंडों के डर से अगर कर्मचारी काम नहीं करेगा तो सप्लाई रुक जाएगी ऐसे में लोगों को पानी कैसे मिलेगा. यदि लड़ाई और राजनीति करनी है तो हमसे करिए. लोग पानी के संकट में आएं तो बीजेपी वाले जश्न मनाएं. संजय सिंह ने ये भी कहा कि गले में पटका हाथ में मटका ये भाजपाइयों का ड्रामा है. हरियाणा भवन के सामने भाजपा के लोग प्रदर्शन क्यों नहीं कर रहे हैं. क्या गुंडागर्दी करने से पानी की समस्या का समाधान हो जाए.

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें, दिल्ली से यूपी और बिहार के लिए चलाई जा रही हैं 13 स्पेशल ट्रेनें, यहां पढ़िए पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश का इंतजार खत्म! एक हफ्ते के अंदर कम होने लगेगी तपिश, मौसम विभाग ने बताई डेट- जानिए, कब बरसेंगे बदरा

नई दिल्लीः राजधानी में पानी पर जमकर राजनीति हो रही है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के तमाम सांसद और नेता सड़कों पर मटका फोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी का कहना है कि ये पानी का संकट बीजेपी का बनाया हुआ है. 'दिल्ली में पानी का संकट भाजपा, एलजी और हरिणाया द्वारा प्रायोजित है यदि हरियाणा से हमें दिल्ली के हिस्से का पूरा पानी मिले तो पानी की समस्या को कम किया जा सकता है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार पार्टी कार्यालय में ये बातें कहीं.

उन्होंने बताया कि कल बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. तोड़फोड़ की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. डर के कारण कर्मचारी नहीं आ रहे हैं. इसके बारे में प्रधानमंत्री या गृह मंत्री कोई कुछ नहीं बोलेगा. भाजपा के लोग दिल्ली में पानी का संकट बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं, जिससे वह राजनीति कर सकें.

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में पानी का संकट बना रहे इसके लिए बीजेपी पूरी कोशिश कर रही है. दिल्ली में हरियाणा से पानी आता है. निश्चित मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है, हरियाणा सरकार से अनुरोध करने के बावजूद भी पानी नहीं दिया जा रहा.

संजय सिंह ने कहा कि हम हरिणाया नहीं दिल्ली के हिस्से का पानी मांग रहे हैं. एलजी भी चाहते हैं कि दिल्ली में किसी तरह से पानी का संकट बना रहे. इसी बीच में बीजेपी की ओर से हल्ला, हंगामा, गुंडागर्दी ऑफिस में तोड़फोड़, पानी की सप्लाई रोकना, पानी की पाइप तोड़ने का काम किया जा रहा है. जबकि ऐसे संकट के समय में समस्या का समाधान कराने के लिए बीजेपी के सातों सांसदों को आवाज उठानी चाहिए. हरियाणा सरकार से दिल्ली के हक का पानी मांगना चाहिए. सांसदों को जल शक्ति मंत्री से मुलाकात करनी चाहिए. हमारे विधायक प्रतिनिधि मंडल के साथ जल शक्ति मंत्री से मिलने गए तो मुलाकात नहीं हो पाती है. हमारी बात हरियाणा के मुख्यमंत्री नहीं सुनते, जल शक्ति मंत्री नहीं सुनते सिर्फ पानी का संकट बढ़ाने के लिए.

ऑफिस में तोड़फोड़ की डर से कर्मचारी काम करने को तैयार नही-संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि कल पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में जल बोर्ड के आफिस में हंगामा किया गया. तोड़फोड़ की गई.डर के कारण कर्मचारी काम करने को तैयार नहीं हो रहे हैं. भाजपा के गुंडों के डर से अगर कर्मचारी काम नहीं करेगा तो सप्लाई रुक जाएगी ऐसे में लोगों को पानी कैसे मिलेगा. यदि लड़ाई और राजनीति करनी है तो हमसे करिए. लोग पानी के संकट में आएं तो बीजेपी वाले जश्न मनाएं. संजय सिंह ने ये भी कहा कि गले में पटका हाथ में मटका ये भाजपाइयों का ड्रामा है. हरियाणा भवन के सामने भाजपा के लोग प्रदर्शन क्यों नहीं कर रहे हैं. क्या गुंडागर्दी करने से पानी की समस्या का समाधान हो जाए.

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें, दिल्ली से यूपी और बिहार के लिए चलाई जा रही हैं 13 स्पेशल ट्रेनें, यहां पढ़िए पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश का इंतजार खत्म! एक हफ्ते के अंदर कम होने लगेगी तपिश, मौसम विभाग ने बताई डेट- जानिए, कब बरसेंगे बदरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.