पटना: तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा पर है और अब महागठबंधन 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में महारैली का आयोजन भी कर रही है. रैली में राहुल गांधी भी आयेंगे और अब इसको लेकर बिहार में सियासत भी खूब हो रही है. लगातार सत्ता पक्ष के नेता इस रैली को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. इसको लेकर आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि उनके नेता तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा पर है और इस दौरान जो भीड़ हो रही है उसको देखकर बीजेपी और जेडीयू के बड़े-बड़े नेता भी घबरा गए हैं.
जन विश्वास यात्रा में उमड़ी भीड़: जन विश्वास यात्रा पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर लाखों की संख्या में लोग हमारे नेता को सुनने के लिए दूर देहात से आ रहे हैं. लगातार जन विश्वास यात्रा चल रही है तो प्रतिदिन जो भीड़ आ रही है, उसको देखने से ऐसा लग रहा है कि वर्तमान में नीतीश कुमार ने जो काम बिहार में किया है, निश्चित तौर पर उससे जनता आक्रोशित है और जनता का आक्रोश तेजस्वी यादव की सभा में दिख रहा है.
"अब महागठबंधन ने रैली करने का भी ऐलान कर दिया है और यही कारण है की महा गठबंधन की इस महारैली को लेकर भी अब भाजपा के नेता कुछ से कुछ बयानबाजी कर रहे हैं. इससे कुछ होने वाला नहीं है जनता जान चुकी है कि उनके लिए कौन क्या कर सकता है. हमारे नेता ने क्या किया है ये भी उन्हे दिख रहा रहा है."-भाई वीरेंद्र, आरजेडी विधायक
केंद्र में बनेगी महागठबंधन की रकार: भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजस्वी यादव अपनी यात्रा के दौरान वर्तमान सरकार का पोल खोल रहे हैं. नीतीश कुमार का पोल खोलने से सत्ता पक्ष के लोग और ज्यादा घबरा गए हैं. लोगों की भीड़ को देखकर ही इन लोगों की हालत खराब हो रही है. अब लोग समझ गए हैं की जनता अब इनका साथ नहीं दे सकती है निश्चित तौर पर बिहार में जनता महागठबंधन के नेताओं के साथ है और पूरे देश में भी यही हालात बन रहे हैं. उन्होंने दावे के साथ कहा कि बिहार में सभी लोकसभा सीट पर इस बार महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत होगी और केंद्र में भी महागठबंधन की रकार बनेगी.